Medical Courses Without Neet: 12वीं के बाद करे ये मेडिकल कोर्स, High Salary with low Competition Medical Job…

Medical courses without Neet

भारत के कितने उम्मीदवार मेडिकल पेशे में एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने करने सपना तो देखते हैं। लेकिन NEET UG परीक्षा में उच्च कट ऑफ अंक और अधिक एवं कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण छात्र का हौसला टूटने लगता है। जबकि मेडिकल के क्षेत्र में अपना ठोस करियर बनाने के लिए Neet के अलावा भी कई रास्ते हैं।
“इस लेख के अंदर 12th के बाद Neet के अलावा मेडिकल क्षेत्र में जाने का बेहतर और अधिक सैलरी वाला कोर्स की जानकारी को जानेंगे। इसलिए लेख को शुरू से अंत तक पढ़ कर संपूर्ण जानकारी ले। ताकि बाद में आपको अफसोस करना न पड़े।”

High salary career options in medical without NEET

Name of the CourseAverage Salary ₹LPA
BSc Nursing3 Lakhs to 10 Lakhs
BSc Biotechnology5 Lakhs to 15 Lakhs
BSc Nutrition and Dietetics/Human Nutrition/Food Technology5 Lakhs
BSc Animal Husbandry and Dairying3 Lakhs to 5 Lakhs
BSc Cyber Forensics6 Lakhs
BSc Fisheries5 Lakhs to 15 Lakhs
BSc Cardiovascular Technology4 Lakhs to 20 Lakhs
BSc Agricultural Science5 Lakhs to 9 Lakhs
B Tech Biomedical Engineering6 Lakhs
Bachelor of Pharmacy [B Pharm]2 Lakhs to 8 Lakhs
Bachelor of Occupational Therapy5 Lakhs
BNYS3 Lakhs to 8 Lakhs

Medical courses without neet in india

1. नर्सिंग ( Nursing B.Sc)
 इसमें उम्मीदवारों को डॉक्टर का हेल्पर के रूप में और मरीज का देखभाल करना नर्सिंग मे काम होता है। इसकी तैयारी आप 12th के बाद कर सकते हैं।

Duration: यह पाठ्यक्रम 4 वर्षों के लिए है।

Salary: बीएससी नर्सिंग करने का औसतन वेतन प्रतिवर्ष 3 लाख से 10 लख रुपए तक है। किंतु अनुभव के आधार पर और आपकी मेहनत के अनुसार से वेतन बढ़ सकती है।

2. बीएससी बायोटेक्नोलॉजी ( B. Sc Biotechnology)
इस पाठ्यक्रम में उम्मीदवारों को जीव विज्ञान और प्रौद्योगिकी का एक साथ उपयोग करने का तरीका सिखाया जाता है। इसमें रसायन विज्ञान , जीव विज्ञान, इंजीनियरिंग,कंप्यूटर विज्ञान और भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में तकनीकी सिद्धांत पर आधारित है।

Duration: बायोटेक्नोलॉजी बैचलर ऑफ़ साइंस में 3 से 4 साल का ग्रेजुएशन कोर्स है।

Salary: इस पाठ्यक्रम करने के बाद औसत वेतन प्रतिवर्ष 5 लाख से शुरू है।

3. (बी फार्मा) फार्मेसी स्नातक
इस मेडिकल फील्ड में छात्रों को फार्मेसी दवाइयां एवं मानवता पर उनके प्रभाव के दवाइयां का काम करना होता है और इस कोर्स के अंदर मेडिकल दावों के बारे में गहन ज्ञान लेना होता है।

Duration: फार्मेसी कोर्स जिसे बैचलर आफ फार्मेसी कहते हैं यह 4 वर्षों का कार्यक्रम है।

Salary: इस पाठ्यक्रम के उपरांत उम्मीदवार 2 लाख के वेतन से शुरू कर सकते हैं।

4. बीएससी साइबर फॉरेंसिक
बैचलर ऑफ़ साइबर फॉरेंसिक में उम्मीदवारों को साइबर अपराध की जांच करने हेतु डिजिटल फॉरेंसिक तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है इस क्षेत्र में जाने के लिए छात्रों को कंप्यूटर नेटवर्क बनाने और कंप्यूटर के प्रमुख नॉलेज होना अति आवश्यक है।
Duration:  इस पाठ्यक्रम का कुल अवधि 3 से 4 वर्ष का है
Salary: बीएससी साइबर फॉरेंसिक पाठ्यक्रम करने वाले छात्र का शुरुआत वेतन 6 लाख से है।

5. बीएससी कार्डियो वैस्कुलर टेक्नोलॉजी
स्नातक के अंतर्गत मेडिकल का यह कोर्स जिसके अंतर्गत छात्रों को हृदय संबंधी बीमारियों और उसके उपचार में मदद करने की तैयारी करना होता है। इसमें छात्र को हृदय प्रणाली जैसी संरचनाओं का अपार ज्ञान लेना पड़ता है।
Duration:  यह पाठ्यक्रम को पूर्ण करने हेतु 4 वर्षों का समय लगता है।
Salary: कार्डियक टेक्निशियन बनने के बाद शुरुआती वेतन 4 लाख से शुरू होती है। जो 20 लाख से अधिक सालाना तक कमा सकते हैं।

6. बीटेक बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
मेडिकल की दिशा में बीटेक इंजीनियरिंग का कोर्स जीव विज्ञान और चिकित्सा सिद्धांतों के आधार पर करवाई जाती है। इसमें छात्रों को जीवित प्रणालियों और टेक्नोलॉजी की गहरी समझ के साथ विद्युत सर्किट चिकित्सा उपकरण जैसे सॉफ्टवेयर और कृत्रिम अंगों का निर्माण करने तक की शिक्षा दी जाती है।
Duration: इस कोर्स को संपूर्ण करने में 4 वर्ष का समय लगता है
Salary: बायोमेडिकल इंजीनियर बनने के बाद उम्मीदवारों को 6 लाख से शुरुआती वेतन मिलता है। जो आगे अनुभव और अच्छी प्रशंसा के अनुसार बढ़ती जाएगी।

7. बीएससी मत्स्य पालन
मेडिकल की दिशा में यह क्षेत्र छात्रों के लिए एक बहुविसायक विज्ञान है। इस पाठ्यक्रम में किसी व्यक्ति को मत्स्य पालन हेतु योग्य बनाया जाता है। मत्स्य से जुड़ी संपूर्ण जानकारी और पेशे की जानकारी दी जाती है।
Duration: बीएससी मत्स्य पालन 3 वर्ष का पाठ्यक्रम है
Salary: मत्स्य पालन सीखने के बाद आप 5 लाख से सालाना वेतन कमा सकते हैं और अधिक अनुभव होने के बाद 10 लाख से 20 लाख तक औसतन वेतन कमा सकते हैं।

8. बीएससी कृषि विज्ञान
इस पाठ्यक्रम के अंतर्गत कृषि विज्ञान से संबंधित विज्ञानों में स्नातक की डिग्री है इसके अंतर्गत वैकेंसी वैज्ञानिक अनुसंधान और अन्य कृषि से जुड़ी गतिविधियों पर केंद्रित विषय पर गहन अध्ययन करना पड़ता है। इस फील्ड में आगे छात्र का कैरियर अधिक ठोस हो सकती है।
Duration: बीएससी कृषि विज्ञान 4 वर्ष का पाठ्यक्रम है
Salary: कृषि विज्ञान बनाकर छात्र सालाना 5 लाख से 9 लाख तक वेतन पा सकते हैं, वही अनुभव पाकर अधिक से अधिक सैलरी कमा सकते हैं।

9. बीएससी पोषण और आहार विज्ञान
इस पाठ्यक्रम में छात्रों को पोषण और आहार से संबंधित जानकारी दी जाती है। इसमें भोजन योजना खाद्य संग्रहण आहार योजना जैसे जुड़ी मानव कल्याण हेतु भोजन संशोधन का कार्य होता है।
Duration: इस स्नातक डिग्री को पाने के लिए 3 वर्ष लगता है।
Salary: इसमें शुरुआती वेतन 5 लाख से सालाना है जबकि अनुभव और मेहनत के बाद 20 से 30 लाख भी वेतन कमा सकते हैं।

10. बीएनवाईएस
बैचलर ऑफ़ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज़ कोर्स उन छात्रों के लिए है जो नेचुरोपैथी में रुचि रखते हैं। इसे करने हेतु छात्र को 12वीं कक्षा में रसायन विज्ञान भौतिक विज्ञान और जीव विज्ञान से विज्ञान स्ट्रीम से पास होना होग।
Duration: यह पाठ्यक्रम 4.5 वर्ष से 5 वर्षों का है।
Salary: इसका शुरुआती वेतन 3 लाख से शुरू है। और 8 लाख तक सलाना कमा सकते हैं।

11. बीएससी पशुपालन और डेयरी
इस पार्टी के अंतर्गत छात्रों को पशुपालन से संबंधित शिक्षा दी जाएगी और ऐसे पशु जो दूध उत्पादन करते हैं । उनका विशेष ध्यान देने का कार्य करना होता है।
Duration: यह तीन से चार वर्ष का कोर्स है
Salary: पशुपालन का सालाना औसत वेतन 3 से 5 लाख रुपए है।

12. व्यावसायिक चिकित्सा स्नातक
यह व्यवसाय चिकित्सक में स्नातक की डिग्री है जिसे bot के नाम से भी हम जानते हैं। इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को उपचार रोकथाम शारीरिक भावनात्मक मानसिक रूप से विकलांग के लिए उपचार हेतु तैयार किया जाता है।
Duration:  इस कोर्स की अवधि 4.5 वर्ष से 5 वर्षों का है
Salary: इस कोर्स का वेतन लगभग 5 लाख से शुरू है जो अनुभव के आधार पर आगे बढ़ती जाएगी।

Read Also…

Highest Paid Doctor in India: Top 10 Doctor जो करोड़ों छापते है…

Top 10 Medical Colleges in India यहाँ पढ़ लिए तो लाखों करोड़ों जेब में होगा

Cheapest medical Colleges in India Government हजार रुपये मे MBBS…

Doctor courses after 12th without NEET

1.  होम्योपैथिक मेडिसिन और सर्जरी में स्नातक ( BHMS)
बीएचएमएस डिग्री के अंतर्गत छात्रों को होम्योपैथिक सिद्धांत को गहन अध्ययन करके रोगियों के रोग को विशेष उपचार और देखभाल करना होता है। इस तरह के डॉक्टर होम्योपैथिक कहलाते हैं।

2. फिजियोथैरेपी
इस पाठ्यक्रम स्नातक के अंतर्गत छात्रों को शरीर की सभी अंगों का जॉइंट पार्ट का शिक्षा दिया जाता है। इस तरह के डॉक्टर को रोगियों के, हड्डियों को गांठ को तोड़ना, शारीरिक दर्द, मोच जैसे शरीर में फुर्तीफुर्ती लाना होता है। इस तरह के डॉक्टर को एक तरह से मसाज डॉक्टर कह सकते हैं।

3. मनोविज्ञान
यह एक बीएससी डिग्री है जिसमें छात्रों को मां के अध्ययन करना पड़ता है और आगे चलकर समाज के विकास मानव व्यवहार मानसिक सोच और भावनाओं से जुड़े सभी कष्ट को निवारण करना होता है।

4. यूनानी चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा स्नातक (BUMS)
बम्स स्नातक में स्वास्थ्य के लिए शारीरिक द्रव्य जैसे हार्मोन को संतुलित करना होता है और आगे चलकर इस पाठ्यक्रम में फिजियोलॉजी सर्जरी और यूनानी फर्म को थेरेपी शामिल है।

5. आयुर्वेदिक चिकित्सा और सर्जरी में स्नातक (BAAMS)
इसके अंतर्गत आपको आयुर्वेद से जुड़ी जड़ी बूटी पर कहां अध्ययन करके आपको दवा तैयार किया जाता है और इसी में सर्जरी का कार्य करना भी होता हैं।

Medical courses without neet in india after 12th

जो छात्र विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल करना चाहते हैं उनके लिए मेडिकल से संबंधित तकनीक और विज्ञान के प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कुछ पाठ्यक्रम है जो बहुत डिमांड है।

1. ऑपरेशन थिएटर और एन्थिसिया तकनीक
इस कोर्स के अंतर्गत मरीजों के रिकॉर्ड और ऑपरेशन से जुड़ी सभी विवरण को नोटिस के बारे में सिखाया जाता है।

2. रक्त आधान तकनीक
इस कोर्स में पैरामेडिकल और स्वास्थ्य विज्ञान से संबंधित रक्त परीक्षण और इससे जुड़ी विधियां शामिल है।

3. कार्डियोवैस्कुलर तकनीक
इस तकनीक में छात्रों को स्टैंड प्रत्यारोपण और हृदय से संबंधित बीमारियों का निदान और रोगों के निगरानी के बारे में सिखाया जाता है।

4. श्वसन देखभाल प्रौद्योगिकी
इस कोर्स में विश्लेषण तौर पर जांच की प्रक्रिया श्वसन से संबंधित मानकों को देखा जाता है।

5. न्यूक्लियर मेडिसिन और रेडियोथैरेपी तकनीक
इस तकनीक जैसे पाठ्यक्रम में रेडियोधर्मी पदार्थ की सहायता से रोगों का निवारण करने हेतु रोगियों के जांच और शारीरिक सर्जरी हेतु जांच किया जाता है।

Which medical course is best without NEET

  • नर्सिंग (बी.एससी) Nursing (B.Sc)
  • पोषण और डायटेटिक्स Nutrition and Dietetics
  • फार्मेसी (बी.फार्मा) Pharmacy (B. Pharm)
  • फोरेंसिक साइंस (बी.एससी/एम.एससी) Forensic Science (B.Sc/M.Sc)
  • मनोविज्ञान (बी.ए./बी.एससी./एम.एससी.) Psychology (BA/B.Sc/M.Sc)
  • बीएससी क्लिनिकल रिसर्च B.Sc. Clinical Research
  • बीएससी क्लिनिकल साइकोलॉजी BSc Clinical Psychology
  • बीएससी पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी B.Sc. Paramedical Technology

NEET Aspirents Alert :- जो उम्मीदवार इस लेख को पढ़ रहे हैं। और वह नीट पेपर की तैयारी भी कर रहे। तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर लेंगे इसमें हम नीट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी को शेयर करते हैं । साथ ही आप लोग के लिए Quiz प्रतिदिन करवाया जाता है। टेलीग्राम को अभी ज्वाइन कर ले व site का नोटिफिकेशन अवश्य ऑन कर ले।

Telegram Join For Neet Daily Live QuizJoin Now
Top 10 Medical Colleges in IndiaClick Here

People Also Ask FAQ :

NEET के बिना सबसे अच्छा चिकित्सा क्षेत्र कौन सा है?
बीएससी नर्सिंग, बी फार्मेसी, मनोविज्ञान , बीएससी क्लिनिक साइकोलॉजी , बीएससी पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी, होम्योपैथिक मेडिसिन और सर्जरी में स्नातक बैचलर ऑफ़ नेचुरोपैथी और योग साइंसेज

कौन सा मेडिकल कोर्स सबसे अच्छा है?
सबसे अच्छा मेडिकल कोर्स राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) मे क्वालीफाई होकर मेडिकल के उच्चतम कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं।

क्या मैं NEET के बिना मेडिकल कॉलेज में दाखिला ले सकता हूँ?
यदि आप नीट पेपर में चुनौती को सामना नहीं कर पा रहे हैं तो मेडिकल के अन्य कोर्स की पढ़ाई हेतु आप कॉलेज में दाखिला करवा सकते हैं।

क्या मैं नीट के बिना मेडिकल कॉलेज में शामिल हो सकता हूं?
नीट पेपर में क्वालीफाई होने के बाद ही एमबीबीएस की तैयारी मेडिकल कॉलेज में करवाई जाती है इससे पहले आप एमबीबीएस बिना Neet पास किये, मेडिकल कॉलेज में शामिल नहीं हो सकते।

क्या मैं NEET के बिना सफल हो सकता हूँ?
नीट के बिना कई अतिरिक्त मेडिकल कोर्सेज है जो अधिक सैलरी के साथ आपको अच्छे डॉक्टर की उपाधि भी प्राप्त होती है जिसकी जानकारी इस लेख मे दिया गया है।

कौन सा कोर्स डॉक्टरी के बराबर है?
Neet के माध्यम से कोई भी छात्र डॉक्टर बनता है, इसके अतिरिक्त अन्य कोर्सेज करके भी डॉक्टर बन सकता है जैसे फिजियोथैरेपी आयुर्वेदिक चिकित्सा होम्योपैथिक चिकित्सा।

NEET के बिना किस नौकरी में सबसे अधिक वेतन मिलता है?
Neet के बिना मेडिकल कोर्स जैसे नर्सिंग पोषण और डाइट एक फार्मेसी मनोवैज्ञानिक जैसे कोर्सेज को करके आप अधिक वेतन पा सकते हैं।

कौन सा मेडिकल कोर्स वेतन में उच्च है?
किस डॉक्टर की सबसे ज्यादा वेतन है इसकी सूची इस लेख में दिया गया है। इस पर क्लिक करके आप जान सकते हैं।

सैलरी में कौन सा मेडिकल कोर्स ज्यादा है?
सैलरी में मेडिकल कोर्स में कार्डियोलॉजिस्ट ऑंकोलॉजिस्ट जैसे कोर्स में अधिक सैलरी है।

क्या मैं NEET के बिना डॉक्टर बन सकता हूँ?
नीट के अलावा अन्य मेडिकल कोर्स की तैयारी करके आप डॉक्टर बन सकते हैं।

चिकित्सा क्षेत्र में कौन सा कोर्स सर्वोत्तम है?
चिकित्सा क्षेत्र में कार्डियोलॉजिस्ट जिसे हृदय विशेषज्ञ डॉक्टर बोलते हैं यह सर्वोत्तम और अधिक वेतन वाला कोर्स है।

NEET के बिना किस नौकरी में सबसे अधिक वेतन मिलता है?
नीट के बिना फॉरेंसिक साइंस फार्मेसी पोर्शन का डायरेक्टिव नर्सिंग जैसे कोर्स को करके आप अच्छे पैसे की वेतन कमा सकते हैं।

मेडिकल फील्ड में कौन सा कोर्स बेस्ट है?
Neet कोर्स मेडिकल फील्ड के लिए सबसे अच्छा रास्ता माना जाता है। NEET को इस क्वालीफाई करके किसी भी बेस्ट और विशेष्य डॉक्टर बन सकते हैं।

12वीं साइंस के बाद बिना NEET के उच्च वेतन वाला कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?
12वीं साइंस के बाद बिना नीट के मेडिकल कोर्स कैसे फॉरेंसिक साइंस मनोविज्ञान बीएससी क्लिनिक रिसर्च नर्सिंग पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी कृषि विज्ञान जैसे कोर्सों की पढ़ाई करके उच्च वेतन पा सकते हैं।

NEET वेतन क्या है?
Neet पास करके एमबीबीएस डिग्री हासिल करने के बाद 50000 से 1 लाख तक वेतन कमा सकते हैं। वहीं आगे पढ़ाई करके किसी विषय में विशेषज्ञ Doctor बनकर करोड़ों की सैलरी सालाना कमा सकते हैं।

क्या MBBS NEET से आसान है?
अधिकांश छात्र नीट की परीक्षा में अपना हौसला तोड़ देते हैं लेकिन यदि कोई छात्र नेता की परीक्षा पास करके एमबीबीएस की पढ़ाई करता है तो एमबीबीएस आसानी से छात्र पास कर लेती है।

चिकित्सा क्षेत्र में 3 वर्षीय पाठ्यक्रम क्या है?
चिकित्सा क्षेत्र में 3 वर्षीय पाठ्यक्रम जैसे बीएससी बायोटेक्नोलॉजी बीएससी पशुपालन बीएससी मत्स्य पालन बीएससी साइबर फॉरेंसिक जैसे कोर्स को आप 3 वर्ष के अंदर पढ़ सकते हैं।

बिना NEET के PCB छात्रों के लिए कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?
12वीं विज्ञान पीसीबी करने के बाद 10 उच्च वेतन पाठ्यक्रम निम्न है जैसे शल्य चिकित्सा न्यूरोलॉजी त्वचा विज्ञान दंत चिकित्सा फार्मेसी जब सूचना विज्ञान आदि शामिल है।

 

Top 10 private medical colleges with low fee structure in India
Top 10 private medical colleges with low fee structure in India

Disclaimer :- उपयुक्त लेख में दिए गए जानकारी पिछले वर्षों के रिपोर्ट के एनालिसिस कर के दी गई है। इसमें दी गई कुछ जानकारी आमुख वेबसाइट के द्वारा ली गई है। आशा करता हूं , दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी इसे शेयर जरूर करेंगे।

Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without

Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without

Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,Medical Courses Without Neet,

1 thought on “Medical Courses Without Neet: 12वीं के बाद करे ये मेडिकल कोर्स, High Salary with low Competition Medical Job…”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top