Some Basic Concepts of Chemistry MCQ

NCRT MCQ

  1. उस विलयन की मोलरता क्या होगी, जिसमें प्रति 500 mL में 5.85 g NaCl(s) घुला है?

(a) 4 mol L-¹

(b) 20 mol L-1

(c) 0.2 mol L-1

(d) 2 mol L-¹

  1. यदि 5M मोलरता वाले विलयन के 500 mL को 1500 mL आयतन तक तनुकृत किया जाए तो प्राप्त विलयन की मोलरता क्या होगी?

(a) 1.5 M

(b) 1.66 M

(c) 0.017 M

(d) 1.59 M

  1. किसी तत्त्व के एक मोल में उपस्थित परमाणुओं की संख्या आवोगाद्रो संख्या के बराबर होती है। निम्न में से किस तत्त्व में परमाणुओं की संख्या सर्वाधिक है?

(a) 4 g He

(b) 46 g Na

(c) 0.40 g Ca

(d) 12 g He

  1. यदि रक्त में ग्लूकोज (C6H12O6) की सान्द्रता 0.9 g L-¹ है, तो रक्त में ग्लूकोज की मोलरता क्या होगी?

(a) 5 M

(b) 50 M

(c) 0.005 M

(d) 0.5 M

  1. उस विलयन की मोललता 18.25 g HCl गैस घुली है? क्या होगी, जिसमें 500 g जल में

(a) 0.1 m

(b) 1M

(c) 0.5 m

(d) 1 m

  1. किसी पदार्थ के एक मोल में परमाणुओं/अणुओं की संख्या 6.022 × 1023 होती हैं। 0.02M H₂SO₄ विलयन के 100 mL में उपस्थित H₂SO₄ अणुओं की संख्या अणु है।
    (a) 12.044 x 10^20

(b) 6.022 x 10^23

(c) 1 x 10^23

(d) 12.044 x 10^23

  1. एक यौगिक का मूलानुपाती सूत्र एवं आण्विक द्रव्यमान क्रमशः CH₂O तथा 180 g है। इस यौगिक का आण्विक सूत्र क्या होगा?

(a) C9H1809

(b) CH₂O

(c) C6H12O6

(d) C2H4O2

  1. यदि किसी विलयन का घनत्व 3.12 g mL-¹ है, तो सार्थक अंकों में इसके 1.5 mL का द्रव्यमान है।

(a) 4.7 g

(b) 4680 × 10-3 g

(c) 4.680 g

(d) 46.80 g

  1. एक यौगिक के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) एक यौगिक के एक अणु में विभिन्न तत्त्वों के परमाणु होते हैं।

(b) एक यौगिक को पृथक्करण की भौतिक विधि द्वारा इसके घटक तत्त्वों में अलग किया जा सकता है।

(c) एक यौगिक में अपने घटक तत्त्वों के भौतिक गुण होते हैं।

(d) यौगिक में भिन्न तत्त्वों के परमाणुओं का अनुपात स्थिर होता है।

  1. दिये गये समीकरणः
    4Fe(s) + 3O2(g) → 2Fe2O3(g) के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सही है?

(a) अभिकारकों में आयरन और ऑक्सीजन का कुल द्रव्यमान = उत्पाद में आयरन और ऑक्सीजन का कुल द्रव्यमान; अतः यह द्रव्यमान संरक्षण के नियम का पालन करता है।

(b) अभिकारकों का कुल द्रव्यमान = उत्पाद का कुल द्रव्यमान; अतः गुणित अनुपात के नियम का पालन करता है।

(c) Fe2O3 की मात्रा को किसी भी एक अभिकारक (आयरन या ऑक्सीजन) को अधिकता में लेकर बढ़ाया जा सकता है।

(d) Fe2O3 की निर्मित मात्रा तब घट जाएगी, यदि किसी भी अभिकर्मक (आयरन या ऑक्सीजन) की अधिकता को लिया जाता है।

PYQ + VVI 2025

  1. 0.0000135 में कितने सार्थक अंक उपस्थित है?

(a) 7

(b) 8

(c) 4

(d) 3

  1. समान द्रव्यमान में H₂, O₂ और मिथेन को एक आयतन V के पात्र में 27°C पर समान परिस्थितियों में लिया गया है। H2: O2: मिथेन गैसों के आयतन का अनुपात होगा-

(a) 8:16:1

(b) 16:8:1

(c) 16:1:2

(d) 8:1:2

  1. पानी की एक बूँद में कितने अणु होते हैं यदि 1mL पानी में 20 बूँदे होती है?

(a) 4.324 x 1023

(b) 1.673 x 1021

(c) 6.023 x 1023

(d) 6.023 x 1021

  1. किस स्थिति में जल के अणुओं की संख्या अधिकतम है?

(a) 18 mL जल के लिए

(b) 0.18 g जल के लिए

(c) 1 atm एवं 273 K पर 0.00224 L जल वाष्प के लिए

(d) 10-3 मोल जल के लिए

  1. द्रव्यमानों को बढ़ती हुई क्रम में निम्नलिखित (I से IV) को पुनर्व्यवस्थित करें। (परमाणु द्रव्यमान N 14, O = 16, Cu = 63)
    I. ऑक्सीजन का 1 अणु
    II. नाइट्रोजन का 1 परमाणु
    III. ऑक्सीजन का 1 × 10-10 g आण्विक भार
    IV. कॉपर का 1 × 10-10g परमाण्विक भार

(a) II<I<III < IV

(b) IV <III <II < I

(c) II<III <I< IV

(d) III <IV <I<II

  1. यदि आवोगाद्रो संख्या NA, 6.022 × 1023 mol-1 से परिवर्तित होकर 6.022 × 1020 mol-¹ होती है, तो इससे परिवर्तन होगा-

(a) एक मोल कार्बन का द्रव्यमान ।

(b) संतुलित समीकरण में परस्पर रासायनिक स्पीशीज़ का अनुपात।

(c) यौगिक में परस्पर तत्त्वों का अनुपात।

(d) द्रव्यमान की परिभाषा ग्राम यूनिट में।

  1. जल अणुओं की अधिकतम संख्या है-

(a) 1.8 ग्राम जल में

(b) 18 ग्राम जल में

(c) 18 मोल जल में

(d) जल के 18 अणुओं में

  1. अभिकथन : NaCl के एक मोल में सोडियम क्लोराइड के 6.023 × 10^23 अणु होते हैं तर्क : NaCl के 58.5 g में भी NaCl के 6.023 × 10^23 अणु होते हैं।

(a) अभिकथन और तर्क दोनों सही हैं तथा तर्क, अभिकथन की सही व्याख्या करता है।

(b) अभिकथन और तर्क दोनों सही हैं लेकिन तर्क, अभिकथन की सही व्याख्या नहीं करता है।

(c) अभिकथन सही है, लेकिन तर्क गलत है।

(d) अभिकथन और तर्क दोनों गलत हैं।

  1. He के 52 g में परमाणुओं की संख्या है-

(a) 78.299 × 10^24 परमाणु

(b) 7.820 × 10^-24 परमाणु

(c) 7.829 × 10^24 परमाणु

(d) 78.234 × 10^25 परमाणु

  1. 2.0 g ऑक्सीजन में परमाणुओं की संख्या इनमें से किसके बराब होती है?

(a) सल्फर का 4.0 g

(b) नाइट्रोजन का 7.0 g

(c) हाइड्रोजन का 0.5 g

(d) सोडियम का 2.5 g

  1. निम्न में से किसमें अणुओं की संख्या अधिकतम होगी?

(a) 44 g CO2

(b) 48 g 03

(c) 8 g H2

(d) 64 g SO2

  1. 0.1 मोल त्रिपरमाण्वीय गैस में परमाणुओं की संख्या ज्ञात करो- (NA = 6.02 x 1023 mol-1)

(a) 6.026 x 10^22
(b) 1.806 x 10^23
(d) 1.800 x 10^22
(c) 3.600 x 10^23

  1. NH3 के 4.25 g में कितने परमाणु होते हैं?

(a) 6 x 10^23
(b) 1.5 x 10^23
(d) 1 x 10^23
(c) 3.4 x 10^23

  1. उस यौगिक का मूलानुपाती सूत्र क्या होगा, जिसमें M = 689 (परमाणु द्रव्यमान = 34) और शेष 32% ऑक्सीजन है?

(a) MO

(b) M₂O

(c) MO2

(d) M203

  1. एक कार्बनिक यौगिक (CxHyOz) में C तथा H के संहति प्रतिशतता का अनुपात 6:1 है। यदि उपरोक्त यौगिक के एक अणु में ऑक्सीजन की मात्रा यौगिक CxHy के एक अणु को पूर्ण रूप से जलाकर CO₂ तथा H₂O में बदलने वाली ऑक्सीजन की मात्रा की आधी है, तो यौगिक CxHyOz का मूलानुपाती सूत्र है-

(a) C3H6O3

(b) C2H4O

(C) C3H4O2

(d) C2H4O3

  1. एक कार्बनिक यौगिक में C, H तथा S है और 8% सल्फर वाले यौगिक का न्यूनतम आण्विक भार क्या है?
    (S का परमाणु भार = 32 amu)

(a) 600 g mol-1

(b) 200 g mol-1

(c) 400 g mol-1

(d) 300 g mol-1

  1. हैबर प्रक्रम द्वारा, अमोनिया के 20 मोल बनाने के लिए आवश्यक हाइड्रोजन अणुओं के मोलों की संख्या होगी-

(a) 40

(b) 10

(c) 20

(d) 30

  1. यदि घनत्व 1.4 g/mL है, तो 63% w/w HNO3 विलयन में मोलरता की गणना करें-
    (a) 14 M

(b) 12 M

(c) 10 M

(d) 8 M

  1. 2.3 g फॉर्मिक अम्ल तथा 4.5g ऑक्सेलिक अम्ल को सान्द्र H2SO4 से क्रिया करवाने पर उत्सर्जित गैसीय मिश्रण को KOH के छोटे टुकड़ों से गुज़ारा जाता है। STP पर बचे हुए उत्पाद का भार (g में) होगा-

(a) 1.4

(b) 3.0

(c) 2,8

(d) 4.4

  1. जब 50 mL, 16.9% AgNO3 के विलयन को 50 mL, 5.8% NaCl के विलयन के साथ मिश्रित किया जाता है, तो बनने वाले अवक्षेप का भार क्या है?
    (Ag = 107.8, N = 14, O = 16, Na = 23, Cl = 35.5)

(a) 28 g

(b) 3.5 g

(c) 7g

(d) 14 g

  1. 0.3 M NaCl के 300mL और 0.4 M BaCl₂ के 200mL को मिलाकर प्राप्त विलयन में CI- आयन की मोलर सांद्रता है-

(a) 0.9 M

(b) 1.5 M

(c) 0.25 M

(d) 0.5 M

  1. 108 g पानी के विद्युत् अपघटन द्वारा प्राप्त ऑक्सीजन के मोल की संख्या क्या होगी?

(a) 2.5
(b) 3
(c) 5
(d) 7.5

  1. निम्नलिखित प्रतिक्रिया के लिए, C57H11006 के 445 g से उत्पादित पानी का द्रव्यमान क्या है?

(a) 490 g

(b) 495 g

(c) 445 g

(d) 890 g

  1. निम्नलिखित प्रतिक्रिया के मिश्रण में एक सीमांत अभिकर्मक के रूप में डाइहाइड्रोजन (H₂) की पहचान करें।
    N2(g) + 3H2(g) → 2NH3(g)

(a) N₂ का 28 g + H₂ का 6g

(b) N₂ का 14 g + H₂ का 4 g

(c) N₂ का 56 g + H₂ का 10 g

(d) N₂ का 35 g + H₂ का 8 g

  1. अभिकारक के प्रति ग्राम के लिए, N₂ गैस की अधिकतम मात्रा निम् तापीय अपघटन प्रतिक्रियाओं में से किसमें उत्पन्न होती है?

(दियाः परमाणु भार Cr = 52 u, Ba = 137 u)

(a) 2NH4NO3(5)→ 2N2(g) + 4H2O(g) + O2(g)

(b) Ba(N3)2(s) Ba(s) + 3N2(g)

(c) (NH4)2Cr2O7(5) N2(g) + 4H2O (8) + Cr2O3(s)

(d) 2NH3(g)→N2(g) + 3H2(g)

  1. जब 22.4 लीटर H2(g) को 11.2 लीटर Cl2(g) के साथ S.T.P. प मिश्रित किया जाता है, तो HCI(g) के मोल बनेंगे-

(a) 1 मोल HCl(g)

(b) 2 मोल HCl(g)

(c) 0.5 मोल HCl(g)

(d) 1.5 मोल HCl(g)

  1. एक गैसीय हाइड्रोकार्बन दहन पर 0.72 g पानी औ 3,08 g CO₂ देता है, तो हाइड्रोकार्बन का मूलानुपाती सूत्र है-

(a) C7H8

(b) C2H4

(c) C3H4

(d) C6H5

  1. 1.0 g मैग्नीशियम को 0.56gO₂ के साथ बंद पात्र में जलाया जात है। कौन-सा अभिकारक शेष बचा रहेगा और कितना?

(Mg का प.भा. = 24 एवं O का प. भा. = 16)

(a) Mg, 0.16 g

(b) O2, 0.16 g

(c) Mg, 0.44 g

(d) 02, 0.28 g

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top