Solutions Class 12 MCQ for NEET

NCRT MCQ SET

    1. निम्न में से कौन-सी इकाई किसी विलयन की सांद्रता का उसके वाष्प दाब के साथ संबंध स्थापित करने में उपयोगी है?

(a) मोल-अंश

(b) पार्ट्स पर मिलियन

(c) द्रव्यमान प्रतिशत

(d) मोललता

    1. कमरे के ताप पर जल में शक्कर को घोलने पर विलयन छूने पर ठण्डा महसूस होता है। निम्न में से किस प्रकरण में शक्कर का विलयनीकरण (Dissolution) सबसे तीव्र होगा?

(a) ठण्डे जल में शक्कर के क्रिस्टल

(b) गर्म जल में शक्कर के क्रिस्टल

(c) ठण्डे जल में शक्कर का पाउडर

(d) गर्म जल में शक्कर का पाउडर

    1. साम्यावस्था पर, वाष्पशील द्रव विलायक में किसी ठोस विलेय के विलयनीकरण की दर होती है-

(a) क्रिस्टलीकरण की दर से कम

(b) क्रिस्टलीकरण की दर से अधिक

(c) क्रिस्टलीकरण की दर के बराबर

(d) शून्य

    1. किसी बीकर में ‘A’ पदार्थ का विलयन है। ‘A’ पदार्थ का अवक्षेपण तब होता है जब ‘A’ की सूक्ष्म मात्रा विलयन में मिलाई जाती है। विलयन है-

(a) संतृप्त (b) अतिसंतृप्त

(c) असंतृप्त

(d) सांद्र

    1. किसी ठोस विलेय की वह अधिकतम मात्रा जिसे किसी विलायक की विशिष्ट मात्रा में घोला जा सकता हो, वह नहीं करती है।

(a) ताप

(b) विलेय की प्रकृति

(c) दाब

(d) विलायक की प्रकृति

    1. ऊँचे स्थानों पर रहने वाले लोगों के रक्त एवं ऊतकों में ऑक्सीजन की निम्न सांद्रता __ के कारण होती है।

(a) निम्न ताप (b) निम्न वायुमण्डलीय दाब (c) उच्च वायुमण्डलीय दाब (d) निम्न ताप व उच्च वायुमण्डलीय दाब दोनों ही पर

    1. हाइड्रोजन आबंध/बंध के निर्माण, उसके टूटने एवं उसकी शक्ति पर विचार करते हुए, अनुमान लगाइए कि निम्न में से कौन-सा मिश्रण राउल्ट के नियम से धनात्मक विचलन को दर्शाएगा?

(a) मेथेनॉल एवं ऐसीटोन

(b) क्लोरोफॉर्म एवं ऐसीटोन

(c) नाइट्रिक अम्ल एवं जल

(d) फ़ीनॉल एवं ऐनिलीन

8. अणुसंख्य गुणधर्म पर निर्भर करते हैं।

(a) विलयन में घुले हुए विलेय कणों की प्रकृति

(b) विलयन में विलेय कणों की संख्या

(c) विलयन में घुले हुए विलेय कणों के भौतिक गुणों

(d) विलायक कणों की प्रकृति

    1. निम्न में से किस जलीय विलयन का सर्वाधिक क्वथनांक होना चाहिए? (a) 1.0 M NaOH

(b) 1.0 M Na2SO4

(c) 1.0 M NH4NO3

(d) 1.0 M KNO3

    1. एब्यूलिओस्कोपिक (क्वथनांक उन्नयन) स्थिरांक की इकाई है-

(a) K kg mol-¹ या K (मोललता) -1

(b) mol kg K-¹ या K-1 (मोललता)

(c) kg mol-¹ K-¹ या K-1 (मोललता) -1

(d) K mol kg¹ या K (मोललता)

    1. ग्लूकोज़ के 0.01M विलयन की तुलना में, 0.01M MgCl₂ विलयन के हिमांक में अवनमन होता है-

(a) समान

(b) लगभग दुगुना

(c) लगभग तीन गुना

(d) लगभग छह गुना

    1. अचार बनाने में नमक के सांद्र विलयन में रखे गए कच्चे आम सिकुड़ जाते हैं, क्योंकि

(a) यह परासरण के कारण जल ग्रहण करता है।

(b) यह विपरीत परासरण के कारण जल त्याग देता है।

(c) यह विपरीत परासरण के कारण जल ग्रहण करता है।

(d) यह परासरण के कारण जल त्याग देता है।

    1. दिए गए ताप पर, किसी पदार्थ के सांद्र विलयन का परासरण दाब

(a) तनु विलयन से अधिक होता है। (b) तनु विलयन से कम होता है। (c) तनु विलयन के समान होता है। (d) तनु विलयन के परासरण दाब के साथ तुलना नहीं की जा सकती है।

    1. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?

(a) विभिन्न विलायकों में तैयार समान मोललता के सूक्रोस के दो भिन्न विलयनों में हिमांक में अवनमन समान होगा।

(b) किसी विलयन के परासरण दाब को = CRT (जहाँ पर C विलयन की मोलरता है) के द्वारा दर्शाया जाता है।

(c) बेरियम क्लोराइड, पोटैशियम क्लोराइड, ऐसीटिक अम्ल एवं सूक्रोस के 0.01 M जलीय विलयनों के लिए परासरण दाब का घटता हुआ क्रम है-

BaCl2 > KCI > CH3COOH > सूक्रोस

(d) राउल्ट के नियमानुसार, किसी विलयन के वाष्पशील घटक के द्वारा उत्पन्न वाष्प दाब विलयन में इसके मोल-अंश के समानुपाती होता है।

    1. KCl, NaCl एवं K₂SO₄ के लिए वान्ट हॉफ कारक क्रमशः हैं-

(a) 2, 2 एवं 2

(b) 2, 2 एवं 3

(c) 1,1 एवं 2

(d) 1,1 एवं 1

    1. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?

(a) वायुमण्डलीय दाब एवं परासरण दाब के मात्रक समान होते हैं।

(b) विपरीत परासरण में, विलायक के अणु अर्द्धपारगम्य झिल्ली में से विलेय की निम्न सांद्रता वाले क्षेत्र से अधिक सांद्रता वाले क्षेत्र की ओर गति करते हैं। (c) मोलल अवनमन स्थिरांक का मान विलायक की प्रकृति पर निर्भर करता है।

(d) वाष्प दाब की आपेक्षिक कमी, एक विमाहीन राशि होती है।

    1. हेनरी के स्थिरांक KH का मान-

(a) तापमान में वृद्धि के साथ बढ़ता है

(b) तापमान में वृद्धि के साथ घटता है

(c) समान बना रहता है

(d) पहले बढ़ता है, फिर घटता है

18 . हेनरी के स्थिरांक KH का मान होता है-

(a) उच्चतर विलेयता वाली गैसों के लिए अधिक

(b) निम्नतर विलेयता वाली गैसों के लिए अधिक

(c) सभी गैसों के लिए नियत

(d) गैसों की विलेयता से संबंधित नहीं

PYQ + VVI NEET 2025

    1. वह मिश्रण जो राउल्ट नियम से धनात्मक विचलन प्रदर्शित करता है, वह है-

(a) बेन्जीन + टॉलूईन

(b) ऐसीटोन + क्लोरोफ़ॉर्म

(c) क्लोरोएथेन + ब्रोमोएथेन

(d) एथेनॉल + ऐसीटोन

    1. 45°C पर एक विलयन जिसमें बेन्जीन एवं ऑक्टेन का मोलर अनुपात 3:2 हो, उसके वाष्प दाब के मान का सही विकल्प है- [45°C पर बेन्जीन का वाष्प दाब 280 mm Hg तथा ऑक्टेन का वाष्प दाब 420 mm Hg है। आदर्श गैस मानें]

(a) 168 mm Hg

(b) 336 mm Hg

(c) 350 mm Hg

(d) 160 mm Hg

    1. एक सांद्रित नमक विलयन में रखने पर, कच्चे आम का आकार बहुत छोटा हो जाता है। निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया इसकी व्याख्या कर सकती है?

(a) डायलिसिस

(b) प्रसार

(c) प्रतिलोम परासरण

(d) परासरण

    1. निम्नलिखित में से किस 0.06M जलीय विलयन में सबसे कम हिमांक होता है?

(a) KI

(b) K2SO4

(c) Al2(SO4)3

(d) C6H12O6

    1. 1 N HCl के 5 mL, N/2 H₂SO₄ के 20 mL तथा N/3 HNO3 के 30 mL को एक साथ मिलाया जाता है और आयतन एक लीटर बना दिया जाता है, तो परिणामी विलयन की नॉर्मलता है-

(a) N/5

(b) N/10

(c) N/20

(d) N/40

    1. निम्न में से कौन ताप पर निर्भर है?

(a) मोललता

(b) मोलरता

(c) मोल भिन्न

(d) भार प्रतिशत

    1. 2.0 M HNO3 के 250mL बनाने में कितने ग्राम सांद्रित नाइट्रिक अम्ल का घोल प्रयोग में लायेंगे? सांद्रित अम्ल 70% HNO3 है-

(a) 45.0 g सांद्रित HNO3

(b) 90.0 g सांद्रित HNO3

(c) 70.0 g सांद्रित HNO3

(d) 54.0 g सांद्रित HΝΟ3

    1. सोडियम सल्फेट के एक विलयन में प्रति किलोग्राम जल में 92 g Na+ आयन होता है, तो mol kg-¹ में विलयन में Na* आयन की मोललता है-

(a) 8

(b) 4

(c) 12

(d) 16

    1. जल संतृप्त वायु में जलवाष्प का मोल-अंश 0.02 होता है। यदि संतृप्त वायु का कुल दाब 1.2 atm है, तो शुष्क वायु का आंशिक दाब है-

(a) 1.18 atm

(b) 1.76 atm

(c) 1.176 atm

(d) 0.98 atm

    1. वह मिश्रण जो उच्चतम क्वथनांक वाला स्थिरक्वाथी बनाता है, वह होगा- (a) हेप्टेन + ऑक्टेन

(b) जल + नाइट्रिक अम्ल

(c) एथेनॉल + जल

(d) एसीटोन + कार्बन डाइसल्फाइड

    1. एक तनु विलयन की मोललता को दुगुना किया जाता है, तो मोलल अवनमन स्थिरांक (K) होगा-

(a) दुगुना

(b) आधा

(c) तिगुना

(d) अपरिवर्तित

    1. एक 6.5 g विलेय का 100g जल में विलयन का 100°C पर वाष्प दाव 732 mm है। यदि K₁ = 0.52, तो इस विलयन का क्वथनांक होगा-

(a) 102°C

(b) 103°C

(c) 101°C

(d) 100°C

    1. 20°C पर ऐसिटोन का वाष्प दाब 185 torr है। जब 20°C पर, 1.2g अवाष्पशील पदार्थ को 100g ऐसिटोन में घोला गया, तब वाष्प दाब 183 torr हो गया। इस पदार्थ का मोलर द्रव्यमान (g mol-1 में) है-

(a) 128

(b) 488

(c) 32

(d) 64

    1. 250 g जल में 62g एथिलीन ग्लाइकॉल युक्त विलयन को -10°C तक ठंडा किया जाता है। यदि जल के लिए K, 1.86 K kg mol है, तो बर्फ के रूप में अलग किए गए जल की मात्रा (g में) है-

(a) 64

(b) 32

(c) 16

(d) 48

    1. जब एक अवाष्पशील विद्युत्-अनुपघट्य के 1g को दो अलग-अलग विलायकों A तथा B, जिनके इब्यूलियोस्कोपिक स्थिरांक 1:5 अनुपात में है, 100 g में घोला जाये तो उनके क्वथनांकों के उन्नयन का अनुपात ∆T(A) / ΔΤ, (Β) होगा

(a) 5:1

(b) 1:0.2

(c) 10:1

(d) 1:5

    1. K₂HgI4 जलीय विलयन में 40% आयनित होता है, तो इसके वान्ट हॉफ गुणक (i) का मान है-

(a) 1.8

(b) 2.2

(c) 1.6

(d) 2.0

    1. ग्लूकोज के 1 मोलल विलयन के क्वथनांक में उन्नयन 2 K है। ग्लूकोज के उसी विलायक में 2 मोलल विलयन के हिमांक में अवनमन 2K है। K₁ तथा K, में संबंध है-

(a) K₁ = 1.5 K

(b) K = 0.5 K

(c) K₁ = 2 K

(d) K = K

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top