Sabse Sasta Sarkari Medical College, जहा हजार में MBBS करे, लाखों करोड़ों जेब में भरे

Sabse sasta sarkari medical college :

भारत के सबसे सस्ता सरकारी मेडिकल कॉलेज, जहां बहुत कम शुल्क में एमबीबीएस की पढ़ाई करवाई जाती है। हजारों में फीस और लाखों करोड़ों की सैलरी कमा सकते हैं। भारत के सर्वश्रेष्ठ मेडिकल संस्थान जहां सबसे गुणवत्ता की पढ़ाई कम शुल्क में होती है। इस ब्लॉग में कॉलेज के नाम, MBBS फीस स्ट्रक्चर, कट ऑफ, कैसे एडमिशन मिलेगा यह सारी जानकारी विस्तार से नीचे दी गई।

Sabse sasta sarkari medical college list with MBBS seat

सबसे सस्ता और सर्वश्रेष्ठ सरकारी मेडिकल कॉलेज की नीचे सूची दी है। जिनमें एडमिशन के लिए आपको नीट परीक्षा में बेहतर स्कोर करना होगा। जो प्रतिवर्ष राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी जारी करता है। पिछले वर्षों के कट ऑफ रैंक और फीस स्ट्रक्चर नीचे दी गई है।

 CollegesMBBS Seat
1.AIIMS Raebareli100
2.AIIMS Deoghar50
3.AIIMS Bhopal100
4.AIIMS Gorakhpur125
5.AIIMS Bibinagar50
6.AIIMS Bathinda50
7.AIIMS Patna1000
8.AIIMS Delhi125 indin 70 Foreign
9.AIIMS Nagpur125
10.AIIMS Mangalgiri50
11.AIIMS Bilaspur50
12.AIIMS Kalyani50
13.AIIMS Raipur100
14.AIIMS Jodhpur125

Sabse sasta sarkari medical college mbbs fees

CollegesMBBS Fees INR
AIIMS Raebareli₹ 4,300
AIIMS Deoghar₹ 4,500
AIIMS Bhopal₹ 4,800
AIIMS Gorakhpur₹ 5,300
AIIMS Bibinagar₹ 5,900
AIIMS Bathinda₹ 5,900
AIIMS Patna₹ 6,000
AIIMS Delhi₹ 6,050
AIIMS Nagpur₹ 6,080
AIIMS Mangalgiri₹ 6,100
AIIMS Bilaspur₹ 6,750
AIIMS Kalyani₹ 8,150
AIIMS Raipur₹ 8,160
AIIMS Jodhpur₹ 9,000

Sabse sasta sarkari medical college cut off rank

CollegesMBBS Cut off Rank AIQ

( Gen>obc>sc>st>ews>PWD)

AIIMS Raebareli2559 – 251890
AIIMS Deoghar3106 – 564596
AIIMS Bhopal79 – 421491
AIIMS Gorakhpur2063 – 414614
AIIMS Bibinagar2388 – 676640
AIIMS Bathinda1002 – 824563
AIIMS Patna1300 – 112416
AIIMS Delhi1 – 270
AIIMS Nagpur758 – 162851
AIIMS Mangalgiri1190  – 396778
AIIMS Bilaspur1100 – 388999
AIIMS Kalyani900 – 700000
AIIMS Raipur750 – 430900
AIIMS Jodhpur370 – 354440

Sabse sasta sarkari medical college FAQ :-

किस सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस सबसे कम है?
भारत के जितने भी एम्स सरकारी मेडिकल कॉलेज है। उनकी फीस सबसे कम और सैलरी सबसे ज्यादा है। और यहां की सबसे उच्च गुणवत्ता की पढ़ाई होती है।

किस एमबीबीएस प्राइवेट कॉलेज की फीस सबसे कम है?
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर प्राइवेट कॉलेज जो एमबीबीएस 50 से 60 हजार प्रति वर्ष का फीस है।

एमबीबीएस के लिए कौन सा देश सबसे अच्छा है?
एमबीबीएस के लिए रूस यूक्रेन और फिलीपींस डेज बहुत कम फीस मात्र 2 लाख प्रतिवर्ष में ही एमबीबीएस का कोर्स कराता है। लेकिन उच्च गुणवत्ता और विश्वास स्तरीय मेडिकल सर्वश्रेष्ठ संस्थान यूनाइटेड स्टेट्स अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम ब्रिटेन में है।

एमबीबीएस के लिए दान शुल्क क्या है?
सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस के लिए डोनेशन फीस 50000 से लेकर 15000 तक है वही अधिकांशत निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के प्रवेश के लिए लगभग एक करोड़ या इससे अधिक फीस होता है।

क्या मुझे 7 लाख रैंक में एमबीबीएस मिल सकता है?
7 लाख रैंक में एमबीबीएस प्राप्त करना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि एमबीबीएस की कुल सीट एक लाख ही है ऐसे में बीडीएस पाठ्यक्रम और इसके अलावा मिलने के चांस ज्यादा है।

क्या मुझे नीट में 250 अंकों के साथ प्राइवेट एमबीबीएस मिल सकता है?
नीट परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद आपको प्राइवेट कॉलेज से एमबीबीएस करने का अवसर मिलेगा लेकिन जितना कम अंक रहेगा उतना अधिक शुल्क लगेगा।

एमबीबीएस के लिए सरकारी सीट कैसे प्राप्त करें?
एमबीबीएस के लिए सरकारी सेट तभी प्राप्त होगा जब आप नीट परीक्षा में अधिकतम स्कोर करेंगे।

बैंगलोर में एमबीबीएस के लिए कौन सा कॉलेज फ्री है?
बेंगलुरु के श्री मधुसूदन साइन इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च में एमबीबीएस का कार्यक्रम निशुल्क प्रदान किया जाता है लेकिन इस कॉलेज के 5 साल बाद ग्रामीण सेवा से गुजरना पड़ता है।

क्या मुझे 1 लाख रैंक वाला सरकारी मेडिकल कॉलेज मिल सकता है?
एक लाख रैंक आने पर कई ऐसे सरकारी मेडिकल कॉलेज है जो जिसमें एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं जैसे एम्स रायपुर जीएमसी सूरत, राज राजेश्वरी मेडिकल कॉलेज इसके अलावा भी है। इन कॉलेज के कट ऑफ रैंक 1 लाख से 5 लाख तक स्वीकार की जा चुकी है।

कम खर्च में एमबीबीएस की पढ़ाई कैसे करें?
कम खर्चे में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए आपको एम्स कॉलेज जैसे दिल्ली एम्स भुवनेश्वर एम्स ऋषिकेश एम्स कोई भी टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश करना होगा उसके लिए आपको सबसे कठोर परिश्रम करके उच्चतम से उच्चतम स्कोर लाना होगा अर्थात 650 से अधिक स्कोर करने पर सबसे कम खर्चे में एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकते हैं।

सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज के लिए कटऑफ क्या है?
सिटीजंस मेडिकल कॉलेज के लिए कट ऑफ सामान्यत 2025 के लिए जनरल के लिए 690 से 720, ओबीसी के लिए 630 से 689 , SC/ST के लिए 590 से 629 कट ऑफ अंक अनुमानित है।

नोट :- आधिक जानकारी के लिए इन कॉलेज के आधिकारिक वेबसाईट पर जाए । क्यूकी एमबीबीएस शुल्क घटता बढ़त रहता है। 

NEET UG स्कोर कम आने पर चिंता ना करे, ये सरकारी मेडिकल कॉलेजों में आसानी से एडमिशन ले, MBBS के लिए उत्कृष्ट विकल्प कम रैंक पर

नीट यूजी 2025 रिजल्ट पर हाईकोर्ट लगाया रोक, NTA ने अपने फैसले से सबको दंग किया, जानिए लेटेस्ट अपडेट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top