Neet Biology objective Question Class 11 Chapter 7 (Zoology)

1. बहु कोशिकीय जंतुओं में अंतः कोशिकीय पदार्थ के साथ समान कोशिकाओं का एक समूह पाया जाता है जो विशिष्ट कार्य करते हैं। ऐसे संगठन को कहा जाता है

(1) उपकला
(2) अंग
(3) ऊतक
(4) अंग तंत्र

2. जंतु ऊतक को मुख्य रूप से चार प्रकारों में वर्गीकृत किया गया है

(1) शल्की, स्तंभाकार, घनाकार, तथा पक्ष्माभी
(2) सरल, यौगिक, विशिष्ट एवं ग्रंथिल
(3) उपकला, संयोजी, तंत्रिकीय एवं कंकालीय
(4) तंत्रिकीय, संयोजी, उपकला एवं पेशीय

3. कोशिकाओं के संरचनात्मक रूपांतरण के आधार पर सरल उपकला को विभाजित किया गया है

(1) दो प्रकार पक्ष्माभी और ग्रंथिल उपकला

(2) तीन प्रकार शल्की, घनाकार और स्तंभाकार उपकला

(3) चार प्रकार शल्की, घनाकार, स्तंभाकार और पक्ष्माभी उपकला

(4) दो प्रकार एककोशिकीय और बहुकोशिकीय उपकला

  1. रिक्त स्थान भरें-

A…..1… दो या दो से अधिक कोशिका परतों की बनी होती हैं और

यह सुरक्षा करने का कार्य करती है, हमारे त्वचा में पायी जाती है

B. …2… कोशिकाओं की एकल परत से बनी है और शरीर के गुहाओं, नलिकाओं और वाहिकाओं को अस्तरित करती है

(1) 1-शल्की उपकला, 2 घनाकार उपकला

(2) 1-स्तंभकार उपकला, 2-शल्की उपकला

(3) 1-सरल उपकला, 2-यौगिक उपकला

(4) 1-यौगिक उपकला, 2-सरल उपकला

  1. लार ग्रंथि और अग्न्याशय नलिकाओं में मौजूद उपकला होती है

(1) यौगिक उपकला

(2) घनाकार उपकला

(3) पक्ष्माभ उपकला

(4) स्तंभकार उपकला

  1. ग्रंथियों की नलिकाओं और नेफ्रॉन के ट्यूबलर भागों में मौजूद उपकला होती है

(1) स्तम्भकार

(2) स्तरीकृत

(3) घनाकार

(4) शल्की

  1. अनियमित सीमाओं वाली चपटी कोशिकाओं की एकल परत निम्नलिखित को छोड़कर सभी में देखा गया

(1) रक्त कोशिका

(2) ग्रासनली की स्तर

(3) फेफड़ों की वायुकोष्ठिकाएं

(4) दोनों (1) और (3)

  1. निम्नलिखित में से किस जोड़े में समान उपकला ऊतक नहीं होते है?

(1) रक्त वाहिकाएं और कूपिका

(2) आमाशय और आंत

(3) रक्त वाहिकाएँ और ब्रोन्किओल्स

(4) मुख गुहा और ग्रसनी

  1. आमाशय और आंत की अस्तर में पाया जाने वाली उपकला है

(1) स्तंभाकार

(2) शल्की

(3) स्तरीकृत उपकला

(4) रोमक

  1. लार ग्रंथियाँ हैं

(1) एककोशिकीय

(2) द्विकोशिकीय

(3) बहुकोशिकीय

(4) अकोशिकीय

  1. श्लेष्म, लार, कान के मोम, तेल, दूध और पाचन एंजाइमों का स्राव होता है

(1) बहिःस्रावी ग्रंथियाँ

(2) अन्तःस्रावी ग्रंथियां

(3) मिश्रित ग्रंथियाँ

(4) संयुक्त ग्रंथियाँ

  1. संधि का प्रकार जो पदार्थ को ऊतक में रिसने से रोकने में मदद करता है

(1) तंग संधि

(3) आसंजी संधि

(2) गैप संधि

(4) इनमें से कोई नहीं

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊतक शरीर के अन्य ऊतकों और अंगों को जोड़ने और सहारा देने का विशेष कार्य करता है?

(1) उपकला ऊतक

(3) पेशीय ऊतक

(2) संयोजी ऊतक

(4) तंत्रिका ऊतक

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजी ऊतक हमेशा एक के रूप में कार्य करता है? उपकला के लिए एक सहायक ढांचा?

(1) एरिओलर ऊतक

(2) वसा ऊतक

(3) सघन नियमित संयोजी ऊतक

(4) घना अनियमित संयोजी ऊतक

  1. फाइब्रोब्लास्ट, मैक्रोफेज और मास्ट कोशिकाएं देखी जाती हैं

(1) उपकला ऊतक

(2) स्नायु

(3) कंकालीय पेशीय ऊतक

(4) वसा ऊतक

  1. मांसपेशियाँ किसके माध्यम से अस्थि से जुड़ी होती हैं?

(1) उपास्थि

(2) ढीला संयोजी ऊतक

(3) कण्डरा

(4) चिकनी पेशीय ऊतक

  1. उपास्थि पायी जाती हैं।

A. नाक की नोक और बाहरी कान के जोड़ों में

B. मेरूदंड की निकटवर्ती अस्थियों के बीच

C. वयस्कों में पैर और हाथों की आसन्न अस्थियों के बीच

(1) A, B और C

(3) B और C

(2) A और B

(4) A और C

  1. प्रत्येक मांसपेशी समानांतर पंक्ति में व्यवस्थित कई लंबे, बेलनाकार तंतुओं से बनी होती है। ये तंतु अनेक महीन रेशे से बने होते हैं जिन्हें कहा जाता है

(1) फैशिया

(3) मायोफिलामेंट

(2) पेशी तंतु

(4) (2) और (3) दोनों

19. इनमें से कौन-सा अंग मेंढक में पित्त स्रावित करता है?

(1) वृक्क

(2) प्लीहा

(3) पित्ताशय

(4) यकृत

20. मेंढक के शरीर में पित्त कहाँ संग्रहित होता है?

(1) अग्न्याशय

(2) यकृत

(3) पित्ताशय

(4) बिडर नाल

  1. दिए गए कथनों को पढ़िए और सही उत्तर चुनिए।

कथन-1: हृदय की हृदय पेशी रेखीय होता है और इसके तंतुओं के बीच अंतर्विष्ट डिस्क पाई जाती हैं।
कथन-2: यह हृदय को तेज, शक्तिशाली और लयबद्ध संकुचन प्रदान करती है।

(a) कथन 1 और 2 दोनों सही हैं।
(b) कथन 1 गलत है और कथन 2 सही है।
(c) कथन 1 सही और कथन 2 गलत है।
(d) कथन 1 और कथन 2 दोनों गलत हैं।

  1. उपास्थि इसके द्वारा बनती है-

(a) उपास्थ्यणु
(b) अस्थिकोरक
(c) अस्थिशोषक
(d) तंतुकोरक

  1. निम्न में से कौन-सी जोड़ी गलत है?

(a) एककोशिकीय ग्रन्थिल कोशिकाएं – कलश कोशिका
(b) लार – बाह्य स्रावण
(c) फ्यूसीफार्म (पतले) तन्तु – चिकनी पेशी
(d) उपास्थि – गर्तिका ऊतक

  1. मिस्र की ‘ममीज’ में अभी भी धमनियाँ संरक्षित होने का कारण है-

(a) पीले प्रत्यास्थ संयोजी ऊतक तंतु
(b) सफेद तंतुयी संयोजी ऊतक तंतु
(c) उपास्थि
(d) कपाट।

  1. हृदय पेशी कोशिका, रेखीय पेशी कोशिका से इस रूप में अलग होती है-

(a) केन्द्र में स्थित केन्द्रक
(b) अलग पेशीतंतुक
(c) कुछ माइटोकान्ड्रिया
(d) पेशीद्रव्य जालिका (सारकोप्लाज्मिक रेटिकुलम) नहीं होता।

  1. वयस्क में रुधिर मस्तिष्क रोध (Blood-brain-barrier) में कोशिकाओं के मध्य __ संधियाँ होती हैं।

(a) दृढ़
(c) अंतराली
(b) आसंजी
(d) इनमें से कोई नहीं

  1. निम्न कथनों का अध्ययन करिए और सही विकल्प चुनिए।
    (i) सरल घनाकार उपकला में केन्द्रक गोल होता है और कोशिका के मध्य स्थित होता है।
    (ii) अकिरेटिनित (नान-किरेटिनाईज्ड) उपकला जल के लिये अपारगम्य होती है।
    (iii) पीले इलास्टिक फाइब्रोकारटिलेज उपास्थि को लचीला बनाते हैं।
    (iv) गर्तिका ऊतक आँख के गोले व वृक्क के आस-पास एक ध क्का शोषक गद्दी बनाते हैं।

(a) (i) व (iii)
(b) (i) व (ii)
(c) (iii) व (iv)
(d) (ii) व (iv)

  1. स्तंभाकार उपकला के लिये निम्न में से कौन-सा/से कथन गलत हैं?

(i) यह लम्बी एवं पतली कोशिकाओं की बनी होती है।
(ii) स्वतंत्र स्तर पर सूक्ष्मांकुर हो सकते हैं।
(iii) यह आमाशय व आँत में पायी जाती है और स्रावण तथा अवशोषण में मदद करती है।
(iv) पक्ष्माभी उपकला मुख्यतः खोखली संरचनाओं, जैसे- श्वसनिकाओं तथा डिम्बवाहिनियों में पाई जाती है।
(v) इनमें शीर्षस्थ (एपीकल) नाभिक होते हैं।

(a) केवल (i)
(b) केवल (v)
(c) (ii) व (iv)
(d) (ii) व (iii)

  1. निम्न में से कौन एक पारदर्शी ऊतक है?

(a) कंडरा
(c) काचाभ उपास्थि
(b) तंतुयी उपास्थि
(d) उपरोक्त सभी

  1. तंत्रिका ऊतक, तंत्रिका कोशिका व तंत्रिबंध कोशिकाओं से बनता है। निम्न में से कौन-से विकल्प उपरोक्त दो कोशिकाओं के लिए गलत हैं?

(i) तंत्रिबंध हमारे शरीर में उपस्थित तंत्रिकीय ऊतकों का आधे से अधिक भाग बनाते हैं।
(ii) तंत्रिबंध, तंत्रिका कोशिका की रक्षा करता है व आधार प्रदान करता है।
(iii) जब कोई तंत्रिका कोशिका उत्प्रेरित होती है, तब एक वैद्युत विचलन उत्पन्न होता है जो इसके कोशिकाद्रव से तेजी से प्रवाहित होता है।
(iv) तंत्रिका कोशिका के अंतिम भाग में वैद्युत विचलन के पहुँचने पर पास की तंत्रिका कोशिका या अन्य कोशिकाओं में उत्तेजन या अवरोध उत्पन्न होता है।

(a) (i) व (iv)
(c) केवल (iii)
(b) (ii) व (iii)
(d) केवल (iv)

  1. निम्न कथनों को पढ़कर सही विकल्प चुनें।
    कथन-1: अस्थि व उपास्थि कठोर संयोजी ऊतक हैं।
    कथन-2: रुधिर एक तरल आधात्री युक्त (प्लाज्मा) संयोजी ऊतक है।

(a) कथन 1 व 2 दोनों सही हैं।
(b) कथन 2 सही है लेकिन कथन । गलत है।
(c) कथन 1 सही व कथन 2 गलत है।
(d) कथन 1 व 2 दोनों गलत हैं।

  1. सरल घनाकार उपकला नीचे दी गई सभी संरचनाओं को आस्तरित करती है, सिर्फ इसे छोड़कर-

(a) अण्डाशय
(c) थाईराइड पुटक
(b) अग्नाशय वाहिनी
(d) डिंबवाहिनी।

  1. डिंबवाहिनी, श्वसनिका व छोटी श्वसनी के आंतरिक आस्तर में किस प्रकार की उपकला कोशिका होती है?

(a) शल्की उपकला
(b) स्तंभाकार उपकला
(c) पक्ष्माभी उपकला
(d) घनाकार उपकला

  1. निम्न में से कौन-सी कोशिकाएं एक अलग सतह नहीं बनाती हैं और संरचनात्मक रूप से अलग रहती हैं?

(a) उपकला कोशिका
(b) पेशीय कोशिका
(c) तंत्रिका कोशिका
(d) ग्रन्थि कोशिका

  1. निम्न में से किसमें सबसे ज्यादा बाह्य कोशिकीय पदार्थ पाया जाता है?

(a) रेखीय पेशी
(b) गर्तिका ऊतक
(c) स्तरीकृत उपकला
(d) मायलिन आच्छादित तंत्रिका तंतु

  1. गर्तिका संयोजी ऊतक जोड़ते हैं-

(a) अस्थि को अस्थि से
(b) वसा पिण्डों को पेशियों से
(c) पेशियों को आवरण से
(d) अस्थि को पेशी से

  1. दृढ़, आसंजी तथा अंतराली कोशिका संधियां इनमें पाई जाती हैं-

(a) संयोजी ऊतक
(b) उपकला ऊतक
(c) तंत्रिका ऊतक
(d) पेशी ऊतक

  1. मनुष्य की आँत का आस्तर होता है-

(a) ब्रश बार्डर
(b) पक्ष्माभी
(c) अकिरेटिनित (नान कैरोटीनाईज्ड)
(d) किरेटिनित (कैरोटीनाईज्ड)

  1. स्तनधारियों की अस्थि, उपास्थि से निम्न की उपस्थिति के कारण भिन्न होती है-

(a) लसिका वाहिका
(b) कोलेजन
(c) रुधिर वाहिका
(d) हैवर्सियन कैनाल ।

  1. तंत्रिका कोशिकाएं निम्न के न होने के कारण विभाजित नहीं होती हैं-

(a) केन्द्रक
(b) तारककाय
(c) गोल्गीकाय
(d) माइटोकान्ड्रिया।

  1. निम्न कथनों को पढ़कर सही विकल्प चुनें।
    कथन-1: मूत्राशय अंतर्वर्ती उपकला से आस्तरित होता है।
    कथन-2: अंतर्वर्ती उपकला सदैव मूत्राशय के आकार को एक समान बनाए रखती है।

(a) कथन 1 व 2 दोनों सही हैं।
(b) कथन 2 सही है परन्तु कथन 1 गलत है।
(c). कथन 1 सही और कथन 2 गलत है।
(d) कथन 1 व 2 दोनों गलत हैं।

  1. हृदय पेशी, कंकाल पेशी से भिन्न होती है, क्योंकि ये होती हैं-

(a) चिकनी
(b) ऐच्छिक
(c) अरेखित
(d) रेखित व अनैच्छिक ।

  1. कूटस्तरीकृत उपकला इसमें पाई जाती है-

(a) मलाशय
(b) मूत्राशय
(c) ग्रसिका की दीवार
(d) श्वसनिका का आंतरिक आस्तर।

  1. अस्थि मांसपेशियों से इसके द्वारा जुड़ी होती है-

(a) स्नायु
(b) उपास्थि
(c) कंडरा
(d) इनमें से कोई नहीं।

  1. निम्न में से कौन-से कथन कोशा संधि के लिए सही हैं?
    (i) उपकला की सभी कोशिकाएं थोड़े अन्तराकोशिकीय पदार्थ द्वारा जुड़ी होती हैं।
    (ii) लगभग सभी जन्तु ऊतकों में विशेष संधि प्रत्येक कोशिका को संरचनात्मक तथा कार्यात्मक बंध प्रदान करती है।
    (iii) दृढ़ संधियाँ पदार्थों को ऊतकों से बहने से रोकने में मदद करती हैं।
    (iv) आसंजी संधियाँ आस-पास की कोशिकाओं को एक दूसरे से जोड़ती हैं।
    (v) अंतराली संधियाँ, कोशिकाओं के बीच आयनों, छोटे अणुओं तथा कभी-कभी बड़े झुणओं के लिए कोशिका द्रव्यी मार्ग प्रदान करती हैं।

(a) (ii) व (iii)
(b) (i), (ii) व (iii)
(c) (iv) व (v)
(d) (i), (ii), (iii), (iv) व (v)

  1. निम्न में से कौन-सा कथन कॉकरोच के लिये सही है?

(a) इसमें अधरीय तंत्रिका रज्जु होती है।
(b) श्वास छिद्र उत्सर्जन में मदद करते हैं।
(c) मादा कॉकरोच में शिश्नखंड (फैलोमियर) उपस्थित होता है।
(d) संयुक्त नेत्रों को ऑसीलस भी कहते हैं।

  1. सामान्य कॉकरोच के लिए इनमें से क्या सही है?

(a) मैलपीजियन नलिकाएँ उत्सर्जन अंग हैं जो वृहदांत्र (कोलन) से बाहर निकलती हैं।
(b) ऑक्सीजन रुधिर के हीमोग्लोबिन द्वारा परिवहित होती है।
(c) यूरिया नाइट्रोजनी उत्सर्जी पदार्थ है।
(d) भोजन, मेन्डीबल (चिबुकास्थि) व पेषणी द्वारा पीसा जाता है।

  1. पेरीप्लनेटा अमेरिकाना का अर्भक कितनी बार निर्मोचन करने के बाद वयस्क में परिवर्तित होता है?

(a) 4
(b) 2
(c) 17
(d) 13

  1. पेरीप्लनेटा अमेरिकाना के लिये नीचे दिए कथनों में से सही कथन चुनें।

(a) तंत्रिका तंत्र पृष्ठीय होता है, जिसमें गुच्छिकाएँ खण्डों में व्यवस्थित होती हैं और एक जोड़ी लम्बवत् संयोजकों द्वारा जुड़ी होती हैं।
(b) नर में एक जोड़ी छोटे धागेनुमा गुदा शूक होते हैं।
(c) मध्यांत्र व पश्चांत्र के जोड़ पर 16 बहुत लम्बी मैल्पीजियन नलिकाएं पाई जाती हैं।
(d) भोजन को चबाना केवल मुँह के भागों द्वारा होता है

  1. मादा कॉकरोच, नर कॉकरोच से इसकी उपस्थिति के कारण अलग होता है-

(a) श्रृंगिका
(b) ऊर्ध्वाष्ठ
(c) जंभिका
(d) गुदा शूक।

3 thoughts on “Neet Biology objective Question Class 11 Chapter 7 (Zoology)”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top