Anatomy of Flowering Plants Class 11 MCQ online Test

NCRT MCQ SET –

  1. तने की अनुप्रस्थ काट को सर्वप्रथम सैक्रेनिन एवं तत्पश्चात् फास्ट ग्रीन के साथ दोहरे अभिरंजन की सामान्य प्रक्रिया के अनुसार स्थायी स्लाइड बनाने के लिये अभिरंजित करते हैं। अभिरंजित दारू एवं पोषवाह का रंग क्या होगा?

(a) लाल व हरा

(b) हरा व लाल

(c) नारंगी व पीला

(d) बैंगनी व नारंगी

  1. निम्न का मिलान करें और नीचे से सही विकल्प का चयन करें।

A. विभज्योतक (i) प्रकाश संश्लेषण, संग्रहण
B. मृदूतक (ii) यान्त्रिक सहारा
C. स्थूलकोणोतक (iii) सक्रिय विभाजित होने वाली कोशिकाएं
D. दृढ़ोतक (iv) पर्णरन्ध्र
E. बाह्यत्वचीय ऊतक (v) दृढ़कोशिकाएं

विकल्प :

(a) (A)→(i), (B) → (iii), (C) → (v), (D) → (ii), (E) → (iv)
(b) (A)→(iii), (B) → (i), (C) → (ii), (D) → (v), (E) → (iv)
(c) (A)→(ii), (B) → (iv), (C) → (v), (D) → (i), (E) → (iii)
(d) (A)→(v), (B) → (iv), (C) → (iii), (D) → (ii), (E) → (i)

  1. निम्न का मिलान करें एवं नीचे से सही विकल्प का चुनाव करें।

A. क्यूटिकल (i) द्वार कोशिकाएं
B. आवर्ध त्वक् कोशिकाएं (ii) एक परत
C. पर्णरन्ध्र (iii) मोमयुक्त परत
D. बाह्यत्वचा (iv) रंगहीन रिक्त कोशिका

विकल्प :

(a) (A) → (iii), (B) → (iv), (C) → (i), (D) → (ii)
(b) (A)→(i), (B) → (ii), (C) → (iii), (D) → (iv)
(c) (A) → (iii), (B) → (ii), (C) → (iv), (D) → (i)
(d) (A) → (iii), (B) → (ii), (C) → (i), (D) → (iv)

  1. निम्न में से सरल ऊतक की पहचान करें।

(a) मृदूतक

(b) दारू

(c) बाह्यत्वचा

(d) पोषवाह

  1. इस ऊतक की कोशिकाएं जीवित होती हैं और कोणीय भित्ति स्थूलता दर्शाती हैं। ये यान्त्रिक सहारा भी प्रदान करती हैं। यह ऊतक है-

(a) दारू

(c) स्थूलकोणोतक

(b) दृढ़ोतक

(d) बाह्यत्वचा

  1. जड़ की मूलीय त्वचा इसके समतुल्य होती है-

(a) परिरम्भ

(b) अन्तस्त्वचा

(c) बाह्यत्वचा

(d) रम्भ (स्टील)।

  1. इसकी अनुप्रस्थ काट में संवहन पूल संयुक्त व खुला होगा-

(a) एकबीजपत्री जड़

(b) एकबीजपत्री तना

(c) द्विबीजपत्री जड़

(d) द्विबीजपत्री तना।

  1. अन्तरापूलीय एधा एवं काग एधा इसके कारण बनते हैं-

(a) कोशिका विभाजन

(b) कोशिका विभेदन

(c) कोशिका निर्विभेदन

(d) पुनर्विभेदन।

  1. कागजन एवं काग क्रमशः दर्शाते हैं-

(a) कार्क व काग एधा

(b) काग एधा व कार्क

(c) द्वितीयक बल्कुट व काग

(d) काग व द्वितीयक बल्कुट।

  1. पुष्पीय पादप के भागों के निम्नलिखित जोड़ों में से किसमें बाह्यत्वचा अनुपस्थित होती है?

(a) मूल शीर्ष व स्तंभ शीर्ष

(b) स्तंभ कलिका व पुष्पीय कलिका

(c) बीजाण्ड व बीज

(d) पर्णवृत्त व पुष्प वृत्त

  1. पौधे की उस टहनी में कितने प्ररोह शीर्षस्थ विभज्योतक सुम्भावित रूप से उपस्थित हो सकते हैं, जिसमें चार शाखाएं एवं 26 पत्तियाँ हैं-

(a) 26

(b) 1

(c) 5

(d) 30

  1. काष्ठ का एक टुकड़ा जिसमें वाहिकाएं (ट्रैकिया) नहीं होती हैं, इससे सम्बन्धित होगा-

(a) सागौन

(b) आम

(c) चीड़

(d) ताड़।.

  1. एक पादप ऊतक जब अभिरंजित होता है तो अपनी कोशिका की कोशिका भित्ति में हेमीसेल्यूलोज एवं पेक्टिन की उपस्थिति दर्शाता है। यह ऊतक प्रतिनिधित्व करता है-

(a) स्थूलकोणोतक

(b) दृढ़ोतक

(c) दारू

(d) विभज्योतक।

  1. कोनीफर्स में रेशे सम्भावित रूप से इनमें अनुपस्थित रहते हैं-

(a) द्वितीयक पोषवाह

(b) द्वितीयक दारू

(c) प्राथमिक पोषवाह

(d) पत्तियाँ।

  1. जब हम आलू कंद की त्वचा को छीलते हैं, तो हम हटाते हैं-

(a) परिचर्म

(b) बाह्यत्वचा

(c) क्यूटिकल

(d) रसकाष्ठ।

  1. तने का एक वाहिकाविहीन टुकड़ा जिसमें स्पष्ट चालनी नलिका है, इससे संबंधित होगा-

(a) पाइनस

(b) यूकेलिप्टस

(c) घास

(d) ट्रोकोडेन्ड्रान

  1. निम्नलिखित कोशिका प्रकारों में से कौन सदैव एन्टीक्लाइनल कोशिका विभाजन द्वारा विभाजित होता हैं?

(a) सूच्यारूपी प्रारंभिक कोशिकाएं

(b) मूलगोप

(c) अधित्वक्

(d) कागजन

  1. व्यापक द्वितीयक वृद्धि प्रदर्शित करने वाली द्विबीजपत्री जड़ मे प्राथमिक दारू की नियति क्या है?

(a) यह केन्द्र के अक्ष में बनी रहती है।

(b) दब जाती है।

(c) दबती है या नहीं दबती है।

(d) यह प्राथमिक पोषवाह द्वारा घिर जाती है।

PYQ VVI MCQ SET –

  1. गलत कथन को चुनिए।

(a) रसदारू जड़ से पत्ती तक जल के चालन में और खनिजों के चालन में शामिल होती है।

(b) रसदारू सबसे भीतरी द्वितीयक दारू होता है और यह अपेक्षाकृत हल्के रंग की होती है।

(c) टैनिन, रेजिन, तेल आदि के जमा होने के कारण अंतः काष्ठ गहरे रंग की होती है।

(d) अंतः काष्ठ जल का चालन नहीं करती, परन्तु यांत्रिक सहायता प्रदान करती है।

  1. एक पादप की अनुप्रस्थ काट में निम्नलिखित शारीरिक लक्षण दर्शाये गये

(i) अधिक संख्या में बिखरे हुए संवहन बंडल जो पूलाच्छाद से घिरे हैं।

(ii) स्पष्ट बहुत मृदूतकीय भरण ऊतक।

(iii) संयुक्त और अवर्धी संवहन बंडल।

(iv) पोषवाह मृदूतक का अभाव।

इस पादप की श्रेणी और उसके भाग को पहचानिए।

(a) एकबीजपत्री जड़

(b) द्विबीजपत्री तना

(c) द्विबीजपत्री जड़

(d) एकबीजपत्री तना

  1. अत्याधिक शुष्क मौसम में घास की पत्तियाँ अन्दर की ओर मुड़ जाती हैं। निम्नलिखित में से इसके सबसे उपयुक्त कारण का चयन कीजिए।

(a) वाहिकाओं में टाइलोसिस

(b) रंध्रों का बंद होना

(c) बुलीफार्म कोशिकाओं का शिथिल होना

(d) स्पंजी पर्णमध्योतक में वायु स्थानों का सिकुड़ना

  1. अनावृत्तबीजियों के फ्लोएम में किसका अभाव होता है? (a) चालनी नलिका और सहचर कोशिकाओं दोनों का

(b) एल्बुमिनीय कोशिकाओं और चालनी कोशिकाओं का

(c) केवल चालनी नलिकाओं का

(d) केवल सहचर कोशिकाओं का

  1. वृक्षों में वार्षिक वलयों के बनने के विषय में निम्नलिखित में से

कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) शीतोष्ण कटिबन्धीय क्षेत्रों के वृक्षों में वार्षिक वलय सुस्पष्ट नहीं होती है।

(b) वार्षिक, वलय एक वर्ष में वसंतदारु और शरददारु के उत्पन्न होने का एक संयोजन है।
(c) एधा (कैम्बियम) अंतरीय सक्रियता के कारण ऊत्तक के हल्के रंग और गहरे रंग के वलयों का बनना। क्रमशः अग्रदारु और पश्चदारु

(d) कैम्बियम की सक्रियता, जलवायु में विभिन्नता पर निर्भर होती है।

  1. घास की पत्ती में रन्ध्र कैसे होते हैं?

(a) आयताकार

(b) वृक्काकार

(c) डंबलाकार

(d) ढोलकाकार

  1. द्विबीजपत्री तने में द्वितीयक जाइलम और फ्लोएम किससे उत्पन्न होते हैं?

(a) कागजन

(b) संवहन ऐधा

(c) शीर्षस्थ विभज्या

(d) कक्षीय विभज्या

  1. कैस्पेरी पट्टियाँ कहाँ होती हैं?

(a) बल्कुट

(b) परिरम्भ

(c) बाह्यत्वचा

(d) अन्तस्त्वचा

  1. वह पादप कौन-से हैं, जिनमें द्वितीयक वृद्धि थोड़ी या बिल्कुल नहीं होती?

(a) शंकुधारी

(b) पर्णपाती आवृतबीजी

(c) घास

(d) साइकैड्स

  1. संवहनी एधा सामान्यतः क्या बनाती है?

(a) काग अस्तर

(b) प्राथमिक पोषवाह

(c) द्वितीयक जाइलम

(d) परित्वक

  1. मूल रोम किस क्षेत्र से विकसित होते हैं?

(a) परिपक्वन

(b) दीर्घाकरण

(c) मूल गोप

(d) विभज्योतकी सक्रियता

  1. निम्नलिखित में से कौन मृत कोशिकाओं का बना होता है?

(a) जाइलम मृदूतक

(b) स्थूल कोणोतक

(c) काग

(d) पोषवाह

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top