Molecular Basis of Inheritance MCQ

(6) वंशागति के आणविक आधार (Molecular Basis of Inheritance)

NCERT MCQs

  1. एक DNA रज्जुक में न्यूक्लियोटाइड्स एक साथ निम्न द्वारा जुड़े होते हैं-

(a) ग्लाइकोसिडिक बन्ध

(b) फॉस्फोडायएस्टर बन्ध

(c) पेप्टाइड बन्ध

(d) हाइड्रोजन बन्ध।

  1. एक न्यूक्लियोसाइड, एक न्यूक्लियोटाइड से भिन्न होता है। इसमें इसका अभाव होता है-

(a) क्षार

(b) शर्करा

(c) फॉस्फेट समूह

(d) हाइड्रॉक्सिल समूह।

  1. डीऑक्सीराइबोस और राइबोस दोनों शर्कराओं के एक वर्ग से संबंधित हैं, जिसे कहते हैं-

(a) ट्रायोसेज

(b) हेक्सोसेज

(c) पेन्टोसेज

(d) पॉलीसेकराइड्स।

  1. यह तथ्य कि एक प्यूरीन क्षार हमेशा हाइड्रोजन बन्ध द्वारा एक पिरीमिडीन क्षार से जुड़कर, DNA द्विकुण्डलन (Double helix) उत्पन्न करता है-

(a) असमानान्तर प्रकृति

(b) अर्द्ध संरक्षी प्रकृति

(c) सम्पूर्ण DNA में एक समान चौड़ाई

(d) सभी DNA में एक समान लम्बाई।

  1. DNA और हिस्टोन पर कुल विद्युत आवेश होता है-

(a) दोनों धनात्मक

(b) दोनों ऋणात्मक

(c) क्रमशः ऋणात्मक और धनात्मक

(d) शून्य।

  1. अनुलेखन के लिये उन्नायक स्थल और समापक स्थल स्थित होते हैं-

(a) अनुलेखन इकाई के क्रमशः 3′ (अनुप्रवाह) सिरे और 5′ (प्रतिप्रवाह) सिरे पर

(b) अनुलेखन इकाई के क्रमशः 5′ (प्रतिप्रवाह) सिरे और 3′ (अनुप्रवाह) सिरे पर

(c) 5′ (प्रतिप्रवाह) सिरे पर

(d) 3′ (अनुप्रवाह) सिरे परपर

  1. निम्न में से कौन-सा कथन दात्र कोशिका अरक्तता के लिये सर्वाधिक सही है?

(a) यह आयरन सप्लीमेन्ट से उपचारित नहीं किया जा सकता है।

(b) यह एक आण्विक रोग है।

(c) यह मलेरिया के प्रति प्रतिरक्षा प्रदान करता है।

(d) उपरोक्त सभी।

  1. AUG के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सही है?

(a) यह केवल मेथियोनीन के लिए कूट करता है।

(b) यह एक आरंभन प्रकूट भी है।

(c) यह प्रोकैरियोट्स और यूकैरियोट्स दोनों में मेथियोनीन के लिये कोड करता है।

(d) उपरोक्त सभी।

  1. पहला अनुवांशिक पदार्थ हो सकता है-

(a) प्रोटीन

(b) कार्बोहाइड्रेट्स

(c) DNA

(d) RNA

  1. यूकैरियोट्स में परिपक्व mRNA के संबंध में कौन-सा कथन सही है? (a) व्यक्तेक और अव्यक्तेक परिपक्व RNA में नहीं होते हैं।

(b) परिपक्व RNA में व्यक्तेक होते हैं परन्तु अव्यक्तेक नहीं होते हैं।

(c) परिपक्व RNA में अव्यक्तेक होते हैं परन्तु व्यक्तेक नहीं होते हैं।

(d) परिपक्व RNA में व्यक्तेक और अव्यक्तेक दोनों होते हैं।

  1. वे मानव गुणसूत्र जिसमें सबसे अधिक और सबसे कम संख्या में जीन्स होते हैं, वे क्रमशः हैं-

(a) गुणसूत्र 21 और Y

(b) गुणसूत्र 1 और X

(c) गुणसूत्र 1 और Y

(d) गुणसूत्र X और Y

  1. निम्न में से कौन-से वैज्ञानिक का DNA के द्विकुण्डलित मॉडल की संरचना के विकास में कोई सहयोग नहीं था?

(a) रोसालिन्ड फ्रेन्कलिन

(b) मॉरिस विल्किन्स

(c) इरविन चारगाफ

(d) मीसेल्सन और स्टाल

  1. DNA न्यूक्लियोटाइड्स का एक बहुलक है जो एक-दूसरे से 3′ – 5′ फॉस्फोडायएस्टर बन्ध द्वारा जुड़े होते हैं। न्यूक्लियोटाइड के बहुलकीकरण को रोकने के लिये आप निम्न में से कौन-से रूपान्तरण चुनेंगे?

(a) प्यूरीन का पिरीमिडीन से विस्थापन

(b) डीऑक्सीराइबोस में 3′-OH समूह का निष्कासन/विस्थापन

(c) डीऑक्सीराइबोस में 2′ OH समूह का किसी अन्य समूह द्वारा

निष्कासन/विस्थापन

(d) (b) और (c) दोनों।

  1. DNA अणुओं का असतत् संश्लेषण एक रज्जुक में होता हैं क्योंकि-

(a) संश्लेषित DNA अणु बहुत लम्बे होते हैं।

(b) DNA आधारित DNA पॉलीमरेस केवल एक दिशा में ही (5′ → 3′) बहुलकीकरण को उत्प्रेरित करता है।

(c) यह एक बहुत प्रभावशाली प्रक्रिया है।

(d) DNA लाइगेज की एक भूमिका होनी चाहिये।

  1. RNA पॉलीमरेस अनुलेखन के निम्न में से कौन-से चरण को उत्प्रेरित करता है?

(a) आरंभन

(b) दीर्घाकरण

(c) समापन

(d) उपरोक्त सभी

  1. जीन अभिव्यक्ति का नियंत्रण इस स्तर पर होता है-

(a) DNA प्रतिकृतिकरण

(b) अनुलेखन

(c) अनुरूपण

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।

  1. नियामक प्रोटीन्स, वे सहायक प्रोटीन्स हैं जो RNA पॉलीमरेस के साथ क्रिया करती हैं और अनुलेखन में इसकी भूमिका को प्रभावित करती हैं। निम्न में से कौन-सा कथन नियामक प्रोटीन के लिये सही है?

(a) ये केवल अभिव्यक्ति को बढ़ाती हैं।

(b) ये केवल अभिव्यक्ति को कम करती हैं।

(c) ये RNA पॉलीमरेस के साथ क्रिया करती हैं परन्तु अभिव्यक्ति को प्रभावित नहीं करती हैं।

(d) ये एक्टीवेटर और दमनकारी दोनों की तरह कार्य कर सकती है।

  1. निम्न में से मनुष्य का पिछला पूर्णरूप से अनुक्रमित गुणसूत्र है-

(a) गुणसूत्र 1

(b) गुणसूत्र 11

(c) गुणसूत्र 21

(d) गुणसूत्र-X

  1. निम्न में से कौन से कार्य RNA के हैं?

(a) यह DNA से राइबोसोम सिन्थेसाइजिंग पॉलीपेप्टाइड तक अनुवांशिक सूचनाओं का वाहक है।

(b) यह अमीनो अम्लों को राइबोसोम तक ले जाता है।

(c) यह राइबोसोम का एक संघटक अवयव है।

(d) उपरोक्त सभी।

  1. एक जीव के DNA के विश्लेषण के दौरान कुल 5386 न्यूक्लियोटाइड प्राप्त हुए। इनमें विभिन्न क्षारों का अनुपात था एडिनीन = 29% गुआनीन = 17% साइटोसिन = 32% थाइमीन = 17% चारगाफ नियम को ध्यान में रखकर यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि-

(a) यह एक द्विरज्जुकीय वृत्ताकार DNA है

(b) यह एक एकल रज्जुकीय DNA है

(c) यह एक द्विरज्जुकीय रेखीय DNA है

(d) कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है।

  1. कुछ विषाणुओं में, DNA का संश्लेषण RNA के एक टेम्पलेट के रूप में उपयोग करके होता है। इस प्रकार के DNA को कहते हैं-

(a) A-DNA

(b) B-DNA

(c) cDNA

(d) rDNA

  1. यदि मीसेल्सन और स्टाल के प्रयोग को बैक्टीरिया में लगातार चार पीढ़ियों तक किया जाए तो चौथी पीढ़ी में 15N/15: 15 N /14 N : 14 N /14 N युक्त DNA का अनुपात होगा-

(a) 1:1:0

(b) 1:4:0

(c) 0:1:3

(d) 0:1:7

  1. यदि एक अनुलेखन इकाई में DNA के कूटलेखन रज्जुक में नाइट्रोजनी क्षारों का अनुक्रम इस प्रकार है: 5′-ATGAATG – 3′, तो इसके RNA अनुलेख में क्षारों का क्रम होगा-

(a) 5′-AUGAAUG-3′

(b) 5′-UACUUAC-3′

(c) 5′-CAUUCAU-3′

(d) 5′-GUAAGUA-3′

  1. RNA पॉलीमरेस होलोएन्जाइम अनुलेखित करता है-

(a) उन्नायक, संरचनात्मक जीन और समापन क्षेत्र को

(b) उन्नायक और समापक क्षेत्र को

(c) संरचनात्मक जीन और समापक क्षेत्र को

(d) केवल संरचनात्मक जीन को।

  1. यदि mRNA के एक प्रकूट में क्षार क्रम 5′-AUG-3′ है, तो इसके साथ युग्म बनाने वाले #RNA का क्रम होगा-

(a) 5′-UAC-3′

(b) 5′-CAU-3′

(c) 5′-AUG-3′

(d) 5′-GUA – 3′

  1. अमीनो अम्ल tRNA से जुड़ेंगे उसके-

(a) 5′- सिरों पर

(b) 3′ – सिरों पर

(c) प्रतिप्रकूट स्थल पर

(d) DHU लूप पर।

  1. अनुरूपण को प्रारंभ करने के लिये mRNA पहले जुड़ता है-

(a) छोटी राइबोसोमल उपइकाई से

(b) बड़ी राइबोसोमल उपइकाई से

(c) पूरे राइबोसोम से

(d) ऐसी कोई विशिष्टता नहीं होती।

  1. ई. कोलाई में लैक ओपेरॉन की सक्रियता तब आरंभ होती है, जब-

(a) लैक्टोज उपस्थित होता है और यह दमनकारी से जुड़ता है

(b) दमनकारी, प्रचालक से जुड़ता है

(c) RNA पॉलीमरेस प्रचालक से जुड़ता है

(d) लैक्टोज उपस्थित होता है और यह RNA पॉलीमरेस से जुड़ता है।

PYQ VVI MCQs

  1. डी.एन.ए. अंगुलीछापी में डी.एन.ए. अनुक्रम में कुछ विशिष्ट स्थानों में भिन्नताओं की पहचान की जाती है। इन विशिष्ट स्थानों को क्या कहा जाता है?

(a) पुनरावृत्ति डी.एन.ए.

(b) एकल न्यूक्लियोटाइड

(c) बहुरूपीय डी.एन.ए.

(d) अनुषंगी डी.एन.ए.

  1. निम्नलिखित में से सही कथन चुनिए।

(a) जीवाणुओं में अनुलेखन की प्रक्रिया का समापन करने के लिए आर.एन.ए. पॉलिमरेज, Rho कारक के साथ बन्धित हो जाता है।

(b) एक अनुलेखन इकाई में कूट रज्जुक, एक mRNA पर प्रतिकृत होता है।

(c) विभक्त जीन-व्यवस्था प्रोकैरियाटों का विशिष्ट लक्षण है।

(d) कैपिंग में मेथिल ग्वानोसीन ट्राइफास्फेट को hnRNA के 3′ सिरे से जोड़ा जाता है।

  1. ससीमकेन्द्रकी जीवों में अनुलेखन की प्रक्रिया में आर.एन.ए. पॉलिमरेज-III की भूमिका क्या है?

(a) tRNA, 5S rRNA और snRNA को अनुलेखित करता है।

(b) mRNA के पूर्ववर्ती को अनुलेखित करता है।

(c) केवल snRNAs को अनुलेखित करता है।

(d) rRNA (28S, 18S और 5.8S) को अनुलेखित करता है

  1. असीमकेन्द्रकी की अनुलेखन प्रक्रिया में कौन सा एंजाइम प्रारंभन, दीर्धीकरण एवं समापन को उत्प्रेरित करता है?

(a) डी. एन. ए. पर निर्भर आर. एन. ए. पॉलीमरेज

(b) डी. एन. ए. लाइगेज

(c) डीएनऐज

(d) डी. एन. ए, पर निर्भर डी. एन. ए. पॉलीमरेज

  1. निम्न में प्रोटीन संश्लेषण के लिए कौन सा RNA आवश्यक नहीं है?

(a) tRNA

(b) rRNA

(c) siRNA

(d) mRNA

  1. यदि एक डी.एन.ए. अणु में ऐडेनीन की मात्रा 30% है तब थायमीन, ग्वानीन एवं साइटोसीन कितने प्रतिशत होंगे?

(a) T:20; G:20; C:30

(b) T:30; G:20; C:20

(c) T:20; G:25; C:25

(d) T:20; G:30; C:20

  1. कथन I: प्रकूट ‘AUG’ मीथियोनीन एवं फेनिल ऐलानिन का कूट लेखन करता है। कथन II: ‘AAA’ एवं ‘AAG’ दोनों प्रकूट ऐमीनों अम्ल लाइसिन का कूट लेखन करते हैं। उपर्युक्त कथनों के आधार पर निम्न विकल्पों से सही उत्तर का चयन करो।

(a) दोनों कथन I एवं कथन II गलत हैं।

(b) कथन I सही है लेकिन कथन II गलत है।

(c) कथन I गलत है लेकिन कथन II सही है।

(d) दोनों कथन I एवं कथन II सही हैं।

  1. निम्न में हिस्टोन के विषय में कौन सा कथन गलत है?

(a) हिस्टोन की pH किंचित अम्लीय होती है।

(b) हिस्टोन में लाइसिन एवं आर्जिनिन ऐमीनो अम्ल प्रचुर होते हैं।

(c) हिस्टोन की पार्श्व श्रृंखला में धनात्मक आवेश होता है।

(d) हिस्टोन संगठित होकर 8 अणुओं की एक इकाई बनाते हैं।

  1. ट्रांसलेशन (अनुवादन/स्थानांतरण) की प्रथम अवस्था कौनसी होती है?

(a) डी.एन.ए. अणु की पहचान

(b) tRNA का एमीनोएसीलेशन

(c) एक एंटी-कोडॉन की पहचान

(d) राइबोसोम से mRNA का बन्धन

  1. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

(a) एडिनीन एक H-बंध के द्वारा थायमीन के साथ युग्म बनाता है।

(b) एडिनीन तीन H-बंधों के द्वारा थायमीन के साथ युग्म बनाता है।

(c) एडिनीन, थायमीन के साथ युग्म नहीं बनाता।

(d) एडिनीन दो H-बंधों के द्वारा थायमीन के साथ युग्म बनाता है।

  1. अनुलेखन के समय डी.एन.ए. की कुंडली को खोलने में कौनसा एंजाइम मदद करता है?

(a) डी.एन.ए. हैलीकेज़

(b) डी.एन.ए. पॉलिमरेज

(c) आर.एन.ए. पॉलिमरेज

(d) डी.एन.ए. लाइगेज

  1. यदि दो लगातार क्षार युग्मों के बीच की दूरी 0.34 nm है और एक स्तनपायी कोशिका की DNA द्विकुंडली में क्षार युग्मों की कुल संख्या 6.6 × 10^9 bp है। तब DNA की लम्बाई होगी लगभगः

(a) 2.5 मीटर

(c) 2.7 मीटर

(b) 2.2 मीटर

(d) 2.0 मीटर

  1. डी.एन.ए. एवं आर.एन.ए. दोनों में पाये जाने वाले प्यूरीन कौन से हैं?

(a) साइटोसीन और थाईमीन

(b) ऐडेनीन और थाईमीन

(c) ऐडेनीन और ग्वानीन

(d) ग्वानीन और साइटोसीन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top