Ecosystem MCQ

  1. पारितंत्र (Ecosystem)

NCERT MCQS

कवकों व जीवाणुओं जैसे अपघटनकर्ता हैं-

(i) स्वपोषी
(ii) विषमपोषी
(iii) मृतपोषी
(iv) रसायन-स्वपोषी।

सही उत्तर का चयन करें।
(a) (i) व (iii)
(b) (i) व (iv)
(c) (ii) व (iii)
(d) (i) व (ii)

  1. सूक्ष्मजीवों द्वारा खनिजीकरण की प्रक्रिया निम्न की मुक्ति में सहायता करती है-

(a) जीवांश से अकार्बनिक पोषकों

(b) अपरद से कार्बनिक व अकार्बनिक दोनों पोषकों

(c) जीवांश से कार्बनिक पोषकों

(d) अपरद से अकार्बनिक पोषकों और जीवांश का निर्माण

जैवमात्रा का एक उल्टा पिरैमिड किस पारितंत्र में पाया जा सकता है?

(a) वन
(c) घास स्थल
(d) टुण्ड्रा
(b) समुद्र

निम्न में से कौन उत्पादक नहीं है?

(a) स्पाइरोगायरा
(c) वालवॉक्स
(b) एगेरिकस
(d) नास्टॉक

  1. निम्न पारितंत्रों में से कौन शुद्ध प्राथमिक उत्पादन के संदर्भ में सबसे अधिक उत्पादक है?

(a) मरुस्थल
(c) महासागर
(b) उष्णकटिबन्धी वर्षा वन
(d) नदी के मुहाने

  1. संख्याओं के पिरैमिड होते हैं-

(a) सदैव सीधे
(b) सदैव उल्टे
(c) या तो सीधे या उल्टे
(d) ना तो सीधे ना ही उल्टे

  1. अनुमानतः पौधे की पत्तियों पर पड़ने वाली कितनी सौर ऊर्जा प्रकाश संश्लेषण द्वारा रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है?

(a) 1% से कम
(c) 30%
(b) 2 से 10%
(d) 50%

  1. आप क्या सोचते हैं कि निम्न में से किसमें अपघटन की क्रिया सबसे तीव्र गति से होगी ?

(a) उष्णकटिबन्धी वर्षा वन

(b) अन्टाकर्टिका

(c) शुष्क बंजर क्षेत्र

(d) अल्पाइन क्षेत्र

  1. एक स्थलीय पारितंत्र की शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता की कितनी मात्रा शाकाहारियों द्वारा खाई व पाचित की जाती है?

(a) 1%

(b) 10%

(c) 40%

(d) 90%

  1. पारिस्थितिक अनुक्रमण के दौरान समुदायों में होने वाले परिवर्तन

होते हैं-

(a) नियमित व क्रमिक

(b) अनियमित

(c) अतिशीघ्र

(d) भौतिक पर्यावरण द्वारा प्रभावित नहीं होते।

  1. चरम समुदाय इस अवस्था में होता है-

(a) असंतुलन

(b) संतुलन

(साम्य)

(c) अव्यवस्थित या अनियमित

(d) सतत् परिवर्तन।

  1. निम्न में से कौन-सा एक जैव-भू रासायनिक चक्र श्वसन के दौरान नुकसान नहीं उठाता है?

(a) फॉस्फोरस

(b) नाइट्रोजन

(c) सल्फर

(d) उपरोक्त सभी

  1. जल में प्राथमिक अनुक्रमण के समुदायों का अनुक्रम है-

(a) पादपप्लवक, प्रतृण, स्वतंत्र प्लावी जलोद्भिद्, जड्युक्त जलोद्भिद्, घास व वृक्ष।

(b) पादप प्लवक, स्वतंत्र प्लावी जलोद्भिद्, जड़युक्त जलोद्भिद् प्रतृण, घास व वृक्ष।

(c) स्वतंत्र प्लावी जलोद्भिद्, प्रतृण, पादपप्लवक, जड़युक्त जलोद्भिद्, घास व वृक्ष।

(d) पादपप्लवक, जड़युक्त जलनिमग्न जलोद्भिद्, प्लावी जलोद्भिद्, नरकुल अनूप, प्रतृण, चारागाह व वृक्ष।

  1. जैव-भू-रासायनिक चक्र के गैसीय प्रकार के लिये भण्डार (संग्राहक) पाए जाते हैं-

(a) समतापमण्डल

(b) वायुमण्डल

(c) आयन मण्डल

(d) स्थल मण्डल।

  1. उत्पादकों द्वारा स्थिर किया गया कार्बन परमाणु, जो पहले हो तीन जातियों से गुजर चुका है, अन्तिम जाति का पोषक स्तर होगा-

(a) अपमार्जक

(b) तृतीयक उत्त्पादक

(c) तृतीयक उपभोक्ता

(d) द्वितीयक उपभोक्ता।

  1. पारितंत्र के निम्न प्रकार में से किसमें वह क्षेत्र होगा जहाँ पर वाष्पीकरण, अवक्षेपण से ज्यादा होता है और वार्षिक वर्षा 100 mm

से कम होती है? (a) घास के मैदान

(b) झाड़ी वाले वन

(c) मरूस्थल

(d) मैन्यूव

  1. एक झील या महासागर के किनारे का क्षेत्र जो एकान्तर रूप से हवा में अनावरित व जल में डूबा रहता है, कहलाता है-

(a) वेलापवर्ती (पिलैजिक) क्षेत्र

(b) नितलस्थ (बेन्थिक) क्षेत्र

(c) लेन्टिक क्षेत्र

(d) तटस्थ (लिटोरल) क्षेत्र।

  1. मृदीय कारक से तात्पर्य है-

(a) जल

(b) मृदा

(c) सापेक्षिक आर्द्रता

(d) समुद्र तल से ऊँचाई (एल्टिट्यूड)।

  1. निम्न में से कौन-सी पारितंत्र सेवा प्राकृतिक पारितंत्र द्वारा प्रदान की जाती है?

(a) पोषकों का चक्र

(b) मृदा अपरदन की रोकथाम

(c) प्रदूषक का अवशोषण और भूमण्डलीय तापन की आशंका का ह्रास

(d) उपरोक्त सभीसभी

PYQ VVI MCQs

  1. कार्बन, नाइट्रोजन, फास्फोरस और कैल्शियम जैसे पोषकों की मृदा में मात्रा, किसी दिये गये समय में कैसे संदर्भित की जाती है?

(a) चरम समुदाय

(b) स्थायी अवस्था

(c) स्थायी फसल

(d) चरम अवस्था

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) समुद्र में जीवभार का पिरेमिड साधारणतया सीधा होता है।

(b) ऊर्जा का पिरेमिड सदैव सीधा होता है।

(c) एक घास भूमि पारितन्त्र में संख्या का पिरेमिड सीधा होता है।

(d) समुद्र में जीवभार का पिरेमिड साधारणतया उल्टा होता है।

  1. समीकरण GPP – R = NPP में R किसे निरूपित करता है?

(a) मंदन कारक

(b) पर्यावरण कारक

(c) श्वसन हानि

(d) विकिरण ऊर्जा

  1. फॉस्फोरस का प्राकृतिक भण्डार कौन-सा है?

(a) समुद्री जल

(c) शैल

(b) प्राणी अस्थियाँ

(d) जीवाश्म

  1. एक पारितंत्र में सकल प्राथमिक उत्पादकता और नेट प्राथमिक उत्पादकता के सम्बन्ध में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) सकल प्राथमिक उत्पादकता सदैव नेट प्राथमिक उत्पादकता से अधिक होती है।

(b) सकल प्राथमिक उत्पादकता और नेट प्राथमिक उत्पादकता एक ही है और अभिन्न है।

(c) सकल प्राथमिक उत्पादकता और नेट प्राथमिक उत्पादकता के बीच कोई संबंध नहीं है।

(d) सकल प्राथमिक उत्पादकता सदैव नेट प्राथमिक उत्पादकता से कम होती है।

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा पारिस्थितिकी पिरैमिड सामान्यतः उल्टा होता है?

(a) एक समुद्र में जैवभार का पिरैमिड

(b) घासभूमि में संख्या का पिरैमिड

(c) ऊर्जा का पिरैमिड

(d) एक वन में जैवभार का पिरैमिड

  1. निम्नलिखित आँकड़ों से किस प्रकार का पारिस्थितिकीय पिरैमिड प्राप्त किया जाएगा?

द्वितीयक उपभोक्ता : 120 g

प्राथमिक उपभोक्ता : 60 g

प्राथमिक उत्पादक : 10 g

(a) संख्या का सीधा पिरैमिड

(b) ऊर्जा का पिरैमिड

(c) जैवमात्रा का उल्टा पिरैमिड

(d) जैवमात्रा का सीधा पिरैमिड

  1. किस पारितंत्र में अधिकतम जैवचार होता है?

(a) वन पारितंत्र

(b) घास स्थल पारितंत्र

(c) ताल पारितंत्र

(d) झील पारितंत्र

  1. गहरे समुद्र के उष्णजलीय वेन्ट पारितंत्र में प्राथमिक उत्पादक कौन हैं?

(a) नील-हरित शैवाल

(b) प्रवाल भित्ति

(c) हरित शैवाल

(d) रसायन-संश्लेषण जीवाणु

  1. एक नग्न चट्टान पर एक अग्रगामी जीव के रूप में निम्नलिखित में से कौन आयेगा?

(a) मॉस

(b) हरित शैवाल

(c) लाइकेन

(d) लिवरवर्ट

  1. निम्नलिखित में से कौन एक कृषि भूमि पारितंत्र का अभिलक्षण है?

(a) अपैतृणों की अनुपस्थिति

(b) पारितंत्रिक अनुक्रमण

(c) मृदा जीवों की अनुपस्थिति

(d) न्यूनतम आनुवंशिक विविधता

  1. इकोसिस्टम (पारितंत्र) शब्द सबसे पहले किसने बनाया था?

(a) ई. हेकल

(b) ई. वार्मिंग

(c) ई.पी.ओडम

(d) ए.जी.टेन्सले

  1. पारिस्थितिकीय अनुक्रमण के दौरान-

(a) इसकी प्राथमिक प्रावस्था में नया जीवीय समुदाय बहुत तीव्र गति से स्थापित होता है।
(b) जंतुओं की संख्या और किस्में स्थिर रहती हैं।
(c) उस समुदाय में होने वाले परिवर्तनों के कारण पर्यावरण के साम्य के समीप होता है, पुरोगामी समुदाय कहलाती हैं।
(d) किसी स्पीशीज की संघटना में क्रमिक और पहले से बताये जा सकने वाले परिवर्तन किसी एक क्षेत्र में होते हैं।

  1. ज्यादातर जन्तु जो गहरे समुद्र में रहते हैं, वे होते हैं-

(a) द्वितीयक उपभोक्ता

(b) तृतीयक उपभोक्ता

(c) अपरदभोजी

(d) प्राथमिक उपभोक्ता

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top