Animal Kingdom Class 11 MCQ

  1. प्राणी जगत (Animal Kingdom)

NCERT MCQS

  1. जीवों के कुछ समूहों में, उनका शरीर कम-से-कम कुछ अंगों की क्रमिक पुनरावृत्ति के साथ अनेक खण्डों में विभक्त होता है। यह लाक्षणिक गुण कहलाता है-

(a) खण्डन

(b) विखण्डावस्था

(c) पीढ़ी एकान्तरण

(d) कायान्तरण।

  1. नीचे कुछ जंतुओं में उपस्थित कोशिकाओं के प्रकार दिए गए हैं। निम्न में से कौन-सी कोशिका विभिन्न कार्यों को संपन्न करने के लिए विभेदित हो सकती है?

(a) कॉलर कोशाएं

(b) अन्तराली कोशाएं

(c) गेस्ट्रोडर्मल कोशाएं

(d) दंश कोशाएं

  1. निम्न में से किस जंतु-समूह में चार कक्षयुक्त हृदय पाया जाता है?

(a) उभयचर, सरीसृप, पक्षी

(b) मगरमच्छ, पक्षी, स्तनपायी

(c) मगरमच्छ, छिपकलियाँ, कछुए

(d) छिपकलियाँ, स्तनपायी, पक्षी

  1. निम्न में से जंतुओं के किस युग्म में अंग्रथिल त्वचा होती है?

(a) साँप व मेढक

(b) कैमेलियोन व कछुआ

(c) मेढक व कबूतर

(d) मगरमच्छ व चीता

  1. पक्षी व स्तनपायी निम्न में से किस एक गुण में समानता रखते हैं?

(a) वर्णकयुक्त त्वचा

(b) वायवीय अस्थियाँ

(c) जरायुजता

(d) समतापी

  1. निम्न में से जंतुओं का कौन सा समूह एक एकल वर्गीकरण समूह से संबंधित है?

(a) कटलफिश, जैलीफिश, सिल्वरफिश, डॉगफिश, स्टारफिश

(b) चमगादड़, कबूतर, तितली

(c) बंदर, चिम्पांजी, मनुष्य

(d) रेशमकीड़ा, फीताकृमि, केंचुआ

  1. निम्न में से कौन सा कथन असत्य है?

(a) ओबेलिया में वाह्यत्वचा व अन्तस्त्वचा के मध्य मीज़ोग्लिया उपस्थित होता है।

(b). एस्टेरियस अरीय सममिति दर्शाता है।

(c) फेसियोला एक कूटगुहिक जीव है।

(d) टीनिया एक त्रिकोरिक जीव है।

  1. निम्न में से कौन सा कथन असत्य है?

(a) तिलचट्टे व झींगे में अपशिष्ट पदार्थों का उत्सर्जन मैल्पीजियन नलिकाओं के माध्यम से होता है।

(b) टीनोफोर में चलन कंकत पट्टिकाओं के माध्यम से होता है।
(c) फेसियोला में ज्वाला कोशाएँ उत्सर्जन में भाग लेती हैं।

(d) केंचुएँ उभयलिंगी होते हैं, फिर भी उनमें परा-निषेचन होता है।

  1. निम्न में से कौन अण्डज है?

(a) प्लेटीपस

(b) फलाइंग फॉक्स (चमगादड़)

(c) हाथी

(d) व्हेल

  1. निम्न में से कौन विषैला सर्प नहीं है?

(a) कोबरा

(b) वाइपर

(c) अजगर

(d) क्रेत

  1. देहगुहा वह गुहा है जो देह भित्ति एवं आहारनाल भित्ति के मध्य स्थित होती है। कुछ जीवों में, देह गुहा मध्यत्वचा द्वारा आस्तरित नहीं होती है। इस प्रकार के जीव कहलाते हैं-

(a) अगुहिक

(c) प्रगुहिक

(b) कूटगुहिक

(d) हीमगुहिक

PYQ VVI MCQs

  1. निम्न कथनों को पढ़ो।

(A) मेटाजनेसिस कृमियों में पाया जाता है।
( B) एकाइनोडर्म त्रिकोरक एवं गुहीय जंतु होते हैं।
(C) गोलकृमियों में संगठन का स्तर अंग तंत्र होता है।
(D) टीनोफोर में उपस्थित कंकत पट्टिकाएँ पाचन में सहायता करती हैं।
(E) जल संवहन तंत्र एकाइनोडर्म की विशिष्टता होती है।

निम्न विकल्पों से उचित उत्तर का चयन करो।

(a) (A), (B) एवं (C) सही हैं।

(b) (A), (D) एवं (E) सही हैं।

(c) (B), (C) एवं (E) सही हैं।

(d) (C), (D) एवं (E) सही हैं।

  1. निम्न में किस जीव में लम्बी अस्थियाँ खोखली एवं वातिल होती हैं?

(a) हैमीडेक्टायलस

(c) औरनिथोरिंकस

(b) मैक्रोपस

(d) निओफ्रॉन

  1. द्विपार्श्व सममिति एवं अगुहीय जन्तुओं के उदाहरण किस संघ में है?
    (b) एस्केहैल्मिंथीज

(a) प्लेटीहैल्मिंथीज

(c) ऐनेलिडा

(d) टीनोफोरा

संघ कॉर्डेटा के लिए कौनसे कथन सही हैं?

(A) यूरोकॉर्डेटा में पृष्ठरज्जु सिर से पूंछ तक फैली होती है और यह जीवन के अंत तक बनी रहती है
(B) वर्टीब्रेटा में पृष्ठरज्जु केवल भ्रूणीय काल में उपस्थित होती हहैं।
(C) केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र पृष्ठीय एवं खोखला होता है।
(D) कॉर्डेटा को तीन उपसंघों में विभाजित किया है: हेमीकॉर्डेटा, ट्यूनिकेटा एवं सेफैलोकॉर्डेटा।

(a) (C) एवं (A)

(b) (A) एवं (B)

(d) (D) एवं (C)

(c) (B) एवं (C)

  1. निम्नलिखित विशिष्टताओं पर विचार कीजिए।

A. अंगतंत्र संगठन स्तर

B. द्विपार्श्व सममिति

C. पूर्ण प्रगुही एवं शरीर का खंडीभवन

वे जीव संघ जो सभी उपरोक्त विशिष्टताएँ दर्शाते हैं, उसके लिए सही विकल्प चुनिए।

(a) ऐनेलिडा, मोलस्का एवं कॉर्डेटा

(b) ऐनेलिडा, आर्थोपोडा एवं कॉर्डेटा

(c) ऐनेलिडा, आर्थोपोडा एवं मोलस्का

(d) आर्थोपोडा, मोलस्का एवं कॉर्डेटा

  1. निम्नलिखित जन्तुओं में से कौन-से जन्तु कायांतरण नहीं करते?

(a) मॉथ

(b) ट्यूनिकेट

(c) केंचुआ

(d) स्टारफिश

  1. कशेरुकी समूह के उन जन्तुओं की पहचान कीजिए, जो अपने पाचन तंत्र में क्रॉप एवं गिजर्ड द्वारा अभिलक्षित हैं।
    (a) एवीज

(b) रेप्टीलिया

(c) ऐम्फिबिया

(d) ऑस्टिक्थीज

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा जन्तु समतापी नहीं है?

(a) कैमेलस

(b) कीलोन

(c) मैक्रोपस

(d) सिटैकुला

  1. हेमीकॉडेंट, कॉडेंटों के साथ कौन-सी महत्वपूर्ण विशिष्टता की साझेदारी करते हैं?

(a) पृष्ठरज्जु की अनुपस्थिति

(b) अधरतल नलिका तंत्रिका रज्जु

(c) क्लोम छिद्रयुक्त ग्रसनी

(d) बिना क्लोम छिद्र की ग्रसनी

  1. निम्न में कौन जलीय स्तनपायियों का उचित समूह है?

(a) सील, डॉलफिन, शार्क

(b) डॉलफिन, सील, ट्राइगोन

(c) व्हेल, डॉलफिन, सील

(d) ट्राइगोन, व्हेल, सील

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top