Some Basic Principles and Techniques MCQ Class 11

12 कार्बनिक रसायन : कुछ आधारभूत सिद्धांत तथा तकनीकें
(Organic Chemistry : Some Basic Principles and Techniques) class 11

NCERT MCQs –

  1. निम्न में से कौन-सा सही IUPAC नाम है?

(a) 3-एथिल-4, 4-डाइमेथिलहेप्टेन

(b) 4, 4-डाइमेथिल-3-एथिलहेप्टेन

(c) 5-एथिल-4, 4-डाइमेथिलहेप्टेन

(d) 4, 4-बिस (मेथिल)-3-एथिलहेप्टेन

  1. निम्न में से किसमें, क्रियात्मक समूह की समावयवता संभव नहीं है?

(a) ऐल्कोहॉलों

(b) ऐल्डिहाइडों

(c) ऐल्किल हैलाइडों

(d) सायनाइडों

  1. फूलों की खुशबू कुछ वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों की उपस्थिति के कारण होती है। आवश्यक तेल कहे जाते है। ये सामान्य रूप से कमरे के ताप पर अविलेय होते हैं किंतु वाष्पशील प्रावस्था में जलवाष्प के साथ अमिश्रणीय होते हैं। फूलों से इन तेलों के निष्कर्षण की उप्रयुक्त विधि है-

(a) आसवन

(b) क्रिस्टलन

(c) कम दाब पर आसवन

(d) भाप आसवन

  1. न्यायालय प्रकरण में सुनवाई के दौरान, न्यायाधीश ने दस्तावेजों में कुछ हेराफेरी पाई। उन्होंने अपराध-विज्ञान विभाग से दो भिन्न स्थाने पर प्रयुक्त स्याही की जाँच करने के लिए कहा। आपके अनुसार कौन-सी तकनीक सर्वोत्तम परिणाम दे सकती है?

(a) स्तंभ क्रोमेटोग्राफी

(b) विलायक निष्कर्षण

(c) आसवन

(d) पतली परत क्रोमेटोग्राफी

  1. पेपर क्रोमेटोग्राफी में शामिल सिद्धान्त है-

(a) अधिशोषण

(b) वितरण (Partition)

(c) विलेयता

(d) वाष्पशीलता

PYQ + VVI QUESTION

  1. पेंट-2-इन-4-आईन में सिग्मा तथा पाई आबन्धों की संख्या है-

(a) 13 सिग्मा आबन्ध तथा कोई भी आबन्ध नहीं

(b) 10 सिग्मा आबन्ध तथा 3π आबन्ध

(c) 8 सिग्मा आबन्ध तथा 5pi आबन्ध

(d) 11 सिग्मा आबन्ध तथा 2pi आबन्ध

  1. इलेक्ट्रॉनस्नेही के लिए सही कथन हैं-

(a) इलेक्ट्रॉनस्नेही ऋणात्मक आवेशित स्पीशीज़ है तथा दूसरे इलेक्ट्रॉनस्नेही से इलेक्ट्रॉन युग्म को ग्रहण करके आबंध बना सकता है।

(b) इलेक्ट्रॉनस्नेही सामान्यतः उदासीन स्पीशीज़ है तथा नाभिकस्नेही से इलेक्ट्रॉन युग्म को ग्रहण करके आबंध बना सकता है।

(c) इलेक्ट्रॉनस्नेही उदासीन या धनात्मक आवेशित स्पीशीज़ है तथा नाभिकस्नेही से इलेक्ट्रॉन युग्म को ग्रहण करके आबंध बना सकते हैं।

(d) इलेक्ट्रॉनस्नेही ऋणात्मक आवेशित स्पीशीज़ है तथा नाभिकस्नेही से इलेक्ट्रॉन युग्म को ग्रहण करके आबंध बना सकता है।

  1. 1:1 ऑर्थों एवं पैरा-नाइट्रोफ़ीनॉल के मिश्रण के पृथक्करण के लिए सबसे उचित विधि है-

(a) ऊर्ध्वपातन

(c) क्रिस्टलन

(b) वर्णलेखन (क्रोमेटोग्राफी)

(d) प्रभाजी आसवन

  1. साबुन उद्योग में युक्त शेष लाई (स्पेन्ट लाई) से ग्लिसरॉल पृथक करने के लिए सबसे उपयुक्त आसवन विधि है-

(a) सामान्य आसवन

(c) वाष्प आसवन

(b) प्रभाजी आसवन

(d) निम्न दाब पर आसवन

  1. क्रोमेटोग्राफी में, R_{f} के लिये निम्न कथनों में से कौन-सा गलत है?

(a) R_{f} का मान 1 से अधिक नहीं हो सकता है।
(b) उच्चतर R_{f} मान का अर्थ है उच्चतर अधिशोषण।
(c) R_{f} का मान गतिशील प्रावस्था पर निर्भर करता है।
(d) R_{f} का मान क्रोमेटोग्राफी के प्रकार पर निर्भर करता है।

  1. दो यौगिकों I तथा II को स्तम्भ क्रोमेटोग्राफ (I > II का अवशोषण) द्वारा अलग किया जा सकता है। निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही कथन है?

(a) II तेजी से आगे बढ़ता है और 1 की तुलना में R_{f} का मान उच्चतम है।

(b) I तेजी से आगे बढ़ता है और II की तुलना में R_{f} का मान उच्चतम है।

(c) II धीमे से बढ़ता है और 1 की तुलना में R_{f} का मान उच्चतम है।

(d) I धीमे से आगे बढ़ता है और II की तुलना में R_{f} का मान उच्चतम है।

  1. हैलोजन के आकलन की कैरिअस विधि में 250 mg कार्बनिक यौगिक 141 mg AgBr देता है। यौगिक में ब्रोमीन की प्रतिशत है-

(Ag का आण्विक 9pi = 108 Br = 80 )

(a) 48

(b) 60

(c) 24

(d) 36

  1. एक गैसीय हाइड्रोकार्बन, दहन पर 0.72 g जल और 3.08 g CO₂ देता. है। हाइड्रोकार्बन का मूलानुपाती सूत्र है –

(a) C₂H₃

(b) C2H4

(c) C3H4

(d) CH

  1. एक कार्बनिक यौगिक का ड्यूमा विधि से आकलन करने पर पाया गया कि 6 mol CO2, 4 mol H₂O तथा 1 mol नाइट्रोजन उत्सर्जित होते है। इस यौगिक का सूत्र है-

(a) CHN

(b) C₁₂H₃N

(c) C12H8N2

(d) C6H8N2

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top