NEET 2025 Exam Pattern: Two Phase Exam Held? Distribution Of Marks…

NEET 2025 Exam Pattern की घोषणा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करती है। NTA NEET 2025 Exam से पहले सूचना ऑफीशियली दी जाएगी। ऐसे कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है, सरकार मेडिकल की सर्वोत्तम प्रवेश NEET 2025 की परीक्षा दो चरणों (Tier) में आयोजित हो सकती है। NEET 2025 परीक्षा पैटर्न 2024 की तरह रहने की अधिक संभावना है। इस आर्टिकल के अंदर नीट एग्जाम पैटर्न 2025 का विवरण किया है। नवीनतम अंक मापन, प्रश्न पेपर व अन्य आए गए बदलाव को विस्तार से समझते हैं। जिन उम्मीदवारों को जो टॉपिक के बारे में जानकारी चाहिए नीचे दिए गए क्लिक एंड View टेबल Topic पर क्लिक करके सीधा जरूरत टॉपिक के बारे में जानकारी ले।

NEET 2025 Exam Pattern Highlights

Particulars

Details

Mode of the examination

Offline

Duration of the examination

Three hours and Twenty Minutes (3.20 hours)

Exam timing

2 pm to 5.20 pm

Exam Date

4 May 2025 Expected

Type of questions

Multiple Choice Questions (MCQs)

Total number of Questions

200 (180 applicable questions for attempt)

Total Marks

720

Negative marking

Yes

Marking Scheme

+4 for each correct answer

-1 for each incorrect answer

0 for unattempted or extra attempted question

Total sections in the question paper

3 (Two sections for each subject)

Section A – 35 questions

Section B- 15 questions (10 to be attempted)

NEET Subjects

Physics, Chemistry and Biology (Botany + Zoology)

NEET Question Paper Mediums or Languages

13 – English, Hindi, Urdu, Bengali, Assamese, Odia, Punjabi, Marathi, Gujarati, Kannada, Tamil, Telugu, Malayalam

NEET 2025: Exam Dates, Syllabus, Application Form Release Date, Eligibility, Pattern

NEET 2025 Pattern: An Overview of the Question Paper

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी नीट पेपर 2025 के प्रश्न पत्र पूर्व वर्ष की तरह पेन और पेपर की सहायता से ऑफलाइन माध्यम में लिया जाएगा। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (Neet) 2025 परीक्षा में कुल समय 3 घंटे 20 मिनट मिलेंग। कल 200 बहु वैकल्पिक प्रश्न होंगे जिसमें से उम्मीदवारों को 180 प्रश्न का उत्तर देना होता है।
उत्तर देने के लिए एक ओएमआर शीट सभी उम्मीदवारों को दिया जाता है उसमें सही विकल्पों को काला & ब्लू बॉल पेन की सहायता गोला रंग ना होता ह।

Neet 2025 Exam Pattern प्रश्न क्रमांक

SectionsNumber of QuestionsTotal Marks
Physics Section A35140
Physics Section B1540
Chemistry Section A35140
Chemistry Section B1540
Botany Section A35140
Botany Section B1540
Zoology Section A35140
Zoology Section B1540

Cheapest medical Colleges in India Government हजार रुपये मे MBBS…

NEET परीक्षा देने के विषय पर प्रकाश डालते हुए NTA यह निर्देश दिया –

  • NEET परीक्षा में कुल चार विषय (वनस्पति जंतु रसायन तथा भौतिक विज्ञान) से प्रश्न आते हैं। इन 4 विषय विषय को दो खण्ड ( A और B) में बांटा गया है।
  • खंड A के प्रत्येक विषय में 35 प्रश्न होते हैं। (प्रश्न संख्या – 001 से 035, 051 से 085, 101 से 135 और 151 से 185) ये 140 MCQ बनाना सभी उम्मीदवारों को अनिवार्य होता है।
  • खण्ड B के प्रत्येक विषय में 15 प्रश्न होते हैं। (प्रश्न No – 036 से 050, 086 से 100, 136 से 150 और 186 से 200) अनुभाग B के 15 प्रश्न में से कोई भी 10 प्रश्न का हल करना होता है।
  • How to score 300+ in NEET Biology 2025 रामवाण उपाय

NEET 2025 Distribution of Marks (- & +) नियम

NTA NEET की परीक्षा में अंकों का वितरण के नियम को बुलेट प्वाइंट और टेबल की मदद से समझते हैं।

  • प्रत्येक सही उत्तर देने पर + 4 अंक मिलते हैं।
  • एक गलत उतर देने पर – 1 अंक काटे जाते है।
  • प्रश्न को Skip करने पर 0 अंक यानी न घटेंगे नहीं बढ़ेगे।
  • OMR Sheet मे एक प्रश्न का एक उत्तर से अधिक देने पर – 1 अंक घटेगे। उत्तर के चार विकल्प में एक से ज्यादा विकल्प को रंगने पर गलत समझा जायेगा।

Neet परीक्षा में अंकाें का वितरण

Response TypeMarks awarded
Correct answer+4
Incorrect answer-1
Question with more than one response-1
Unanswered question0
Extra attempted question0

NEET 2025 Exam Pattern: OMR शीट को चिह्नित करते समय याद रखने के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

NTA ने NEET OMR शीट भरने के लिए निम्नलिखित दिशानिर्देशों का सुझाव दिया है:

  1. उत्तर को एक बॉलपॉइंट पेन का उपयोग करके चिह्नित किया जाना है जो परीक्षा हॉल में प्रदान किया जाएगा
  2. ओएमआर शीट पर उत्तर बदलने की अनुमति नहीं है
  3. ओएमआर शीट पर छपी किसी भी जानकारी को मिटाना / तिरस्कृत करना एक दंडनीय अपराध है
  4. केवल टेस्ट बुकलेट पर ही काम किया जाना चाहिए
  5. एक उम्मीदवार को ओएमआर शीट पर टेस्ट बुकलेट कोड को चिह्नित करना नहीं भूलना चाहिए
  6. उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि NEET प्रश्न पत्र कोड OMR शीट के साथ मेल खाता है।
  7. NEET Chapter Wise Weightage 2025 PDF by NTA Download

NEET 2025 Exam Pattern में भाषा विकल्प

मेडिकल की सर्वश्रेष्ठ कॉलेज व यूनिवर्सिटी में प्रवेश करने के लिए Neet की परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू भाषा में भारत के सभी केंद्र पर दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त भाषाओं का परीक्षा कि केंद्र पर दिया जाएगा। और कितने भाषाओं में NEET Exam दे सकते हैं। इसकी जानकारी नीचे टेबल मे जानते है।

मध्यम

NEET परीक्षा केंद्रों में उपलब्धता

अंग्रेज़ीसभी परीक्षा शहरों/केंद्रों पर उपलब्ध
नहींसभी परीक्षा शहरों/केंद्रों पर उपलब्ध
उर्दूसभी परीक्षा शहरों/केंद्रों पर उपलब्ध
अंग्रेज़ीसभी परीक्षा शहरों/केंद्रों पर उपलब्ध
मराठीमहाराष्ट्र के परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध
बंगालीपश्चिम बंगाल के परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध
गुजरातीगुजरात, दमन, दादरा और नगर हवेली के परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध
तामिलतमिलनाडु के परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध
तेलुगूआंध्र प्रदेश और तेलंगाना के परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध
कन्नडाकर्नाटक के परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध
ओरियाओडिशा के परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध
असमियाअसम के परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध
पंजाबीपंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली के परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध
मलयालमकेरल और लक्षद्वीप के परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध

क्या NEET 2025 की परीक्षा दो चरण में होगी?

20 जुलाई 2024 को टाइम्स आफ इंडिया के लेखक मानस प्रतिम गोहम ने बताया ” सरकार मेडिकल प्रवेश Neet 2025 की परीक्षा दो Tier में होने की चर्चा चल रही है।

  1. जिसमें 1st Tier ( Prelims) परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) करेगा।
    प्रेलिम्स परीक्षा में एमबीबीएस सीटों की संख्या के 5 से 6 गुना उम्मीदवारों का चयन फाइनल एग्जाम के लिए किया जाएगा।
  2. 2nd Tier (Final) परीक्षा का आयोजन CBSE, AIIMS, NBE करेगा।
  3. फाइनल परीक्षा में उत्तीर्ण Cut- Off के अनुसार उम्मीदवारों को सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीट दिए जाएंगे।
  4. लेकिन अभी तक इसका सूचना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जारी नहीं की है।
  5. इसलिए पिछले वर्ष की तरह ही पूरे भारत में एक दिन परीक्षा नीट का आयोजन होगा।

NTA NEET Exam की सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करती है, जैसे ही कोई भी नवीनतम सूचना या जानकारी आती है तो हम आपको सबसे पहले सूचित करने का प्रयास करेंगे इसके लिए आपको हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर लेना होगा।

Telegram Join Now
Whatsapp Join Now
NTA  SiteClick Here

NEET 2025 Exam Pattern के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ) जाने

क्या Neet 2025 में परीक्षा दो चरण में होगी?
नहीं, अभी तक NTA ने ऐसी सूचना जारी नहीं की है।

क्या Neet 2025 की परीक्षा में कोई बदलाव होगा?
नीट पेपर 2024 की तरह 2025 में परीक्षा होने की ज्यादा संभावना है ऐसे परीक्षा पैटर्न का सूचना फरवरी 2025 में आधिकारिक वेबसाइट पर NTA जारी कर सकती है।

NEET 2025 में परीक्षा कब होगी?
NTA प्रतिवर्ष मई महीने के पहले सप्ताह रविवार को आयोजित करती है। इसलिए NEET 2025 में 4 May रविवार को होगी।

क्या NEET 2025 मे Syllabus बदला है?
हां नीट परीक्षा 2025 में पाठ्यक्रम को संशोधित किया गया है। जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके नवीनतम पाठ्यक्रम देख सकते हैं।

NEET 2025 Syllabus PDF by NTA; Download Topic Wise…

NEET 2025 Exam Pattern,NEET 2025 Exam Pattern,NEET 2025 Exam Pattern,NEET 2025 Exam Pattern,NEET 2025 Exam Pattern,NEET 2025 Exam Pattern,NEET 2025 Exam Pattern,NEET 2025 Exam Pattern,NEET 2025 Exam Pattern,NEET 2025 Exam Pattern,NEET 2025 Exam Pattern,NEET 2025 Exam Pattern,NEET 2025 Exam Pattern,NEET 2025 Exam Pattern,NEET 2025 Exam Pattern,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top