10 : हैलोऐल्केन तथा हैलोऐरीन (Haloalkanes and Haloarenes) c12
NCERT MCQ
- टॉलूईन आयरन (III) क्लोराइड की उपस्थिति में हैलोजन के साथ क्रिया करके ऑर्थों एवं पैरा हैलोयौगिक देता है। यह अभिक्रिया है-
(a) इलेक्ट्रॉनस्नेही विलोपन अभिक्रिया
(b) इलेक्ट्रॉनस्नेही प्रतिस्थापन अभिक्रिया
(c) मुक्त मूलक योगात्मक अभिक्रिया
(d) नाभिकस्नेही प्रतिस्थापन अभिक्रिया
- निम्न में से कौन-सा विस-डाइहैलाइड का एक उदाहरण है?
(a) डाइक्लोरोमेथेन
(c) एथिलिडीन क्लोराइड
(b) 1,2-डाइक्लोरोईथेन
(d) ऐलिल क्लोराइड
- CH3CH=CHC(Br) (CH3)2 में यौगिक में – Br की स्थिति को किस रूप में वगीकृत किया जा सकता है?
(a) ऐलिल
(b) ऐरिल
(c) विनाइल
(d) द्वितीयक
- क्लोरोबेंजीन को AICI, की उपस्थिति में बेंजीन के साथ क्लोरीन की क्रिया द्वारा बनाया जाता है। निम्न स्पीशीज़ में से कौन-सी इस अभिक्रिया में बेंजीन वलय पर आक्रमण करती है?
(a) Cl
(b) Cl+
(c) AlCl3
(d) [AlCl4]
- एथिलिडीन क्लोराइड एक है।
(a) विस-डाइहैलाइड
(b) जेम-डाइहैलाइड
(d) विनाइलिक हैलाइड
(c) ऐलिलिक हैलाइड
- प्राथमिक ऐल्किल हैलाइड निम्न में से किसे प्राथमिकता से करते हैं?
(a) S_{N} 1 अभिक्रिया
(b) S_{N} 2 अभिक्रिया
(c) अल्फा -विलोपन
(d) रेसिमीकरण
- निम्न में से कौन-सा ऐल्किल हैलाइड अधिक तीव्रता से S_{N} 1 अभिक्रिया करता है?
(a) (CH 3 ) 3 C – F
(b) (CH 3 ) 3 C – Cl
(c) (CH 3 ) 3 C – Br
(d) (CH 3 ) 3 C – I
- डाइएथिलब्रोमोमेथेन के लिए सही IUPAC नाम क्या है?
(a) 1-ब्रोमो-1-1-डाइएथिलमेथेन
(b) 3-ब्रोमोपेन्टेन
(c) 1-ब्रोमो-1-एथिलप्रोपेन
(d) 1-ब्रोमोपेन्टेन
- वे अणु जिनकी मिरर इमेज उनके ऊपर गैर-सुपरइम्पोजेबल होती है, काइरल कहलाते हैं। निम्न में से किस अणु की प्रकृति काइरल होती है?
(a) 2-ब्रोमोब्यूटेन
(b) 1-ब्रोमोब्यूटेन
(c) 2-ब्रोमोप्रोपेन
(d) 2-ब्रोमोप्रोपेन-2-ऑल
- जलीय सोडियम हाइड्रॉक्साइड के साथ C_{6}H_{5}CH_{2}Br की अभिक्रिया पालन करती है-
(a) S_{N} 1 क्रियाविधि
(b) S N ^ 2 क्रियाविधि
(c) उपरोक्त दो में से कोई भी अभिक्रिया के ताप पर निर्भर करता है।
(d) सेट्ज़ेफ नियम
- निम्न यौगिकों के क्वथनांकों का सही बढ़ता हुआ क्रम कौन-सा है? 1-आयोडोब्यूटेन, 1-ब्रोमोब्यूटेन, 1-क्लोरोब्यूटेन, ब्यूटेन
(a) ब्यूटेन < 1-क्लोरोब्यूटेन < 1-ब्रोमोब्यूटेन < 1-आयोडोब्यूटेन b) 1-आयोडोब्यूटेन < 1- ब्रोमोब्यूटेन < 1-क्लोरोब्यूटेन < ब्यूटेन
( (c) ब्यूटेन <1-आयोडोब्यूटेन < 1-ब्रोमोब्यूटेन < 1-क्लोरोब्यूटेन
(d) ब्यूटेन < 1-क्लोरोब्यूटेन < 1-आयोडोब्यूटेन < 1-ब्रोमोब्यूटेन
- निम्न यौगिकों के क्वथनांकों का सही बढ़ता हुआ क्रम कौन-सा है? 1-ब्रोमोईथेन, 1-ब्रोमोप्रोपेन, 1- ब्रोमोब्यूटेन, ब्रोमोबेंजीन
(a) ब्रोमोबेंजीन < 1-ब्रोमोब्यूटेन < 1-ब्रोमोप्रोपेन < 1- ब्रोमोईथेन
(b) ब्रोमोबेंजीन < 1-ब्रोमोईथेन < 1-ब्रोमोप्रोपेन < 1-ब्रोमोब्यूटेन (c) 1-ब्रोमोप्रोपेन < 1-ब्रोमोब्यूटेन < 1-ब्रोमोईथेन < ब्रोमोबेंजीन
(d) 1-ब्रोमोईथेन < 1-ब्रोमोप्रोपेन < 1- ब्रोमोब्यूटेन < ब्रोमोबेंजीन
PYQ VVI QUESTION
- 2-ब्रोमोपेन्टेन के विहाइड्रोहैलोजेनीकरण अभिक्रिया का मुख्य उत्पाद पेन्ट-2-ईन है। उक्त उत्पाद का निर्माण आधारित होता है-
(a) हुण्ड नियम पर
(b) हॉफमैन नियम पर
(c) हकल नियम पर
(d) सेटजेफ नियम पर
- ^ 4 C – X बंध की बंध एन्थैल्पी का सही क्रम है-
(a) CH_{3} – F > CH_{3} – Cl > CH_{3} – Br > CH_{3} – I
(b) CH_{3} – F < CH_{3} – Cl > CH_{3} – Br > CH_{3} – I
(c) CH_{3} – Cl > CH_{3} – F > CH_{3} – Br > CH_{3} – I
(d) CH_{3} – F < CH_{3} – Cl < CH_{3} – Br < CH_{3} – I
- निम्न अभिक्रिया पर विचार कीजिये- CH3CH2CH2Br + NaCN→ CH3CH2CH2CN + NaBr यह अभिक्रिया किसमें अति शीघ्र होगी?
(a) N, N’-डाइमेथिलफॉर्मामाइड (DMF)
(b) जल
(c) एथेनॉल
(d) मेथेनॉल
- यौगिक A की Na से अभिक्रिया करवाने पर वह B देता है तथा PCl5 के साथ अभिक्रिया करवाने पर वह C देता है। B एवं C दोनों की साथ में अभिक्रिया करवाने पर डाइएथिल ईथर प्राप्त होता है। A, B तथा C क्रम में हैं-
(a) C_{2}H_{5}Cl C_{2}H_{6} C_{2}H_{5}*OH
(b) C_{2}H_{5}OH C_{2}H_{5}Cl C_{2}H_{5}ONa
(c) C_{2}H_{5}OH C_{2}H_{6} C_{2}H_{5}*Cl
(d) C_{2}H_{5}OH C_{2}H_{5}ONa C_{2}H_{5}Cl
- निम्न अभिक्रियाओं में कौन-सी अभिक्रिया नाभिकस्नेही प्रतिस्थापन अभिक्रिया है?
(a) RX+Mg → RMgX
(b) RX + KOH → ROH + KX
(c) 2RX + 2Na → R-R+ 2NaX
(d) RX+H₂→ RH + HX