Reproductive Health MCQ

4 जनन स्वास्थ्य (Reproductive Health MCQ)

NCERT MCQS

  1. वह विधि जिसमें सहायक जनन प्रौद्योगिकी के अन्तर्गत एक स्पर्म को सीधे ओवम में इन्जेक्ट करते हैं, कहलाती है-

(a) GIFT

(b) ZIFT

(c) ICSI

(d) FT.

  1. एक जनसंख्या में IMR के बढ़ने और MMR के कम होने का परिणाम होगा-

(a) वृद्धि दर तीव्रता से बढ़ेगी

(b) वृद्धि दर में कमी होगी

(c) वृद्धि दर में किसी भी प्रकार का महत्त्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा

(d) परिणामस्वरूप विस्फोटक जनसंख्या वृद्धि होती है।

  1. भरपूर दूध पिलाने वाली माताएं साधारणतः गर्भधारण इसलिये नहीं करती हैं-

(a) गोनेडोट्रापिन्स का कम होना

(b) गोनेडोट्रापिन्स का अतिस्रावण

(c) युग्मकीय परिवहन का कम होना

(d) निषेचन का कम होना।

  1. बंध्यकरण तकनीकें साधारणतः गर्भनिरोध की अच्छी विधियां हैं, जिसके दुष्प्रभाव सबसे कम हैं। लेकिन फिर भी यह जोड़ों (Couples) के लिये आखिरी विकल्प होता है क्योंकि-

(i) यह लगभग अनुत्क्रमणीय है
(ii) इस गलत धारणा के कारण कि यह संभोग की इच्छा को कम करती हैं
(iii) यह एक शल्य क्रिया प्रक्रिया है
(iv) देश के बहुत से भागों में सुविधाओं का अभाव होने के कारण। सही विकल्प चुनें।

(a) (i) व (iii)

(b) (ii) व (iii)

(c) (ii) व (iv)

(d) (i), (ii), (iii) व (iv)

  1. हमारे देश में राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रजनित स्वस्थ सुमुदाय बनाने की शुरूआत इस वर्ष हुई थी-

(a) 1950s

(b) 1960s

(c) 1980s

(d) 1990s

  1. आपातकालीन गर्भनिरोधक प्रभावशाली होते हैं, यदि उन्हें इस अवधि में उपयोग किया जाए-

(a) संभोग के 72 घण्टे में

(c) ऋतुस्रावण के 72 घण्टे में

(d) अंतर्रोपण के 72 घण्टे में।

(b) अण्डोत्सर्ग के 72 घण्टे में

  1. नीचे दिये गये कथनों में से सही कथन चुनें।

(a) IUDs सामान्यतः उपयोग कर्त्ता द्वारा स्वयं अन्दर डाली जाती हैं।

(b) IUDs यूटेरस में फैगोसाइटोसिस को बढ़ाती हैं।

(c) IUDs गैमिटोजेनेसिस को कम करती हैं।

(d) IUDs को, एक बार डालने के बाद प्रतिस्थापित करने की आवश्यकता नहीं होती है।

  1. MTP से संबंधित निम्न कथन दिये गये हैं। नीचे दिये गये विकल्पों से सही विकल्प चुनें।

(i) MTPs की सलाह साधारणतः पहले तिमाही में दी जाती है।

(ii) MTPs को गर्भ निरोधक विधि के रूप में प्रयोग किया जाता है।

(iii) MTPs हमेशा शल्यक्रिया द्वारा होती हैं।

(iv) MTPs में मेडीकली प्रशिक्षित व्यक्तियों की आवश्यकता होती है।

(a) (ii) व (iii)

(b) (i) व (iii)

(c) (i) व (iv)

(d) (i) व (ii)

  1. नीचे दिए गए यौन संचारित रोगों में से उस रोग को पहचानें जो विशेष रूप से जनन अंगों को प्रभावित नहीं करता है।

(a) सिफिलिस

(b) AIDS

(c) गोनोरिया

(d) जेनाइटल वार्ट्स

  1. कण्डोम विख्यात गर्भ निरोधकों में से एक है। इसके निम्न कारण हैं-

(a) यह इन्सेमिनेशन के लिये प्रभावशाली रोध है

(b) यह संभोग क्रिया में व्यवधान नहीं करता है

(c) यह STDs की संभावना को कम करने में मदद करते हैं

(d) उपरोक्त सभी।

  1. ZIFT प्रक्रिया से संबंधित सही कथन चुनें।

(a) एक दाता महिला से संग्रहित ओवा को जायगोट बनाने के लिये फैलोपियन ट्यूब में स्थानान्तरित करते हैं।

(b) एक दाता महिला से संग्रहित जायगोट को फैलोपियन नली में स्थानान्तरित करते हैं।

(c) एक दाता महिला से संग्रहित जायगोट को यूटेरस में स्थानान्तरित करते हैं।

(d) एक दाता महिला से ओवा संग्रहित करके गर्भाशय में स्थानान्तरित करते हैं।

  1. गर्भ निरोधक विधि के रूप में एक सही शल्य क्रिया प्रक्रिया है-

(a) ओवरीटोमी

(b) हायस्टेरेक्टोमी

(c) वासेक्टोमी

(d) केस्ट्रेशन।

  1. डायाफ्राम महिलाओं द्वारा उपयोग की जाने वाली गर्भनिरोधक युक्तियां हैं। नीचे दिये कथनों से सही विकल्प चुनें।

(i) ये यूटेरस में डाले जाते हैं।
(ii) यह गर्भाशय ग्रीवा क्षेत्र को ढ़कने के लिये उपयोग किए जाते हैं।
(iii) ये स्पर्म के प्रवेश के लिए भौतिक रोध के समान कार्य करते हैं।
(iv) ये स्पर्मीसाइडल एजेन्ट की तरह कार्य करते हैं।

(a) (i) व (ii)

(b) (i) व (iii)

(c) (ii) व (iii)

(d) (iii) व (iv)

PYQ VVI MCQs

रतिज रोग किसके द्वारा संचरित होते हैं?

(A) रोगाणुरहित सूइयों के उपयोग से
(B) संक्रमित व्यक्ति के रक्त चढ़ाने से
(C) संक्रमित माता से भ्रूण में
(D) चुम्बन से
(E) वंशागति से

निम्न विकल्पों से सही उत्तर का चयन करो।

(a) केवल (B), (C) एवं (D)
(b) केवल (B) एवं (C)
(c) केवल (A) एवं (C)
(d) केवल (A), (B) एवं (C)

  1. निम्न में कौनसा हार्मोन मोचक आई.यू.डी का उदाहरण है?

(a) LNG 20

(b) Cu 7

(c) मल्टीलोड 375

(d) CuT

  1. निम्न में किस तकनीक की सहायता से ऐसी स्त्रियाँ जो गर्भधारण नहीं कर सकती, में भ्रूण को स्थानांतरित किया जाता है?

(a) GIFT एवं ZIFT

(b) ICSI एवं ZIFT

(c) GIFT एवं ICSI

(d) ZIFT एवं IUT

  1. यौन संचरित रोगों के सही विकल्प का चयन करो।

(a) सुजाक, मलेरिया, जननिक परिसर्प

(b) AIDS, मलेरिया, फाइलेरिया

(c) कैंसर, AIDS, सिफिलिस

(d) सुजाक, सिफिलिस, जननिक परिसर्प

  1. निम्न में किस गर्भनिरोधक तरीकों में हॉर्मोन भूमिका अदा करता है?

(a) गोलियाँ, आपातकालीन गर्भनिरोधक, रोध विधियाँ

(b) स्तनपान अनार्तव, गोलियाँ, आपातकालीन गर्भनिरोधक

(c) रोध विधियाँ, स्तनपान अनार्तव, गोलियाँ

(d) CuT, गोलियाँ, आपातकालीन गर्भनिरोधक

  1. हॉर्मोन मोचक अंतः गर्भाशयी युक्तियों का चयन करो।

(a) लिप्पेस लूप, मल्टीलोड 375

(b) वाल्टस, LNG-20

(c) मल्टीलोड 375, प्रोजेस्टासर्ट

(d) प्रोजेस्टासर्ट, LNG-20

  1. निम्न में कौन-सा यौन संचरित रोग पूर्णतः साध्य नहीं है।

(a) क्लेमिडियता

(b) सुजाक

(c) लैंगिक मस्से

(d) जननिक परिसर्प

  1. गर्भनिरोधक ‘सहेली’

(a) एक IUD है।

(b) मादाओं में एस्ट्रोजन की सांद्रता को बढ़ाती है एवं अंडोत्सर्ग को रोकती है।

(c) गर्भाशय में एस्ट्रोजन ग्राही को अवरुद्ध करती है एवं अंडों के रोपण को रोकती है।

(d) एक पश्च-मैथुन गर्भनिरोधक है।

  1. कॉपर मोचित ‘IUD’ में कॉपर आयनों का क्या कार्य होता है?

(a) ये शुक्राणुओं की गतिशीलता एवं निषेचन क्षमता कम करते हैं।

(b) ये युग्मकजनन को रोकते हैं।

(c) ये गर्भाशय को रोपण के लिए अनुपयुक्त बना देते हैं।

(d) ये अंडोत्सर्जन को संदमित करते हैं।

  1. एक दंपति जिसके पुरुष में शुक्राणुओं की संख्या बहुत कम है, उनके लिए निषेचन की कौन-सी तकनीक उचित रहेगी?

(a) अंतः गर्भाशय स्थानांतरण

(b) गैमीट इन्ट्रा फैलोपियन ट्रांसफर

(c) कृत्रिम वीर्यसेचन

(d) अंतः कोशिकीय शुक्राणु निक्षेपण

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा हॉर्मोन-निर्मोचक IUD होता है?

(a) लिप्पस पाशकुंडली

(b) Cu 7

(c) LNG-20

(d) मल्टीलोड 375

  1. शुक्रवाहक-उच्छेदन के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?

(a) शुक्रवाहक को काटकर बाँध दिया जाता है।

(b) अनुत्क्रमणीय बंध्यता।

(c) वीर्य में शुक्राणु नहीं होते है।

(d) एपिडिडाइमिस में शुक्राणु नहीं होते है।

  1. पात्रे निषेचन द्वारा निर्मित 16 से अधिक कोरकखंडों (ब्लास्टोमियरों) वाले भ्रूण को स्थानांतरित कर दिया जाता है

(a) झालर में

(b) ग्रीवा में

(c) गर्भाशय में

(d) फैलोपियन नली में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top