Coordination Compounds MCQ

9 उपसहसंयोजन यौगिक (Coordination Compounds MCQ)

NCERT MCQs

  1. जब 0.1 मोल CoCl3 (NH3)5 को AgNO3 के आधिक्य से उपचारित किया जाता है, तो 0.2 मोल AgCl प्राप्त होते हैं। विलयन की चालकता होगी-

(a) 1:3 विद्युत् अपघट्य

(b) 1:2 विद्युत् अपघट्य

(c) 1:1 विद्युत् अपघट्य

(d) 3:1 विद्युत् अपघट्य

  1. जब 1 मोल CrCl3-6H₂O को AgNO3 की अधिकता में उपचारित किया जाता है, तो 3 मोल AgCl प्राप्त होते हैं। संकुल का सूत्र है-

(a) [CrCl 3 (H_{2}O) 3 ]3H 2 O

(b) [CrCl 2 (H 2 O) 4 ] Cl * 2H_{2}*O

(c) [CrCl(H 2 O) 5 ] Cl_{2}H_{2}*O

(d) [Cr (H_{2}*O) 6 ]Cl 3

  1. [Pt (N*H_{3}) 2 Cl 2 ] का सही IUPAC नाम है-

(a) डाइऐम्मीनडाइक्लोराइडोप्लैटिनम (II)

(b) डाइऐम्मीनडाइक्लोराइडोप्लैटिनम (IV)

(c) डाइऐम्मीनडाइक्लोराइडोप्लैटिनम (0)

(d) डाइक्लोराइडोडाइऐम्मीनप्लैटिनम (IV)

  1. कीलेशन के कारण उपसहसंयोजन यौगिकों का स्थायीकरण कीलेट प्रभाव कहलाता है। निम्न में से कौन-सी सर्वाधिक स्थायी संकुल स्पीशीज है?

(a) [Fe (CO) 5 ]

(b) [Fe (CN) 6 ]^ 3-

(c) [Fe (C_{2}*O_{4}) 3 ]^ 3-

(d) [Fe (H_{2}*O) 6 ]^ 3+

  1. उस संकुल आयन को चिन्हित करें जो ज्यामितीय समावयवता को दर्शाता है।

(a) [Cr (H_{2}*O) 4 Cl 2 ]^ +

(b) [Pt (N*H_{3}) 3 Cl]

(c) [Co (N*H_{3}) 6 ]^ 3+

(d) [Co (CN) 5 (NC)]^ 3-

  1. अष्टफलकीय [CoCl 6 ]^ 4- के लिए CFSE 18000c * m ^ – 1 है। चतुष्फलकीय [CoCl 4 ]^ 2- overline epsilon लिए CFSE होगा-

(a) 18000c * m ^ – 1

(b) 16000c * m ^ – 1

(c) 8000c * m ^ – 1

(d) 20000c * m ^ – 1

  1. उभयदन्तुर (Ambidentate) लिगन्ड की उपस्थिति के कारण, उपसहसंयोजन यौगिक समावयवता दर्शाते हैं। [Pd(C 6 H 5 ) 2 (SCN) 2 ] एवं [Pd(C 6 H 5 ) 2 (NCS) 2 ] किस प्रकार के पैलेडियम संकुल हैं?

(a) आबन्धन समावयवी

(b) उपसहसंयोजन समावयवी

(c) आयनीकरण समावयवी

(d) ज्यामितीय समावयवी

  1. यौगिक [ Co(SO_{4}) (NH 3 ) 5 ]Br एवं [ Co(SO_{4}) (NH 3 ) 5 ]Cl प्रदर्शित करते हैं-

(a) आबन्धन (Linkage) समावयवता

(b) आयनीकरण (Ionisation) समावयवता

(c) उपसहसंयोजन (Coordination) समावयवता

(d) कोई समावयवता नहीं।

  1. कीलेट अभिकर्मक (Agent) एक धातु आयन से दो या दो से अधिक दाता परमाणुओं से जुड़ा होता है। निम्न में से कौन-सा कीलेट अभिकर्मक नहीं है?

(a) थायोसल्फेटो

(b) ऑग्जेलेटो

(c) ग्लाइसिनेटो

(d) एथेन-1,2-डाइऐमीन

  1. निम्न में से कौन-सी स्पीशीज लिगन्ड से अपेक्षित नहीं है?

(a) NO

(b) N H 4 ^ +

(c) NH_{2}CH_{2}CH_{2}N*H_{2}

(d) CO

  1. [Cr (H_{2}O) 6 ]Cl 3 (बैंगनी) तथा [Cr(H 2 O) 5 Cl] Cl_{2}H_{2}O के मध्य किस प्रकार की समावयवता पायी जाती है?

(a) आबन्धन समावयवता

(b) सॉल्वेट समावयवता

(c) आयनीकरण समावयवता

(d) उपसहसंयोजन समावयवता

  1. [Pt(NH 3 ) 2 Cl(N*O_{2}) ] का IUPAC नाम है-

(a) प्लैटिनम डाइऐम्मीनक्लोरोनाइट्राइट

(b) क्लोरानाइट्राइटो-N-ऐम्मीनप्लैटिनम (II)

(c) डाइऐम्मीनक्लोराइडोनाइट्राइटो-N-प्लैटिनम (II)

(d) डाइऐम्मीनक्लोरोनाइट्राइटो-N-प्लैटिनेट (II)

PYQ VVI MCQs

  1. एथिलीन डाइऐमीनटेट्राऐसीटेट (EDTA) आयन है-

(a) एकदंतुर लिगन्ड

(b) दो “N” दाता परमाणुओं के साथ द्विदंतुर लिगन्ड

(c) तीन “N” दाता परमाणुओं के साथ त्रिदंतुर लिगन्ड

(d) चार “O” एवं दो “N” दाता परमाणुओं के साथ षट्दंतुर लिगन्ड

  1. 0.01 मोलर डाइक्लोरोटेट्राएक्वाक्रोमियम (III) क्लोराइड के 100 mL. विलयन में AgNO3 की अधिकतम मात्रा मिलाई गई है। AgCl के अवक्षेपित होने वाले मोलों की संख्या होगी-

(a) 0.001

(b) 0.002

(c) 0.003

(d) 0.01

  1. संकुल [CoCl₂(en)2] द्वारा प्रदर्शित समावयवता का प्रकार है-

(a) आयनन समावयवता

(b) उपसहसंयोजन समावयवता

(c) ज्यामितीय समावयवता

(d) बंधनी समावयवता

  1. [Mn (CN) 6 ]^ 3- vec Q लिए सही कथन बताइए-

(a) यह s * p ^ 3 * d ^ 2 संकरित तथा अष्टफलकीय है।

(b) यह s * p ^ 3 * d ^ 2 संकरित तथा चतुष्फलकीय है।

(c) यह d ^ 2 * s * p ^ 3 संकरित तथा अष्टफलकीय है।

(d) यह dsp² संकरित तथा वर्ग समतलीय है।

  1. निम्न में से किसके उच्च चक्रण संकुलों में यान-टेलर प्रभाव दृश्य नहीं है?

(a) d ^ 4

(b) d ^ 9

(c) d ^ 7

(d) d ^ 8

  1. निम्नलिखित में से किसकी C आबंध लम्बाई अधिकतम हैं? (मुक्त C – O आबंध लम्बाई CO में 1.128 Å है।)

(a) [Fe (CO) 4 ]^ 2-

(b) [Mn (CO) 6 ]^ +

(c) Ni (CO) 4

(d) [Co (CO) 4 ]^ –

  1. संकुलों CoCl3.6NH3, CoCl3.5NH3, CoCl3.4NH3 को आधिक्य में AgNO3 के साथ क्रिया करवाने पर स्टॉइकियोमेट्री AgCl बनने का सही क्रम क्रमशः है-

(a) 1 AgCl, 3AgCl, 2AgCl

(b) 3AgCl, 1AgCl, 2AgCl

(c) 3AgCl, 2AgCl, 1AgCl

(d) 2AgCl, 3AgCl, 1AgCl

  1. निम्नलिखित कॉम्पलेक्स आयनों में से कौन-सा प्रतिचुम्बकीय प्रकृति का है?

(a) [NiCl 4 ]^ 2-

(b). [Ni (CN) 4 ]^ 2-

(c) [CuCl 4 ]^ 2-

(d) [Co*F_{6}] ^ 3-

  1. [Co (N*H_{3}) 4 Cl 2 ]^ + संगठन के दो अलग-अलग रंग के संकुलों का अस्तित्त्व निम्न में से किस कारण से होता है?

(a) बन्धनी समावयवता
(b) ज्यामिति समावयवता
(c) उपसहसंयोजी समावयवता
(d) आयनन समावयवता (NEET)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top