NEET Biology questions 2025 Body fluids and circulation Set 2 (Zoology)

NCRT MCQ :-

  1. निम्न में से कौन-सी कोशिका भक्षकाणुक (Phagocytic) गतिविधि नहीं दर्शाती है?

(a) मोनोसाइट्स

(b) न्यूट्रोफिल

(c) बेसोफिल

(d) मैक्रोफेज

  1. डेंगू ज्वर से पीड़ित व्यक्तियों में देखा गया एक सामान्य लक्षण (Common symptom) है-

(a) RBC की संख्या में काफी गिरावट

(b) WBC की संख्या में काफी गिरावट

(c) प्लेटलेट्स की संख्या में काफी गिरावट

(d) प्लेटलेट्स की संख्या में काफी वृद्धि।

  1. निम्न में से कौन-सी बात प्रत्येक हृद चक्र के दौरान सही होती है?

(a) दाएँ एवं बाएँ निलयों द्वारा पम्प किए गए रक्त का आयतन समान होता है।

(b) दाएँ एवं बाएँ निलयों द्वारा पम्प किए गए रक्त का आयतन भिन्न होता है।

(c) प्रत्येक अलिंद द्वारा प्राप्त किए गए रक्त का आयतन भिन्न होता है।

(d) एयोर्टा एवं पल्मोनरी धमनी द्वारा प्राप्त किए गए रक्त का आयतन भिन्न होता है।

  1. हृद क्रिया को ऑटोनोमस न्यूरल सिस्टम द्वारा नियमित (Moderate) किया जा सकता है। सही उत्तर पर निशान लगाइए।

(a) पैरासिम्पैथेटिक तंत्र हृदय दर तथा स्ट्रोक वॉल्यूम को उत्तेजित करता है।

(b) सिम्पैथेटिक तंत्र हृदय दर तथा स्ट्रोक वॉल्यूम को उत्तेजित करता है।

(c) पैरासिम्पैथेटिक तंत्र हृदय दर को कम करता है लेकिन स्ट्रोक वॉल्यूम को बढ़ा देता है।

(d) सिम्पैथेटिक तंत्र हृदय दर को कम करता है लेकिन स्ट्रोक वॉल्यूम को बढ़ा देता है।

  1. पदार्थों की उन जोड़ियों को चिन्हित करें जो रक्त के स्कंदन के लिए आवश्यक होती हैं।

(a) हेपैरिन और कैल्सियम आयन

(b) कैल्सियम आयन और प्लेटलेट कारक

(c) ऑक्जैलेट और सिट्रेट

(d) प्लेटलेट कारक और हैपेरिन

  1. ECG हृद चक्र के दौरान अध्रुवण एवं पुनर्भुवण प्रक्रियाओं को दर्शाता है। किसी सामान्य स्वस्थ व्यक्ति के ECG में निम्न में से किस तरंग को निरूपित नहीं किया जाता है?

(a) अलिंदों का अध्रुवण

(b) अलिंदों का पुनर्भुवण

(c) निलयों का अध्रुवण

(d) निलयों का पुनर्भुवण

  1. मानव में निम्न में से किस कोशिका में नाभिक का अभाव होता है?

(a) RBC

(b) न्यूट्रोफिल्स

(c) इओसिनोफिल्स

(d) इरिथ्रोसाइट्स

  1. निम्न में से कौन-सी रक्त कोशिका एन्टीबॉडी के निर्माण में भाग लेती है?

(a) B-लिम्फोसाइट्स

(b) T-लिम्फोसाइट्स

(c) RBC

(d) न्यूट्रोफिल्

10 . एग्रेन्युलोसाइट्स जो शरीर के प्रतिरोधी तंत्र के लिए उत्तरदायी हैं-

(a) बेसोफिल

(b) न्यूट्रोफिल

(c) इओसिनोफिल

(d) लिम्फोसाइट।

  1. हृदय की दूसरी ध्वनि (Dubb) किसके बंद होने के साथ जुड़ी हुई है?

(a) ट्राइकसपिड कपाट

(b) अर्धचन्द्राकार कपाट

(c) बाइकसपिड कपाट

(d) ट्राइकसपिड एवं बाइकसपिड कपाट

  1. किसी मानक इलेक्ट्रोकॉर्डियोग्राम में हृद चक्र की एक प्रावस्था/घटना की निम्न में से कौन सही व्याख्या करता है?

(a) QRS कॉम्प्लेक्स आलिंदी संकुचन को दर्शाता है।

(b) QRS कॉम्प्लेक्स निलयी संकुचन को दर्शाता है।

(c) Sएवं T के मध्य का समय आलिंदी प्रकुंचन को दर्शाता है।

(d) P- तरंग निलयी संकुचन की शुरूआत को दर्शाती है।

  1. निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?

(a) ‘O’ रक्त समूह वाले किसी व्यक्ति के प्लाज्मा में anti-‘A’ एवं anti-‘B’ एन्टीबॉडीज होती हैं।

(b) ‘B’ रक्त समूह वाला कोई व्यक्ति ‘A’ रक्त समूह वाले किसी व्यक्ति को रक्तदान नहीं कर सकता है।

(c) रक्त समूह को रक्त प्लाज्मा में एन्टीबॉडीज की उपस्थिति के आधार पर व्यवस्थित किया गया है।

(d) AB रक्त समूह वाला व्यक्ति सार्वत्रिक ग्राही होता है।

  1. उस व्यक्ति का कॉर्डियक आउटपुट क्या होगा जिसके हृदय की धड़कन 72/मिनट तथा स्ट्रोक वॉल्यूम 50 mL है?

(a) 360 mL

(b) 3600 mL

(c) 7200 mL

(d) 5000 mL.

  1. निम्न कथनों को पढ़िए एवं सही विकल्प चुनिए।

कथन 1 : अलिंद शरीर के समस्त भागों से रक्त प्राप्त करता है जो बाद में निलयों में चला जाता है।

कथन 2 : साइनोएट्रीयल नोड पर उत्पन्न क्रिया विभव (Action potential) अलिंदों से निलयों तक जाता है।

(a) कथन 1 में बताई गई क्रिया कथन 2 में बताई गई क्रिया पर निर्भर होती है।

(b) कथन 2 में बताई गई क्रिया कथन 1 में बताई गई क्रिया पर निर्भर होती है।

(c) कथन 1 एवं 2 में बताई गई क्रियाएँ एक दूसरे पर निर्भर नहीं होती हैं।

(d) कथन 1 एवं 2 में बताई गई क्रियाएँ सुमेलित (सिंक्रोनस) होती हैं।

रक्त

  1. निम्न परिवर्तनों में से कौन-से दो परिवर्तन (i-iv) सामान्य रूप से मैदान में रहने वाले लोगों में तब देखे जाते हैं जब वे अधिक ऊँचाईयों (3000 m या अधिक) पर जाते हैं?

(i) लाल रक्त कणिकाओं के आकार में वृद्धि (ii) लाल रक्त कणिकाओं के उत्पादन में वृद्धि (iii) श्वसन दर में वृद्धि (iv) थ्रॉम्बोसाइट संख्या में वृद्धि

(a) (ii) एवं (iii)

(b) (iii) एवं (iv)

(c). (i) एवं (iv)

(d) (i) एवं (ii)

  1. रक्तवाहिकाओं में रक्त का थक्का इसकी उपस्थिति के कारण नहीं बनता है–

(a) हिपेरिन

(b) फाइब्रिनोजेन

(c) विटामिन K

(d) थ्रॉम्बिन।

  1. मानव का रक्त शरीर के आंतरिक वातावरण में होमियोस्टेसिस को इस प्रकार से बनाए रखता है-

(1) बाह्यकोशिकीय द्रव से उपापचयी अपद्रव्यों को निकाल कर पोषक तत्वों एवं ऑक्सीजन की पूर्ति करना।
(2) ऑक्सीजन की क्षतिपूर्ति तथा CO, का निष्कासन ।

(3) रक्त शर्करा के स्तर को बढ़ाना तथा यूरिया का अमीनो अम्लों में परिवर्तन करना एवं बेकार RBCs को नष्ट करना।

(4) रक्त एवं शारीरिक द्रवों से नाइट्रोजन युक्त अपशिष्ट पदार्थों को निष्कासित कर आयन सान्द्रता को बनाए रखना। निम्न में से कौन-सा कथन सही है?

(a) केवल 1

(b) 1 एवं 2

(c) 1, 2 एवं 4

(d) 2 एवं 4

  1. सुरक्षित रक्त आधान के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सही है?

(a) दाता की लाल रक्त कणिकाओं में ग्राही के सीरम के विरूद्ध एन्टीबॉडीज नहीं होनी चाहिए।

(b) ग्राही के सीरम में दाता की एन्टीबॉडीज के विरूद्ध एन्टीजन्स नहीं होने चाहिए।

(c) ग्राही के सीरम में दाता की लाल रक्त कणिकाओं के विरूद्ध एन्टीबॉडीज नहीं होनी चाहिए।

(d) ग्राही की लाल रक्त कणिकाओं में दाता के एन्टीजन्स के विरूद्ध एन्टीबॉडीज नहीं होनी चाहिए।

  1. निम्न में से प्रत्येक की बूंद को चार अलग-अलग स्लाइडों पर रखा गया। इनमें से कौन-सी स्कंदित नहीं होगी?

(a) रक्त सीरम

(b) पल्मोनरी धमनी से लिया गया रक्त

(c) पल्मोनरी शिरा का सम्पूर्ण रक्त

(d) रक्त प्लाज्मा

  1. रक्त के जमने की प्रक्रिया के मार्ग में थ्रॉम्बिन किन कारकों को सक्रिय करता है?

(a) XI, VIII, V

(b) XI, IX, X

(c) VIII, X, V

(d) IX, VIII, X

  1. निम्न में से किस स्थिति में, बच्चे में एरिथ्रोब्लास्टोसिस फीटैलिस होने का खतरा होता है?
    (a) जब माँ Rh-ve तथा पिता Rh-ve हो।

(b) जब माँ Rh-ve तथा पिता Rh +ve हो।

(c) जब माँ Rh+ve तथा पिता Rh +ve हो।

(d) जब माँ Rh+ve तथा पिता Rh-ve हो।

  1. रक्त स्कंदन के लिये आवश्यक प्रोथ्रॉम्बिन कहाँ निर्मित होती है?

(a) उदर

(b) यकृत

(c) प्लीहा

(d) अग्न्याशय

  1. अज्ञात रक्त समूह वाले सड़क दुघर्टना के एक रोगी को त्वरित रक्त आधान की आवश्यकता है। उसका एक चिकित्सक मित्र अपने रक्त को तुरंत उस पीड़ित व्यक्ति को दान करने के लिए प्रस्ताव देता है। दाता का रक्त समूह क्या था?

(a) रक्त समूह B

(c) रक्त समूह 0

(b) रक्त समूह AB

(d) रक्त समूह A

  1. AB रक्त समूह का रक्त, B रक्त समूह के रोगी को नहीं दिया जा सकता है, क्योंकि

(a) रोगी में b एन्टीबॉडीज होती हैं

(b) रोगी में b एन्टीबॉडीज का अभाव होता है

(c) रोगी में a एन्टीबॉडीज का अभाव होता है

(d) रोगी में एन्टीबॉडीज होती हैं।

  1. किसी एक व्यक्ति के रक्त को किसी अन्य व्यक्ति के सीरम या रक्त के साथ मिलाने पर RBC का थक्का (Clumping) बन सकता है। ऐसा निम्न के कारण होता है-

(a) एन्टीजन एन्टीबॉडी की पारस्परिक क्रिया

(b) एन्टीटॉक्सिन एन्टीबॉडी की पारस्परिक क्रिया

(c) एन्टीजन एन्टीजन की पारस्परिक क्रिया

(d) एन्टीबॉडी एन्टीबॉडी की पारस्परिक क्रिया।

  1. मानव की ग्रेन्यूलोसाइटिक WBC का जीवनकाल होता है लगभग-

(a) 2 से 3 महीनों के बीच
(b) 4 महीनों से अधिक
(d) 20 से 30 दिनों के बीच
(c) 10 दिनों से कम

  1. निम्न में से कौन एग्रेन्यूलोसाइट है?

(a) बेसोफिल

(c) लिम्फोसाइट

(b) न्यूट्रोफिल

(d) इयोसिनोफिल

  1. WBC के संबंध में कौन-सा कथन सत्य है?

(a) नाभिकविहीन

(b) इसकी कमी से कैंसर रोग होता है।

(c) केवल थायमस में ही निर्मित होती हैं।

(d) रक्त केशिकाओं से निकल सकती हैं।

  1. निम्न में कौन-सा रक्त समूह रक्त आधान में सार्वत्रिक ग्राही होता है?

(a) समूह AB

(b) समूह B

(c) समूह A

(d) समूह 0

  1. प्रोथ्रांम्यिन, जो कि रक्त का थक्का जमाने में सहायक होती है किस के द्वारा मुक्त की जाती है?

(a) मोनोसाइटस्

(b) इरिथ्रोसाइटस्

(c) लिम्फोसाइटस्

(d) रक्त प्लेटलेट्स

  1. रक्त स्कंदन की प्रक्रिया के दौरान विटामिन K किसमें सहायक होता । है?

(a) थ्रॉम्बोप्लास्टिन के निर्माण में

(b) फाइब्रिनोजन के फाइब्रिन में परिवर्तन में

(c) प्रोथ्रॉम्बिन के थ्रॉम्बिन में परिवर्तन में

(d) प्रोथ्रॉम्बिन के निर्माण में।

  1. थ्रॉम्बोसाइट्स का जीवन काल होता है-

(a) 4 से 5 सप्ताह

(c) 3 से 7 दिन

(b) 3 से 4 सप्ताह

(d) इनमें से कोई नहीं।

  1. फाइब्रिनोजन से फाइब्रिन के परिवर्तन में उत्प्रेरक होता है-

(a) थ्रॉम्बिन

(b) प्रोथ्रॉम्बिन

(c) थ्रॉम्बोप्लास्टिन

(d) उपरोक्त सभी।

  1. एक स्वस्थ वयस्क पुरूष में सबसे अधिक पाए जाने वाले एवं छोटे ल्यूकोसाइट्स कौन-से हैं?

(a) बेसोफिल्स

(c) इयोसिनोफिल्स

(b) मोनोसाइटस्

(d) लिम्फोसाइटस्

  1. फाइब्रिनोलाइसिस के दौरान कौन-सा प्रोटियोलिटिक एन्जाइम फाइब्रिन के अपघटन (lysis) को प्रेरित करता है?

(a) फाइब्रिन

(b) थ्रॉम्बिन

(c) प्लाज्मिन

(d) प्लेटलेट कारक VIII

  1. Rh कारक किसके द्वारा खोजा गया?

(a) लैंडस्टीनर एवं वीनर

(b) विलियम हार्वे

(c) मैलपिघी

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. निम्न में से किस समूह में Anti-A एवं Anti-B प्रतिरक्षी नहीं पाए जाते हैं?

(a) AB

(b) A

(c) O

(d) B

  1. निम्न में से कौन-सा कारक क्रिसमस कारक के नाम से जाना जाता है?

(a) कारक VIII

(b) कारक XII

(c) कारक IV

(d) कारक IX

  1. किस कारक की अनुपस्थिति में स्कंदन प्रभावित नहीं होगा?

(a) VII

(b) XII

(c) VIII

(d) VI

  1. रक्त का pH होता है-

(a) 7 से अधिक

(b) 7 से 8 के मध्य

(c) 7 से कम

(d) इनमें से कोई नहीं।

  1. रक्त समूहों का निर्धारण एन्टीसीरम का प्रयोग करके एग्लूटिनाइजेशन द्वारा किया जाता है। इस विधि के अनुसार, यदि रक्त निम्न के साथ स्कंदन दर्शाता है-

(a) एन्टीसीरम B, तो रक्त समूह AB है

(b) एन्टीसीरम B, तो रक्त समूह B है

(c) एन्टीसीरम A एवं B, तो रक्त समूह है

(d) एन्टीसीरम A, तो रक्त समूह ० है।

  1. हमारी अधिकांश कोशिकाएँ किससे घिरी होती हैं?

(a) रक्त

(b) लवणीय संघटन में समुद्री जल के समतुल्य द्रव

(c) इन्टेरसटीशियल द्रव (अंतराली द्रव)

(d) शुद्ध जल

  1. हीमोग्लोबिन में आयरन की ऑक्सीकरण अवस्था क्या होती है?

(a) Fe

(b) Fe2+

(c) Fe3+

(d) Fe4+

  1. निम्न में से मनुष्यों में RBCs के बारे में क्या सही है?

(a) ये CO, का वहन बिल्कुल भी नहीं करती हैं।

(b) ये लगभग 20 – 25% CO, का वहन करती हैं।

(c) ये 99.5% 0, का परिवहन करती हैं।

(d) ये O₂ के लगभग 80% भाग का परिवहन करती हैं तथा शेष 20% भाग का रक्त प्लाज्मा में घुलित अवस्था में परिवहन किया जाता है।

  1. निम्न में से कौन-से कथन गलत हैं?

(i) ल्यूकोसाइटस् प्लीहा एवं यकृत में विघटित होती हैं।
(ii) RBCs, WBCs एवं रक्त प्लेटलेट्स अस्थि मज्जा द्वारा उत्पन्न होती हैं।
(iii) न्यूट्रोफिल्स प्रोटीन मूल के विषों (toxins) का नाश करती हैं तथा उनके विष के विरूद्ध कार्य (detoxification) करती हैं।
(iv) लिम्फोसाइट्स का महत्वपूर्ण कार्य एन्टीबॉडीज का उत्पादन होता है।

(a) (i) एवं (ii)

(b) (i) एवं (iv)

(c) (i) एवं (iii)

(d) (ii) एवं (iii)

लसीका

  1. निम्न में से कौन-सा/से कथन लसीका के विषय में गलत है/हैं?
    (i) लसीका रंगीन होती है क्योंकि इसमें हीमोग्लोबिन होता है किन्तु RBC नहीं होती।
    (ii) इसमें विशिष्टीकृत लिम्फोसाइट्स होती हैं जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता के लिए उत्तरदायी होती हैं।
    (iii) लसीका पोषक तत्वों एवं हार्मोनों के लिए महत्वपूर्ण वाहक है।
    (iv) वसा आंत्रीय सूक्ष्मांकुरों में उपस्थित लेक्टीएल्स (Lacteals) में लसीका के माध्यम से अवशोषित होते हैं।

(a) केवल (i)

(b) (iii) एवं (iv)

(c) (ii) एवं (iii)

(d) केवल (iv)

  1. लिम्फ नोड बनाती हैं-

(a) हार्मोन

(b) लसीका

(c) एन्टीजन

(d) एन्टीबॉडीज ।

  1. लसीका करती है-

(a) अंतराली द्रव को रक्त में वापस

(b) लसीका नोड्स में WBCs एवं RBCs वापस

(c) CO₂ का फेफड़ों में परिवहन

(d) O₂ का मस्तिष्क में परिवहन ।

  1. निम्न कथनों को पढ़िए एवं सही विकल्प चुनिए। कथन 1 : लसीका केशिकाएं एक सिरे पर स्वतंत्र एवं बंद होती हैं। कथन 2 : लसीका एक चक्रीय क्रम में प्रवाहित नहीं होती है।

(a) कथन 1 एवं 2 दोनों सही है।

(b) कथन 1 गलत तथा कथन 2 सही है।

(c) कथन 1 सही तथा कथन 2 गलत है।

(d) कथन 1 एवं 2 दोनों गलत हैं।

Read Also :-

5 thoughts on “NEET Biology questions 2025 Body fluids and circulation Set 2 (Zoology)”

  1. Bilkul bahut good idea hai question practice accche se ho jari hai. Yah really bahut shandar hai. Please ise aur chapters ke liye bhi lao

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top