Plant Kingdom MCQ NEET VVI, PYQ…

NCRT MCQ

  1. साइनोबैक्टीरिया निम्न के अंतर्गत वर्गीकृत किए गए हैं-

(a) प्रोटिस्टा

(b) प्लाण्टी

(c) मोनेरा

(d) शैवाल।

  1. आकार में भिन्न दो चलायमान युग्मकों का संलयन कहलाता है-

(a) विषमयुग्मकता

(b) समयुग्मकता

(c) असमयुग्मकता

(d) प्राणियुग्मकता।

  1. किसके प्रकरण में स्थापपांग, छत्रिका वृत्त एवं प्रपर्ण पादप शरीर की रचना करते हैं?

(a) रोडोफाइसी

(b) क्लोरोफाइसी

(c) फियोफाइसी

(d) उपरोक्त सभी

  1. एक पादप थैलस स्तर का संगठन दर्शाता है। यह मूलाभ दर्शाता है तथा अगुणित होता है। इसे अपने जीवन चक्र को पूरा करने के लिए पानी की आवश्यकता होती है क्योंकि नर युग्मक गतिशील होते हैं। यह इससे संबंधित हो सकता है-

(a) टेरिडोफाइट्स

(b) अनावृत्तबीजी

(c) एकबीजपत्री

(d) ब्रायोफाइट्स।

  1. प्रोथैलस है-

(a) टेरिडोफाइट्स की वह संरचना जो थैलस के विकसित होने से पूर्व बनती है।

(b) टेरिडोफाइट्स में निर्मित एक बीजाणुद्भिद् स्वतंत्रजीवी संरचना ।

(c) टेरिडोफाइट्स में निर्मित एक युग्मकोद्भिद् स्वतंत्रजीवी संरचना।

(d) टेरिडोफाइट्स में निषेचन के बाद निर्मित एक आद्य संरचना।

  1. इस समूह के पौधे द्विगुणित तथा प्रतिकूलतम परिस्थितियों के लिए पूर्णतः अनुकूलित होते हैं। ये सुगठित संरचनाओं में बीजाणुपर्णों को धारण करते हैं, जिन्हें शंकु कहते हैं। संदर्भित समूह है-

(a) एकबीजपत्री

(b) द्विबीजपत्री

(c) टेरिडोफाइट्स

(d) अनावृत्तबीजी।

  1. आवृत्तबीजी का भ्रूण-कोश निर्मित होता है-

(a) 8 कोशाओं से

(b) 7 कोशाओं एवं 8 केन्द्रकों से

(c) 8 केन्द्रकों से

(d) 7 कोशाओं एवं 7 केन्द्रकों से।

  1. यदि किसी पुष्पीय पादप की द्विगुणित संख्या 36 है, तो इसके भ्रूणपोष में गुणसूत्रों की संख्या क्या होगी?

(a) 36

(b) 18

(c) 54

(d) 72

  1. प्रोटोनीमा है-

(a) अगुणित तथा मॉस में पाया जाता है।

(b) द्विगुणित तथा लिवरवर्ट्स में पाया जाता है।

(c) द्विगुणित तथा टेरिडोफाइट्स में पाया जाता है।

(d) अगुणित तथा टेरिडोफाइट्स में पाया जाता है।

  1. दैत्याकार रेडवुड वृक्ष (सिकोईया सेमपेरवीरेन्स) है एक-

(a) आवृत्तबीजी

(b) स्वतंत्र फर्न

(c) टेरिडोफाइट

(d) अनावृत्तबीजी।

vvi MCQ

  1. निम्नलिखित में से किस शैवाल में संचयी खाद्य के रूप में मैनीटाल होता है?

(a) ग्रासिलेरिया

(b) वॉल्वॉक्स

(c) यूलोथ्रिक्स

(d) एक्टोकार्पस

  1. निम्नलिखित में से कौन-से शैवाल कैरागीन उत्पन्न करते हैं?

(a) भूरे शैवाल

(b) लाल शैवाल

(c) नील-हरित शैवाल

(d) हरित शैवाल

  1. कुछ वंश जैसे कि सिलेजिनैला और साल्विनिया, दो प्रकार के बीजाणु उत्पादित करते हैं। ऐसे पादपों को क्या कहा जाता है?

(a) हेटेरोसोरस

(b) समबीजाणुक

(c) विषमबीजाणुक

(d) होमोसोरस

  1. जेमी किसमें पाए जाते हैं?

(a) टेरिडोफाइट में

(b) कुछ अनावृतबीजीयों में

(c) कुछ लिवरवर्ट में

(d) मॉस में

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप उभयलिंगाश्रयी है?

(a) कारा

(b) मार्केशिया पालिमार्फा

(c) साइकस सर्सिनेलिस

(d) कैरिका पपाया

  1. फ्लोरीडियन माँड की संरचना किसके समान होती है?

(a) एमाइलोपेक्टीन और ग्लाइकोजन

(b) मैनीटॉल और एल्जिन

(c) लैमिनेरिन और सेलुलोज

(d) माँड और सेलुलोज

  1. स्ट्रोबिलाई या शंकु किसमें पाए जाते हैं?

(a) टेरिस

(b) मार्केशिया

(c) इक्वीसीटम

(d) साल्विनिया

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म एक कोशिकीय शैवालों का है?

(a) जेलिडियम और ग्रासिलेरिया
(b) ऐनाबीना और वॉल्वॉक्स

(c) क्लोरैला और स्पाइरुलीना

(d) लैमिनेरिया और सारगासम

  1. पाइनस के बीज कवक के सहयोग के बिना अंकुरित और स्थापित नहीं हो सकते। यह किस कारण होता है?

(a) बीज में बाधक उपस्थित होते हैं जो अंकुरण को रोकते हैं।
(b) इसका भ्रूण अपरिपक्व होता है।

(c) इसका कवकमूल (माइकोराइजा) के साथ अनिवार्य सम्बन्ध है।

(d) इसका बीजावरण बहुत कठोर होता है।

  1. विकासात्मक दृष्टि से जनक बीजाणु-उद्भिद् में मादा युग्मकोद्भिद् के साथ विकासशील तरुण भ्रूण को कुछ समय के लिए धारण रखना पहली बार किसमें देखा गया?

(a) अनावृतबीजी

(b) लिवरवर्ट

(c) मॉस

(d) टेरिडोफाइट

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) हॉर्सटेल्स अनावृतबीजी हैं।

(b) सिलेजिनेला एक विषमबीजाणु वाला है, जबकि सैल्वीनिया एक समबीजाणु वाला है।

(c) अनावृतबीजियों में बीजाण्ड अण्डाशय भित्ति द्वारा परिबद्ध नहीं होते।

(d) साइकस और सिड्रस दोनों में साधारणतया तने अशाखित होते हैं।

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा गलत रूप में सुमेलित है?

(a) जेमा धानी – मार्केशिया

(b) द्विकशाभिक चलबीजाणु – भूरे शैवाल

(c) एककशाभिक युग्मक – पॉलिसाइफोनिया

(d) एककोशिक जीव – क्लोरेला

  1. निवही शैवाल का एक उदाहरण कौन-सा है?

(a) क्लोरेला

(b) वॉल्वाक्स

(c) यूलोथ्रिक्स

(d) स्पाइरोगाइरा

  1. निम्नलिखित में से बेमेल को चुनिए-

(a) पाइनस – एकलिंगाश्रयी

(b) साइकस – एकलिंगाश्रयी

(c) साल्विनिया – विषमबीजाणु

(d) इक्वीसीटम – समबीजाणु

  1. युग्मनज अर्द्धसूत्री विभाजन किसका विशिष्ट लक्षण है?

(a) मार्केशिया

(b) फ्यूकस

(c) फ्यूनेरिया

(d) क्लेमाइडोमोनॉस

वर्गीकरण पद्धतियां

  1. वर्गीकरण की कृत्रिम पद्धति आधारित थी-

(a) वर्धी लक्षणों

(c) स्वभाव व आवास

(b) पुमंग संरचना

(d) उपरोक्त सभी।

  1. वर्गीकरण की पद्धति जीवों के मध्य प्राकृतिक संबंधों पर आधारित थी।

(a) कृत्रिम

(c) जातिवृत्तीय

(b) प्राकृतिक

(d) लैंगिक

  1. गलत युग्म को चुनो।

(a) संख्यात्मक वर्गिकी – सभी प्रेक्षणीय लक्षण

(b) कोशिका वर्गिकी – कोशिकीय सूचना

(c) रासायन वर्गिकी – गुणसूत्र संख्या एवं संरचना

(d) क्लेडिस्टिक वर्गिकी – उभय पूर्वज से उद्गम

  1. निम्न में से किन्हें ट्रैकियोफाइटा अर्थात् संवहनीय पादपों में शामिल किया गया है?

(a) टेरिडोफाइट्स

(c) आवृत्तबीजी

(b) अनावृत्तबीजी

(d) उपरोक्त सभी

  1. वर्गीकरण की वह पद्धति जिसमें समानताओं तथा भिन्नताओं का मूल्यांकन करने के लिए संख्यात्मक आंकड़ों का प्रयोग किया जाता है, कहलाती है-

(a) कोशिका वर्गिकी

(b) बायोसिस्टेमेटिक्स (जैववर्गिकी)

(c) फेनेटिक्स

(d) कीमोटैक्सोनॉमी।

  1. कृत्रिम पद्धति ने वर्धी एवं लैंगिक लक्षणों को समान महत्व दिया; यह स्वीकार्य नहीं है क्योंकि प्रायः असानी से प्रभावित होते हैं। लक्षण वातावरण द्वारा

(a) वर्धी

(b) लैंगिक

(c) शरीर रचना संबंधी

(d) शारीरिक

  1. वर्गीकरण की प्राकृतिक पद्धति निम्न से संबंधित है-

(a) अकारिकी एवं शरीर रचना से संबंधित विशेषताएँ

(b) कोशिका एवं भ्रूण-संबंधी विशेषताएँ

(c) शारीरिक एवं प्रजननात्मक विशेषताएँ

(d) उपरोक्त सभी।

  1. __ वर्गीकरण पद्धतियाँ विभिन्न प्राणियों के मध्य विकासीय संबंधों पर आधारित थीं।

(a) प्राकृतिक

(b) कृत्रिम

(c) जातिवृत्तीय

(d) (a) एवं (b) दोनों

  1. वर्गीकरण की वह पद्धति जिसमें बहुत सारे लक्षणों पर विचार किया जाता है-

(a) कृत्रिम पद्धति

(b) जातिवृत्तीय पद्धति

(c) सांश्लेषिक पद्धति

(d) प्राकृतिक पद्धति ।

  1. वर्गीकरण की प्राकृतिक पद्धति, कृत्रिम पद्धति से इसमें भिन्न होती है-

(a) केवल एक पुष्पीय लक्षण में

(b) केवल एक वर्धी लक्षण में

(c) समानताओं व असमानताओं को प्रस्तुत करने में

(d) विकासीय प्रवृत्तियों को विकसित करने में।

  1. केरोलस लीनियस द्वारा प्रस्तुत पादप वर्गीकरण कृत्रिम था, क्योंकि यह आधारित था-

(a) केवल कुछ आकारिकी विशेषताओं पर

(b) सभी संभव विशेषताओं पर

(c) उन शरीर-रचना संबंधी विशेषताओं पर जिनकी प्रकृति ग्राह्य थी
(d) शारीरिक एवं आकारिकी विशेषताओं पर।

  1. प्रत्येक विशेषता को समान महत्व देने के साथ-साथ इसमें सैकड़ों विशेषताओं पर एक साथ विचार किया जा सकता है-

(a) कोशिका वर्गिकी

(b) आकारिकी वर्गिकी

(c) रसायन वर्गिकी

(d) संख्यात्मक वर्गिकी।

शैवाल

  1. शैवाल के बारे में नीचे दिए गए कथनों को पढ़ो तथा सही विकल्प चुनो।

(i) पादप शरीर थैलासाभ होता है।
(ii) अधिकांशतः जलीय होते हैं।
(iii) प्रजनन कायिक, अलैंगिक व लैंगिक विधियों से होता है।
(iv) क्लेमाइडोमोनास, वॉल्वॉक्स एवं यूलोथ्रिक्स बहुकोशीय शैवाल हैं।

(a) कथन (i) एवं (ii) सही हैं।

(b) कथन (ii) एवं (iii) सही हैं।

(c) कथन (i), (ii) एवं (iii) सही हैं।

(d) सभी कथन सही हैं।

  1. किसके द्वारा प्रकाशसंश्लेषण के माध्यम से धरती पर उपस्थित संपूर्ण CO₂ के कम से कम आधे भाग को स्थिरीकृत किया जाता है?

(a) आवृत्तबीजियों

(b) अनावृत्तबीजियों

(c) शैवालों

(d) ब्रायोफाइट्स

  1. हरे शैवालों में दृढ़ कोशिका भित्ति होती है जिसकी आंतरिक परत से _ तथा बाहरी परत __ से बनी होती है।

(a) सैल्यूलोज, सैल्यूलोज

(b) पैक्टोज, पैक्टोज

(c) पैक्टोज, सैल्यूलोज

(d) सैल्यूलोज, पैक्टोज

  1. निम्न में से किस शैवाल वर्ग का इसके लाक्षणिक संचित खाद्य पदार्थ के साथ सही मेल है?

(a) क्लोरोफाइसी स्टार्च

(b) फियोफाइसी मैनीटॉल, लेमीनेरिन

(c) रोडोफाइसी फ्लोरीडियन स्टार्च

(d) उपरोक्त सभी

  1. अधिकांश हरित शैवालों में, पाइरीनॉइड्स __ में स्थित संग्राहक पिण्डों को दर्शाते हैं?

(a) हरित लवक

(b) माइटोकॉन्ड्रिया

(c) कोशिकाद्रव्य

(d) केन्द्रक

  1. कप-सदृश क्लोरोप्लास्ट इसमें उपस्थित होता है-

(a) स्पाइरोगायरा

(b) क्लेमाइडोमोनास

(c) यूलोथ्रिक्स

(d) कारा।

  1. दो आकार में भिन्न युग्मकों का संलयन कहलाता है-

(a) विषम युग्मन

(b) समयुग्मन

(c) असमयुग्मन

(d) (a) व (c) दोनों।

  1. निम्न में से कौन-से वर्णक भूरे शैवालों में पाए जाते हैं?

(a) Chl a, Chl c

(b) Chl a, Chl d

(c) Chl a, Chl c एवं फ्यूकोजेन्थिन

(d) Chl a, फाइकोएरिथ्रिन

  1. लैमिनेरिन एवं मैनीटॉल, भूरे शैवालों के खाद्य पदार्थ हैं-

(a) लिपिड्स

(b) जटिल कार्बोहाइड्रेट्स

(c) प्रोटीन्स

(d) लिपोप्रोटीन्स

  1. निम्न में से कौन भूरे शैवाल से संबंधित नहीं है?

(a) जिलेडियम, बट्रैकोस्पर्मम (

b) एक्टोकार्पस, डिक्टियोटा

(c) लैमिनेरिया, फ्यूकस

(d) सारगॉसम, एक्टोकार्पस

  1. निम्न में से कौन-सा कथन फियोफाइसी के बारे में गलत है?

(a) कायिक प्रजनन विखण्डन द्वारा होता है।

(b) अलैंगिक जनन द्विकशाभिक नाशपाती के आकार वाले जूस्पोर्स द्वारा होता है।

(c) लैंगिक प्रजनन में, युग्मक पायरीफॉर्म (नाशपाती के आकार के) होते हैं तथा पार्श्व रूप से जुड़े हुए दो कशाभों को धारण करते हैं।

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. बट्रैकोस्पर्मम है-

*(a) समुद्र का लाल शैवाल

(b) भूरा शैवाल

(c) नीला शैवाल

(d) स्वच्छ जल का लाल शैवाल

35. फाइकोएरिथ्रिन इसमें उपस्थित होता है-

(a) युग्लीना

(b) पॉलीसिफोनिया

(c) क्लेमाइडोमोनास

(d) फ्यूकस।

36. वॉल्वॉक्स में किस प्रकार का लैंगिक प्रजनन पाया जाता है?

(a) समयुग्मकी

(c) विषमयुग्मकी

(b) असमयुग्मकी

(d) उपरोक्त सभी।

  1. जल के अंदर जंगल निर्मित करने वाले समुद्री खरपतवार हैं-

(a) केल्प्स

(c) मैक्रोसिस्टिस

(b) लेमिनेरिया

(d) उपरोक्त सभी।

  1. फाइकोएरिथ्रिन, क्लोरोफिल a एवं क्लोरोफिल व निम्न में से किसकी विशेषता हैं?

(a) फेओफाइसी

(c) क्लोरोफाइसी

(b) जैन्थोफाइसी

(d) रोडोफाइसी

39. यूलोथ्रिक्स में लैंगिक प्रजनन होता है-

(b) असमयुग्मन

(d) संयुग्मन।

(a) समयुग्मन

(c) विषमयुग्मन

  1. निम्न में से कौन नाइट्रोजन का स्थिरीकरण नहीं कर सकता है?

(a) नॉस्टॉक
(c) स्पाइरोगाइरा
(b) एजोटोबैक्टर
(d) एनाबीना

  1. अगार-अगार को व्यापारिक रूप से इससे प्राप्त किया जाता है-

(a) हरे शैवाल

(b) नील-हरित शैवाल

(c) भूरे शैवाल

(d) लाल शैवाल।

  1. समुद्री खरपतवार स्रोत हैं-

(a) क्लोरीन

(b) फ्लोरीन

(c) ब्रोमीन

(d) आयोडीन

  1. आकारिकीय रूप से समान युग्मकों के मध्य संलयन को कहा जाता है-

(a) समयुग्मन

(b) असमयुग्मन

(c) विषमयुग्मन

(d) संयुग्मन।

  1. लाल शैवाल का सामान्य उदाहरण है-

(a) पोरफाइरा

(b) बट्रैकोस्पर्मम

(c) एक्टोकार्पस

(d) (a) व (b) दोनों।

  1. रोडोफाइसी में प्रजनन के संबंध में गलत कथन को चुनो।

(a) अलैंगिक प्रजनन अगतिशील बीजाणुओं द्वारा होता है।

(b) लैंगिक प्रजनन गतिशील युग्मकों द्वारा होता है।

(c) लैंगिक प्रजनन विषमयुग्मकी होता है।

(d) पश्च-निषेचन परिवर्धन प्रक्रियाएँ जटिल होती हैं।

  1. डिक्टियोटा सूकाय का लाक्षणिक शाखित रूप क्या है?

(a) मोनोपोडियल

(b) एक्सकरेंट

(c) डाईकोटोमस

(d) डेलिक्विसेन्ट

  1. वर्ग क्लोरोफाइसी का सदस्य है-

(a) क्लेमाइडोमोनास

(b) वॉल्वॉक्स

(c) यूलोथ्रिक्स

(d) उपरोक्त सभीसभी

  1. फियोफाइसी या भूरे शैवालों के सदस्य प्राथमिक रूप से इस पर/में पाये जाते हैं-

(a) स्वच्छ जल

(b) समुद्री आवास

(c) स्थलीय आवास

(d) चट्टान।

  1. वॉल्वॉक्स कॉलोनी की प्रत्येक कोशिका की संरचना इसके समान होती है-

(a) यूलोथ्रिक्स

(b) स्पाइरोगाइरा

(c) क्लेमाइडोमोनास

(d) नोस्टॉक।

ब्रायोफाइट

  1. ब्रायोफाइट्स के जीवन चक्र की महत्त्वपूर्ण प्रावस्था है-

(a) युग्मकोद्भिद्

(b) बीजाणुभिद्

(c) सीटा

(d) स्पोरोगोनियम।

  1. युग्मकोद्भिद् पीढ़ी इनमें प्रभावी होती है-

(a) अनावृत्तबीजियों

(b) ब्रायोफाइट्स

(c) टेरिडोफाइट्स

(d) आवृत्तबीजियों।

  1. जेम्मा कायिक प्रवर्धन के लिए बहुकोशीय हरी संरचनाएँ हैं। ये जेम्मा कप्स के अन्दर इसमें पाई जाती हैं-

(a) रिक्सिया संपुट

(b) मारकेन्शिया सूकाय

(c) फ्यूनेरिया प्रोटोनीमा

(d) फर्न प्रोथैलस।

  1. फ्यूनेरिया को जल की आवश्यकता होती है, क्योंकि-

(a) निषेचन केवल जल में ही संपन्न होता है।

(b) फ्यूनेरिया एक जलोद्भिद् है।

(c) युग्मक जनन के लिए पौधों को जल की आवश्यकता होती है।

(d) युग्मकधानी (गेमीटेन्जिया) बिना जल के विकसित नहीं हो सकती है।

  1. लिवरवर्ट्स में अलैंगिक प्रजनन इसके द्वारा होता है-

(a) सूकाय का विखण्डन एवं जेम्मा निर्माण (b) जेम्मा निर्माण एवं द्विगुणित बीजाणु निर्माण

(c) बीजाणु निर्माण एवं समयुग्मन

(d) विखण्डन एवं जूस्पोर निर्माण।

  1. ब्रायोफाइट्स में भ्रूणीय परिवर्धन इसमें होता है-

(a) प्रोटोनीमा

(b) बीजाणुधानी

(c) पुंधानी

(d) स्त्रीधानी

  1. दिए गए कथनों को पढ़ें तथा सही विकल्प चुनें।

कथन 1 : ब्रायोफाइट्स पादप जगत के उभयचर होते हैं।

कथन 2 : ये मिट्टी में रहते हैं लेकिन लैंगिक प्रजनन के लिए जल पर निर्भर होते हैं।

(a) कथन 1 व 2 दोनों सही हैं।

(b) कथन 1 गलत तथा कथन 2 सही है।

(c) कथन 1 सही तथा कथन 2 गलत है।

(d) कथन 1 व 2 दोनों गलत हैं।

  1. दिए गए कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प चुनिए। कथन 1 : मॉस के प्रत्येक शुक्राणु में दो कशाभ होते हैं।

कथन 2 : मॉस में निषेचन के लिए जल आवश्यक होता है।

(a) कथन 1 व 2 दोनों सही हैं।

(b) कथन 1 गलत तथा कथन 2 सही है।

(c) कथन 1 सही तथा कथन 2 गलत है।

(d) कथन 1 व 2 दोनों गलत हैं।

  1. शैवाल एवं ब्रायोफाइट्स के मध्य समानताएँ हैं- (a) मूलसम, तनासम एवं पत्तीसम संरचनाएँ

(b) सूकाय-सदृश पादप शरीर, संवहनीय ऊतक का अभाव, स्वपोषण

(c) सूकाय-सदृश पादप शरीर, संवहनीय ऊतक की उपस्थिति, स्वपोषण

(d) जड़ की उपस्थिति व विषमपोषण।

  1. मॉस शुक्राणु इसके द्वारा गति करता है-

(a) कूटपाद

(b) पक्ष्माभ

(c) कशाभ

(d) इनमें से कोई भी।

  1. फ्यूनेरिया में अगुणित संरचना है-

(a) प्रोटोनीमा

(b) संपुट

(c) कॉल्यूमेला

(d) सीटा।

  1. इनमें बीजाणुभिद् युग्मकोद्भिद् से जुड़ा रहता है-

(a) शैवाल

(b) कवक

(c) ब्रायोफाइट्स

(d) टेरिडोफाइट्स ।

  1. प्रथम स्थलीय आवास वाले पौधे हैं-

(a) ब्रायोफाइट्स

(b) आवृत्तबीजी

(c) अनावृत्तबीजी

(d) टेरिडोफाइट्स।

  1. ब्रायोफाइटा के जीवन चक्र में निम्न में से कौन-सी प्रावस्था प्रमुख

होती है?

(a) युग्मकोद्भिद्

(b) संपुट

(c) सीटा

(d) बीजाणुभिद्

  1. ब्रायोफाइट्स में,

(a) बीजाणुभिद्, युग्मकोद्भिदों पर निर्भर होते हैं।

(b) बीजाणुभिद् व युग्मकोद्भिद् पीढ़ियाँ स्वतंत्र होती हैं।

(c) बीजाणुभिद् अपने आप में जीवन चक्र पूर्ण करता है।

(d) युग्मकोद्भिद् बीजाणुद्भिद् पर निर्भर होते हैं।

  1. जेम्मा इनके अलैंगिक प्रजनन अंग हैं-

(a) अनावृत्तबीजी

(b) मॉस

(c) लिवरवर्ट्स

(d) आवृत्तबीजी।

  1. ब्रायोफाइट्स में शामिल हैं-

(a) लिवरवर्ट्स एवं फर्स

(b) मॉस एवं फर्स

(c) मॉस एवं लिवरवर्ट्स

(d) उपरोक्त सभी।

  1. रिक्सिया एवं फ्यूनेरिया में मादा लैंगिक अंग हैं-

(a) पुंधानी

(b) पैराफाइसिस

(c) स्त्रीधानी

(d) अण्डधानी।

  1. इनमें युग्मकधानी के चारों ओर एक बंध्य आवरण पाया जाता है?

(a) ब्रायोफाइट्स

(b) लाइकेन्स

(c) शैवाल

(d) कवक

  1. मॉस जो कि मिट्टी पर व्यापक चादर का निर्माण करते हैं, वे रोकते हैं-

(a) वृक्षों का अवरोपण (Uprooting)

(b) मृदा-क्षरण

(c) पत्तियों का गिरना

(d) मिट्टी से जल का वाष्पीकरण।

  1. फ्यूनेरिया में बीजाणुद्भिद् प्रावस्था सुविकसित होती है तथा इसकी बनी होती है-

(a) केवल संपुट

(b) स्पोर-थैली

(c) पाद एवं संपुट

(d) पाद, सीटा एवं संपुट।

  1. उस विकल्प को चुनो जिसमें केवल लिवरवर्ट्स शामिल हैं-

(a) रिक्सिया, मारकेशिया

(b) रिक्सिया, फ्यूनेरिया

(c) पॉलीट्राइकम, मारकेशिया

(d) (a) व (c) दोनों।

  1. निम्न में से कौन मॉस नहीं है?

(a) पॉलीट्राइकम

(b) स्फैग्नम

(c) फ्यूनेरिया

(d) रिक्सिया

  1. स्फैग्नम मॉस से प्राप्त पीट को इस रूप में प्रयोग किया जाता है-

(a) ईंधन

(b) खाद

(c) संक्षारक

(d) (a) व (b) दोनों।

टेरिडोफाइट्स

83. दिए गए कथनों को पढ़ो तथा सही विकल्प चुनो।

कथन 1 : ब्रायोफाइट्स का मुख्य पादप शरीर बीजाणुभिद् होता है।

कथन 2 : टेरिडोफाइट्स का मुख्य पादप शरीर युग्मकोद्भिद् होता है।

(a) कथन 1 व 2 दोनों सही हैं

(b) कथन 1 गलत तथा कथन 2 सही है।

(c) कथन 1 सही तथा कथन 2 गलत है।

(d) कथन 1 व 2 दोनों गलत हैं।

  1. टेरिडोफाइट्स में, बीजाणु अंकुरित होकर उत्पन्न करते हैं-

(a) बीजाणुभिद्

(b) स्पोरोगोनियम

(c) प्रोथैलस

(d) लघुबीजाणुपर्ण।

  1. इनके कारण जीवित टेरिडोफाइट्स का फैलाव निषिद्ध होता है तथा संकुचित भौगोलिक क्षेत्र तक ही सीमित होता है-

(a) युग्मकोद्भिदीय वृद्धि हेतु ठण्डे, आर्द्र व छायादार स्थानों की आवश्यकता।

(b) निषेचन हेतु पानी की आवश्यकता।

(c) पत्ती में स्टोमेटा की अनुपस्थिति एवं संवहन ऊतक की अनुपस्थिति।

(d) (a) व (b) दोनों।

  1. टेरिडोफाइट्स में, प्रोथैलस उत्पन्न करता है-

(a) बीजाणुधानी

(b) पुंधानी एवं स्त्रीधानी

(c) संवहनीय ऊतक

(d) जड़, तना व पत्ती।

  1. विषमबीजाणुक टेरिडोफाइट्स हैं-

(a) लाइकोपोडियम एवं टेरिस

(b) सिलेजिनेला एवं साइलोटम

(c) सिलेजिनेला एवं सैल्वीनिया

(d)ड्रायोप्टेरिस एवं एडियेन्टम

  1. निम्न में से कौन एक जलीय फर्न है?

(a) एडियेन्टम

(b) ड्रायोप्टेरिस

(c) सैल्वीनिया

(d) इक्वीसिटम

  1. विषमबीजाणुक टेरिडोफाइट्स कुछ विशेष लक्षणों को दर्शाते हैं जो अनावृत्तबीजियों में ‘बीज प्रकृति’ के लिए आवश्यक हैं। ऐसा ही एक लक्षण है-

(a) संवहन ऊतकों की उपस्थिति

(b) निषेचन के लिए बाह्य जल की आवश्यकता

(c) भ्रूणीय अवस्था की उपस्थिति

(d) मादा युग्मकोद्भिद् के अंदर भ्रूण का विकास।

अनावृत्तबीजी

  1. वे पौधे जिनमें बीज होते हैं लेकिन फल नहीं, हैं-

(a) ब्रायोफाइट्स

(b) टेरिडोफाइट्स

(c) अनावृत्तबीजी

(d) आवृत्तबीजी।

  1. साइकस के विषय में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है)

(a) इसका तना अशाखित होता है।

(b) इसमें पिच्छाकारी संयुक्त पत्तियाँ होती हैं।

(c) यह एक एकलिंगाश्रयी पौधा है।

(d) यह एक स्त्रीधानीरहित पौधा है।

96. _ में स्वतंत्र-जीवी युग्मकोद्भिद् नहीं होता है।

(a) ब्रायोफाइट्स

(b) टेरिडोफाइट्स

(c) अनावृत्तबीजी

(d) (b) व (c) दोनों

  1. बीज-वाले सभी पौधे हैं-

(a) विषमबीजाणुक

(b) एकलिंगाश्रयी

(c) उभयलिंगाश्रयी

(d) समबीजाणुक।

  1. अनावृत्तबीजियों को “नग्न बीजी पौधे” कहते हैं, क्योंकि-

(a) इनमें बीजाण्ड नहीं होता है।

(b) इनमें अण्डाशय नहीं होता है।

(c) इनमें कोई बीज आवरण नहीं होता है।

(d) भ्रूण असंरक्षित होता है।

  1. अनावृत्तबीजियों की पत्तियों में तापमान, आर्द्रता एवं हवा की प्रतिकृत का सामना करने की उच्चकोटि की क्षमता होती है। ऐसा निम्न किस विशेषता के कारण होता है?

(a) सुई के आकार वाली पत्तियाँ

(b) मोटी क्यूटीकल

(c) गर्तिकरंध्र

(d) उपरोक्त सभी

  1. निम्न में से किस अनावृत्तबीजी में शाखित तना होता है?

(a) पाइनस

(b) साइकस

(c) सीड्स

(d) (a) व (c) दोनों

102. _ की प्रवाल जड़ों का N₂- स्थिरीकरण करने वाले जीवाणुओं के साथ सहजीवी संबंध होता है।

(a) पाइनस

(b) सीड्स

(c) साइकस

(d) गिंक्गो

103. __ की माइकोराइजल जड़ें कुछ कवक सहजीवियों से संबंधित होती है
(a) पाइनस

(b) सीड्स

(c) साइकस

(d) गिंक्गो

  1. कनाडा बालसम, एक माउंटिंग एजेंट, को स्थायी स्लाइड्स के लिए प्रयोग किया जाता है, यह इसकी एक जाति से प्राप्त होता है-

(a) एबीस

(b) सीड्स

(c) पाइनस

(d) जूनीपेरस

  1. अनावृत्तबीजियों में शामिल नहीं हैं-

(a) शाकीय पौधे

(b) झाड़ियाँ

(c) वृक्ष

(d) (a) एवं (b) दोनों।

  1. जीवित जीवाश्म कहलाने वाला अनावृत्तबीजी है-

(a) साइकस

(b) गिंक्गो

(c) जूनीपेरस

(d) (a) एवं (b) दोनों।

  1. पाइनस में, नर स्ट्रोबिलस में बड़ी संख्या में होते हैं-

(a) परागकोश

(b) पुंकेसर

(c) लघुबीजाणुपर्ण

(d) गुरूबीजाणुपर्ण।

  1. अनावृत्तबीजियों के गुरूबीजाणुपर्ण आवृत्तबीजियों के __ के समरूप होते हैं।

(a) पुंकेसर

(b) अण्डप

(c) बाह्य दलपत्र

(d) दलपत्र

  1. अनावृत्तबीजियों में फल नहीं होते हैं क्योंकि इनमें यह नहीं होता है-

(a) बीज

(b) अण्डाशय

(c) बीजाण्ड

(d) परागणपरागण

आवृत्तबीजी

  1. बीजाणुभिद् इसमें प्रभावी प्रावस्था होती है-

(a) टेरिडोफाइट्स

(b) अनावृत्तबीजी

(c) आवृत्तबीजी

(d) उपरोक्त सभी।

  1. आवृत्तबीजियों में, कार्यात्मक गुरूबीजाणु इसमें विकसित होता है-

(a) भ्रूणकोश

(b) बीजाण्ड

(c) भ्रूणपोष

(d) परागकोश

  1. निम्न में से कौन-सी विशेषताएं नेटम (Gnetum) की आवृत्तबीजियों के साथ समानताओं तथा साइकस व पाइनस के साथ भिन्नताओं को दर्शाती हैं?

(a) जाइलम वाहिकाओं की उपस्थिति एवं स्त्रीधानी की अनुपस्थिति

(b) पेरिएन्थ एवं दो आवरण

(c) भ्रूण परिवर्धन एवं शीर्षस्थ विभज्योतक

(d) रेजिन वाहिनियों तथा पर्ण विन्यास की अनुपस्थिति

पादप जीवन चक्र एवं पीढ़ियों का एकान्तरण

  1. दिए गए कथनों को पढ़ो तथा गलत कथन को चुनो।
    (i) मॉस में बीजाणुभिद्, लिवरवर्ट्स की अपेक्षा अधिक फैले हुए सा हैं।
    (ii) सैल्वीनिया समबीजाणुक होता है।
    (iii) सभी स्पर्मेटोफाइट्स में जीवन चक्र द्विगुणितक होता है।
    (iv) साइकस में नर शंकु तथा गुरूबीजाणुपर्ण समान वृक्षों पर होते है

(a) (i) व (ii)

(b) (i) व (iii)

(c) (ii) व (iv)

(d) (iii) व (iv)

  1. अगुणितक जीवन-चक्र सामान्यतः इसमें पाया जाता है-

(a) अधिकांश शैवाल

(b) ब्रायोफाइट्स

(c) टेरिडोफाइट्स

(d) अनावृत्तबीजी।

  1. अगुणितक-द्विगुणितक जीवन चक्र इनमें पाया जाता है-

(a) ब्रायोफाइट्स

(b) टेरिडोफाइट्स

(c) कवक

(d) (a) व (b) दोनों।

  1. बीजधारी पौधों द्वारा किस प्रकार का जीवन-चक्र दर्शाया जाता है?

(a) अगुणितक

(b) द्विगुणितक

(c) द्विगुणितक

(d) उपरोक्त सभी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top