Units and measurements neet mcq with answers

  1. मूल भौतिक राशियों को व्यक्त करने वाले मात्रक कहलाते हैं-

(a) मात्रकों की प्रणाली

(b) मूल मात्रक

(c) व्युत्पन्न मात्रक

(d) उपर्युक्त सभी

  1. मात्रकों की प्रणाली एक सम्पूर्ण समुच्चय है-

(a) केवल मूल मात्रकों का

(b) केवल व्युत्पन्न मात्रकों का

(c) मूल एवं व्युत्पन्न मात्रक दोनों का

(d) CGS प्रणाली

  1. मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय प्रणाली में, सात मूल राशियाँ होती हैं जिनके मात्रक परिभाषित हैं। कौन-सी भौतिक राशि में इसके मात्रक के साथ उपर्सग (Prefix) होता है?

(a) द्रव्यमान

(b) ऊष्मागतिक ताप

(c) ज्योति तीव्रता

(d) पदार्थ की मात्रा

  1. निम्न दिए गए में से त्रुटिपूर्ण मात्रक रूपांतरण है-

(a) एक एंगस्ट्राम = 10^-10m

(b) एक फर्मी = 10^-15m

(c) एक प्रकाश वर्ष = 9.46 × 10^15m

(d) एक खगोलीय मात्रक = 1.496 × 10^-11m

  1. किस भौतिक राशि का मात्रकों की सभी तीन प्रणालियों में समान मात्रक होता है?

(a) द्रव्यमान

(b) लम्बाई

(c) समय

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. निम्न भौतिक राशियों में से कौन-सी मूलभूत राशि नहीं है?

(a) ज्योति तीव्रता

(b) ऊष्मागतिकीय ताप

(c) विद्युतधारा

(d) कार्य

  1. निम्न में से कौन-सा एक व्युत्पन्न मात्रक नहीं है?

(a) जूल

(b) वॉट

(c) किलोग्राम

(d) न्यूटन

  1. निम्न मात्रकों में से कौन-सा मूल मात्रक नहीं है?

(a) मीटर

(b) कैंडेला

(c) ऐम्पियर

(d) पास्कल

  1. निम्न में से मात्रकों की कौन-सी पद्धति केवल द्रव्यमान, लम्बाई एवं समय के मात्रक पर आधारित नहीं है?

(a) CGS

(b) FPS

(c) MKS

(d) SI

  1. किस वर्ष में मात्रकों की SI प्रणाली को विकसित तथा मापतोल के महासम्मेलन (General Conference on Weight and Measures) द्वारा सिफारिश की गई?

(a) 1951

(b) 1961

(c) 1971

(d) 1981

  1. भिन्न को छाँटिए।

(a) कैलोरी

(b) किलोवाट घंटा

(c) जूल

(d) वाट

  1. निम्न में से कौन सी राशि विमाविहीन है?

(a) दाब प्रवणता

(c) बल प्रवणता

(b) विस्थापन प्रवणता

(d) वेग प्रवणता

  1. फैदम निम्न में से किसे मापने का मात्रक है?

(a) जहाज की गति

(b) समुद्र की गहराई

(c) जहाज की दूरी

(d) चक्रवात की गति

  1. निम्न में से कौन-सा लम्बाई का मात्रक नहीं है?

(a) एंगस्ट्रॉम

(b) फर्मी

(c) बार्न

(d) पारसेक

  1. निम्न में से सर्वाधिक छोटा मात्रक कौन-सा है?

(a) मिलीमीटर

(b) एंगस्ट्रॉम

(c) फर्मी

(d) मीटर

  1. निम्न में से कौन-सा उपकरण लम्बाई के मापन के लिए प्रयुक्त नहीं होता है?

(a) परमाण्विक घड़ी

(b) वर्नियर कैलिपर्स

(c) पेंचमापी

(d) स्फेरोमीटर

  1. लंबाई के एक नए मात्रक को इस प्रकार लिया गया है कि निर्वात में प्रकाश की गति इकाई है। नए मात्रक के संदर्भ में सूर्य एवं पृथ्वी के बीच की दूरी क्या होगी यदि प्रकाश इस दूरी को 8 min एवं 20s में पूरा करता है?

(a) 300

(b) 400

(c) 500

(d) 600

  1. प्रकाश वर्ष है-

(a) एक वर्ष में सूर्य द्वारा उत्सर्जित प्रकाश

(b) सूर्य से पृथ्वी तक तय करने में प्रकाश द्वारा लिया गया समय

(c) एक वर्ष में मुक्त आकाश में प्रकाश द्वारा तय की गई दूरी

(d) सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने में पृथ्वी द्वारा लिया गया समय।

  1. प्रकाश वर्ष मात्रक है-

(a) दूरी का

(b) समय का

(c) गति का

(d) प्रकाश की तीव्रता का

  1. पृथ्वी से अल्फा सेंचुरी कितने प्रकाश वर्ष दूर है?

(a) 1.29

(b) 2.29

(c) 3.29

(d) 4.29

  1. निम्न में से कौन-सी विधि को पृथ्वी से किसी ग्रह या किसी तारे की दूरी को मापने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?

(a) अनुनाद विधि

(b) लम्बन विधि

(c) त्रिकोणीयन विधि

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. लेज़र किरण का कौन-सा गुण लम्बी दूरियों को मापने के लिए प्रयुक्त किया जा सकता है?

(a) यह अत्यन्त तीव्र होती है।

(b) यह उच्चतर एकवर्षीय (Monochromatic) होती है।

(c) यह प्रकाश की एकदिशीय किरण होती है।

(d) इनमें से सभी

  1. पृथ्वी से चन्द्रमा की दूरी लगभग पृथ्वी की त्रिज्या की 60 गुनी है। चन्द्रमा से देखने पर पृथ्वी का व्यास (लगभग डिग्री में) क्या होगा?

(a) 1°

(b) 2°

(c) 4°

(d) 6°

  1. परमाणुओं एवं अणुओं के द्रव्यमान को मापने के लिए युक्ति प्रयुक्त की जाती है-

(a) कमानीदार तुला

(b) घुमावदार तुला

(c) द्रव्यमान स्पेक्ट्रोग्राफ

(d) सामान्य तुला

  1. निम्न में से कौन-सा कथन द्रव्यमान के सम्बन्ध में गलत है?

(a) यह पदार्थ का एक आधारभूत गुण है।

(b) द्रव्यमान का SI मात्रक kg है।

(c) एक परमाणु का द्रव्यमान u में व्यक्त किया जाता है।

(d) यह ताप, दाब या किसी स्थान पर वस्तु की स्थिति पर निर्भर करता है।

  1. यदि गोले की त्रिज्या तथा द्रव्यमान के मापन में त्रुटि क्रमशः 2% तथा 3% है, तब गोले के द्रव्य के घनत्व के मापन में त्रुटि है-

(a) 5%

(b) 7%

(c) 9%

(d) 11%

  1. निम्न में से लम्बाई मापने के लिए सर्वाधिक परिशुद्ध उपकरण कौन-सा है?

(a) 0.1 cm अल्पतमांक की मीटर छड़

(b) 0.01 cm अल्पतमांक का वर्नियर कैलिपर्स

(c) 0.001 cm अल्पतमांक का पेंचमापी

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. निम्न में से कौन-सी समय नापने वाली युक्ति सर्वाधिक परिशुद्ध है?

(a) दीवार घड़ी

(b) परमाण्विक घड़ी

(c) डिजिटल घड़ी

(d) स्टॉप वाच

  1. तुला द्वारा मापे गए किसी बक्से का द्रव्यमान 2.3 kg है। 20.15 g व 20.17 g द्रव्यमानों के दो सोने के टुकड़े बक्से में और मिला दिए गए। बक्से का कुल द्रव्यमान क्या होगा?

(a) 2.3 kg

(c) 2.340 kg

(b) 2.34 kg

(d) 2.3403 kg

  1. प्रश्न संख्या 71 में, टुकड़ों के द्रव्यमानों में अन्तर क्या है?

(a) 0.02 g

(b) 0.021 g

(c) 0.022 g

(d) 0.024 g

  1. संख्याओं 3.845 और 3.835 को तीन सार्थक अंकों तक पूर्णांकित (निकटन) करने पर प्राप्त होगा-

(a) 3.85 एवं 3.84

(c) 3.85 एवं 3.83

(b) 3.84 एवं 3.83

(d) 3.84 एवं 3.84

  1. संख्याओं 6.320, 6.032, 0.0006032 के लिए सार्थक अंकों की संख्या क्रमशः है-

(a) 3,4,8

(b) 4,4,8

(c) 4, 4, 4

(d) 4,3,4

भौतिक राशियों की विमाएँ

  1. निम्न में से कौन-सी भौतिक राशि का मात्रक तो है किन्तु विमाएँ नहीं हैं?

(a) आपेक्षिक वेग

(b) आपेक्षिक घनत्व

(c) विकृति

(d) कोण

  1. निम्न में से किस भौतिक राशि का न तो मात्रक होता है और न ही विमा होती है?

(a) आपेक्षिक वेग

(b) आपेक्षिक घनत्व

(c) कोण

(d) ऊर्जा

  1. एक विमाविहीन राशि-

(a) का मात्रक नहीं होता है

(b) का मात्रक हमेशा होता है

(c) का मात्रक हो सकता है

(d) का अस्तित्व नहीं होती है।

  1. निम्न दिए गए युग्मों में से कौन-सी भौतिक राशियों के मात्रक एक समान है?

(a) बल एवं शक्ति

(b) बल आघूर्ण एवं ऊर्जा

(c) बल आघूर्ण एवं शक्ति

(d) बल एवं बल आघूर्ण

  1. शक्ति (P), पृष्ठ तनाव (S) और प्लांक नियतांक (h) को इस प्रकार से व्यवस्थित किया गया है कि समय की विमाओं के बढ़ते क्रम में उनके विमीय सूत्र हैं, तो निम्न में से कौन-सा सही है?

(a) P, S, h

(b) P, h, S

(c) S, P, h

(d) S, h, P

  1. फ्लांक के नियतांक की विमाएँ किसके समान हैं?

(a) रेखीय वेग

(c) रेखीय संवेग

(b) कार्य

(d) कोणीय संवेग

  1. किसके आधार पर विमाओं की विधि का प्रयोग करके समीकरण की सत्यता की जाँच की जाती है?

(a) पद्धति के प्रकार

(b) जड़त्वीय संदर्भ विन्यास की समानता

(c) विभाओं की समघातता सिद्धांत

(d) इनमें से कोई नहीं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top