Alcohols Phenols and Ethers MCQ

11 : ऐल्कोहॉल, फ़ीनॉल एवं ईथर (Alcohols, Phenols and Ethers) c12

NCERT MCQ

  1. जलीय NaOH के साथ जल-अपघटन द्वारा अनुसरित सूर्य के प्रकाश

में टॉलूईन के मोनोक्लोरीकरण से प्राप्त होता है-

(a) ०-क्रिसॉल

(b) m-क्रिसॉल

(c) 2, 4-डाइहाइड्रॉक्सीटॉलूईन

(d) बेंजिल ऐल्कोहॉल

  1. अणु सूत्र C_{4}H_{10}O के साथ कितने ऐल्कोहॉलों की प्रकृति में काइरल (Chiral) होती है?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

  1. CH_{3}CH_{2}OH को किसके द्वारा CH_{3}CHO में परिवर्तित किया जा सकता है?

(a) उत्प्रेरकीय हाइड्रोजनीकरण

(b) LiAlH4 के साथ उपचार

(c) पिरिडीनियम क्लोरोक्रोमेट के साथ उपचार

(d) KMnO4 के साथ उपचार

  1. ऐल्किल हैलाइडों से ऐल्कोहॉलों में परिवर्तन करने की विधि शामिल है-

(a) योगात्मक अभिक्रिया

(b) प्रतिस्थापन अभिक्रिया

(c) डिहाइड्रोहैलोजनीकरण अभिक्रिया

(d) पुनर्व्यवस्थापन अभिक्रिया

  1. m-क्रिसॉल का IUPAC नाम है-

(a) 3-मेथिलफ़ीनॉल

(b) 3-क्लोरोफ़ीनॉल

(c) 3-मेथॉक्सीफ़ीनॉल

(d) बेन्जीन-1, 3-डाइऑल

  1. निम्न में से कौन-सा यौगिक जल में सोडियम हाइड्रॉक्सी विलयन से क्रिया करेगा?

(a) C_{6}H_{5}OH

(b) C_{6}H_{5}CH_{2}OH

(c) (C*H_{3}) 3 COH

(d) C_{2}H_{5}OH

  1. फ़ीनॉल किसकी अपेक्षा कम अम्लीय होता है?

(a) ईथेनॉल

(b) ०-नाइट्रोफ़ीनॉल

(c) ०-मेथिलफ़ीनॉल

(d) ०-मेथॉक्सीफ़ीनॉल

  1. निम्न में से कौन-सा सर्वाधिक अम्लीय होता है?

(a) बेंजिल ऐल्कोहॉल

(b) साइक्लोहेक्सेनॉल

(c) फ़ीनॉल

(d) m-क्लोरोफ़ीनॉल

PYQ VVI QUESTION

  1. ऑटोमोबाइल (स्वयं चालित) रेडियेटरों में प्रतिहिम के रूप में निम्न यौगिकों में से कौन प्रयुक्त हो सकता है?

(a) मेथिल ऐल्कोहॉल

(b) ग्लाइकॉल

(c) नाइट्रोफ़ीनॉल

(d) एथिल ऐल्कोहॉल

Leave a Comment