नीट का फॉर्म कब भरा जाएगा 2025 में? जाने अंतिम तिथि

नीट का फॉर्म कब भरा जाएगा 2025 में?

राष्ट्रीय परीक्षा पात्रता के द्वारा प्रतिवर्ष नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा का आयोजन करती है। जिसकी मदद से मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्रों को सरकारी कॉलेज में प्रवेश मिलता है। NEET 2025 परीक्षा MBBS, BDS, BVSc, AH, AYUSH और BSc नर्सिंग जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। NEET 2025 के परीक्षा के पैटर्न पंजीकरण तिथि व अन्य कार्यक्रम जानकारी के लिए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े।

Neet 2025 registration Direct linkClick Here
NTA NEET Click Here

नीट का फॉर्म कब भरा जाएगा 2025 में ? 

नीट का फॉर्म कब भरा जाएगा? नीट परीक्षा के फॉर्म की तिथि जानने से पहले NTA और NMC द्वारा Neet 2025 परीक्षा में होने वाले बदलाव को जानते हैं। साथी आप अपने मोबाइल फोन लैपटॉप कंप्यूटर पर नीट का फॉर्म 2025 में कैसे खुद से आवेदन करें इसकी भी जानकारी नीचे दी गई है।

Neet 2025 registration link out @neet.nta.nic.in

घटनाक्रम

संभावित तिथियाँ

NEET UG 2025 पंजीकरण की शुरुआत

दूसरे सप्ताह फ़रवरी 2025

NEET आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 2025

अंतिम फ़रवरी 2025

आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि

फ़रवरी मार्च  2025

NEET 2025 सुधार विंडो तिथि

मार्च 2025

NEET 2025 आवेदन सुधार प्रक्रिया

मार्च 2025

आवंटित परीक्षा शहर का विवरण

अप्रैल 2025

नीट 2025 एडमिट कार्ड

अप्रैल 2025

नीट 2025 परीक्षा तिथि

4 मई 2025

NEET 2025 परिणाम घोषणा

जून 2025

NEET 2025 काउंसलिंग प्रारंभ

जुलाई 2025

नीट 2025 परीक्षा में महत्वपूर्ण बदलाव जाने

NTA अपना आधिकारिक वेबसाइट पर नीट परीक्षा 2025 में होने वाले नए बदलाव के सूचना जारी कर चुकी है।

1. Neet 2025 में आवेदन करने वाले छात्र के पास अपार आईडी कार्ड होना आवश्यक है। जिस छात्रों के पास अपार आइडेंटी कार्ड उपलब्ध नहीं है, वो Neet 2025 में आवेदन नहीं कर सकेंगे। अपार आईडी कैसे बनाएं फ्री में अपने मोबाइल फोन से उसके लिए नीचे आर्टिकल को पढ़िये।

Apaar id for neet 2025 OMG NTA Latest Update

2. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी और नेशनल मेडिकल कमिशन इन दोनों के आधिकारिक वेबसाइट पर Neet 2025 परीक्षा का नया पाठ्यक्रम बदलाव करके पीडीएफ रूप में जारी कर दी है। इस पाठ्यक्रम के अंतर्गत नीट परीक्षा 2025 में प्रश्न पूछे जाएंगे। नीट परीक्षा 2025 का पाठ्यक्रम हिंदी और इंग्लिश में जानने के लिए नीचे आर्टिकल को पढ़ें।

NEET syllabus 2025 Biology by  NMCClick HERE
NEET syllabus 2025 Physics by NMCClick HERE
NEET syllabus 2025 Chemistry by NMCClick HERE

3. Neet 2025 परीक्षा में महत्वपूर्ण बदलाव हुआ कोविद-19 के समय प्रश्नों को बढ़ाकर 180 से 200 कर दिए गए। छात्रों को समस्या देखते हुए 20 प्रश्न को वैकल्पिक रूप से दिया गया उसके साथ अतिरिक्त समय भी दिया गया। लेकिन महामारी के खत्म होने के उपरांत नीट परीक्षा 2025 से पुणे पहले की तरह 180 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें रसायन और भौतिक विज्ञान से 45 – 45 प्रश्न होंगे और जीव विज्ञान से कुल 90 प्रश्न जंतु विज्ञान और वनस्पति विज्ञान मिलकर होंगे। सभी प्रश्न बनाने अनिवार्य हैं 180 प्रश्न को बनाने के लिए 180 मिनट यानी 3 घंटे का समय दिया जायेगा।

Neet 2025 new exam pattern Changed? Notice Out

नीट 2025 का फॉर्म कब भरा जाएगा?

सूत्रों और बहुत सारे न्यूज़ चैनल से पता चला है कि नीट परीक्षा 2025 का पंजीकरण फरवरी के दूसरे सप्ताह में किसी भी दिन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण चालू हो जाएगा। ऐसी उम्मीद है 9 फरवरी से 12 फरवरी के बीच राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के आधिकारिक वेबसाइट पर नीट परीक्षा के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा।
बहुत सारे छात्र होते हैं कि खुद से फॉर्म भरने का प्रयास करते हैं, इसके लिए नीचे पढ़े जिसमें आपको कुछ स्टेप्स की मदद से आप नीट परीक्षा 2025 में आवेदन अपने मोबाइल फोन से कर सकेंगे।

हमारे साइट को नोटिफिकेशन ऑन कर ले जैसे ही आधिकारिक सूचना आती है तो हम आपको सबसे पहले सूचित करने का प्रयास करेंगे। हमारे ग्रुप को अभी जॉइन कर ले –

Telegram Join Now
Whatsapp Join Now

नीट 2025 के लिए फॉर्म कैसे भरें?

 

  • सबसे पहले neet.nta.nic.in पर जाए
  • Latest News सेक्शन में Neet 2025 Registeration लिंक पर क्लिक करे
  • आवेदन पोर्टल लोगिन या रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुलेगा।
  • जो उम्मीदवार ऑलरेडी पहले से रजिस्टर कर चुके हैं वह लोगों करेंगे और जो नए हैं वह न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करेगे।
  • लॉगिन करने के बाद आवेदन पत्र में मांगी गई महत्वपूर्ण जानकारी को अपने सरकारी दस्तावेजों से देखकर उसको भरना है।

Neet UG 2025 के पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज ये है

 

  • हाल ही में खींचे गए पासपोर्ट साइज तस्वीर
  • बाएं हाथ के अंगूठे का निशान
  • कक्षा 10वीं व 12वीं का मार्कशीट
  • कक्षा दसवीं और बारहवीं का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
  • अपार id * आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड पैन कार्ड जैसी वैध आईडी कार्ड

सभी दस्तावेजों को पूर्ण रूप से भरने के उपरांत अपना रजिस्ट्रेशन फीस को pay करे।

NEET NCERT PYQ MCQClick NOW
PHYSICSClick NOW
BIOLOGYClick NOW
CHEMISTRYClick NOW
NOTICE PDFClick NOW
NMC SITEClick NOW

नीट 2025 से जुड़ी पूछे गए सवाल जबाब

नीट 2025 में 720 कैसे प्राप्त करें?
नीट परीक्षा 2025 में 720 प्राप्त करना थोड़ा कठिन है लेकिन आप बहुत अधिक मेहनत करते हैं और लगातार अनुशासन के साथ पढ़ाई करते हैं तो आप 720 अंक प्राप्त कर सके। उसके लिए आपको पिछले वर्षों के प्रश्न एनसीआरटी के एक-एक लाइन और शिक्षकों द्वारा पढ़ाए गए सभी नोट्स कंठस्थ होने चाहिए उसके साथ आप मॉक टेस्ट में फूल में फुल मार्क्स लाते हैं तो आप जरूर 720 अंक प्राप्त कर पाओगे।

नीट 2025 में कितने चैप्टर होते हैं?
नीट परीक्षा 2025 में पाठ्यक्रम को बदलकर एक नया पाठ्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है जिसे आपको देखना अनिवार्य है उसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

नीट में कितने चांस मिलते हैं?
नीट परीक्षा देने के लिए आपको कम से कम 17 वर्ष की उम्र होना जरूरी है उसके बाद का आयु सीमा जारी नहीं है तो उसे हिसाब से आप 17 वर्ष के उम्र के बाद जितना चाहो Neet का exam दे सकेंगे।

नीट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए obc?
नीट पेपर 2025 में छात्र जो ओबीसी कैटेगरी के हैं उन सभी को कम से कम 600 से अधिक स्कोर करना होगा।

नीट 2025 की तैयारी कैसे करें?
नीट परीक्षा की तैयारी ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों माध्यम से आप कर सकते हैं। जिस माध्यम में आप कंफर्टेबल हैं उसे माध्यम में बहुत सारे प्लेटफार्म है जो नीट परीक्षा की तैयारी बहुत पहले से करते आ रही है जैसे online मे फिजिक्स वाला, offline में Allen कोटा

नीट का फॉर्म भरने में कितना पैसा लगता है?
जनरल कैटेगरी वालों को 1700 ओबीसी कैटेगरी वालों को 1600 एससी और एसटी समूह वाले को 1000 और जो विदेशी नागरिक है उन लोगों को 9500 आवेदन शुल्क लिया जाता है।

NTA NEET UG 2025 Registration

नीट का फॉर्म कब भरा जाएगा 2025 में,नीट का फॉर्म कब भरा जाएगा 2025 में,नीट का फॉर्म कब भरा जाएगा 2025 में,नीट का फॉर्म कब भरा जाएगा 2025 में,नीट का फॉर्म कब भरा जाएगा 2025 में,नीट का फॉर्म कब भरा जाएगा 2025 में,नीट का फॉर्म कब भरा जाएगा 2025 में,नीट का फॉर्म कब भरा जाएगा 2025 में,नीट का फॉर्म कब भरा जाएगा 2025 में,नीट का फॉर्म कब भरा जाएगा 2025 में,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top