The p-Block Elements MCQ

  1. p-ब्लॉक के तत्त्व (The p-Block Elements)

NCERT MCQs

1 वह तत्त्व जो ताप की बड़ी परास के लिए द्रव अवस्था में रहता है तथा उच्च ताप मापन के लिए प्रयुक्त किया जा सकता है, वह है-

(a) B

(b) Al

(c) Ga

(d) In

  1. निम्न में से कौन-सा लूइस अम्ल है?

(a) AlCl3

(b) MgCl2

(c) CaCl2

(d) BaCl2

  1. जटिल स्पीशीज़ की ज्यामितीय को केन्द्रीय परमाणु के ऑर्बिटलों के संकरण के प्रकार की जानकारी से समझा जा सकता है। [B (OH) 4 ]^ – में केन्द्रीय परमाणु के ऑबिटलों का संकरण तथा संकीर्ण की ज्यामितीय क्रमशः हैं-

(a) s * p ^ 3 चतुष्फलकीय

(b) s * p ^ 3 वर्ग समतलीय

(c) s * p ^ 3 * d ^ 2 अष्टफलकीय

(d) dsp², वर्ग समतलीय

  1. निम्न में से कौन-से ऑक्साइड की प्रकृति अम्लीय होती है?

(a) B_{2}*O_{3}

(b) Al_{2}O_{3}

(c) Ga_{2}O_{3}

(d) In_{2}O_{3}

  1. उच्चतम उपसहसंयोजक संख्या का प्रदर्शन केन्द्रीय परमाणु में खाली ऑर्बिटलों की उपलब्धता पर निर्भर करता है। निम्न में से कौन-से तत्त्व की M F 6 ^ 3- में केन्द्रीय परमाणु के रूप में कार्य करने की संभावना नहीं होती है?

(a) B

(b) Al

(c) Ga

(d) In

  1. बोरिक अम्ल एक अम्ल होता है क्योंकि इसका अणु

(a) प्रतिस्थापित योग्य H ^ + आयन रखता है।

(b) प्रोटॉन का त्याग करता है।

(c) जल निर्माची प्रोटॉन से OH- ग्रहण करता है।

(d) जल के अणु से प्रोटॉन के साथ संयोजन करता है।

  1. श्रृंखलन अर्थात् एक जैसे परमाणुओं का जुड़ना, परमाणु के आकार एवं इलेक्ट्रॉनिक विन्यास पर निर्भर करता है। समूह 14 के तत्त्वों में श्रृंखलन की प्रवृत्ति का निम्न क्रम है-

(a) C > Si > Ge > Sn

(b) C>> Si > G \approx Sn

(c) Si > C > Sn > Ge

(d) Ge > Sn > Si > C

  1. सिलिकॉन की सिलिकोनों जैसे बहुलक बनाने की प्रबल प्रवृत्ति होती है। सिलिकॉन बहुलक की श्रृंखला की लम्बाई नियंत्रित किया जा सकता है- मिलाकर

(a) MeSiCl3

(b) M*e_{2} SiCl 2

(c) M*e_{3} SiCl

(d) Me_{4}Si

  1. समूह 13 के तत्त्वों के लिए आयनन एन्थैल्पी (Delta_{j}H_{1}kJmo * l ^ – 1) का निम्नलिखित क्रम है-

(a) B > Al > Ga > In >T1

(b) B < Al < Ga < In < TI

(c) B < Al > Ga < In > TI

(d) B > Al < Ga > In < TI

  1. डाइबोरेन की संरचना में-

(a) सभी हाइड्रोजन परमाणु एक तल में होते हैं तथा बोरॉन परमाणु इस तल के लम्बवत् तल में होते हैं।

(b) 2 बोरॉन परमाणु 4 सीमान्त हाइड्रोजन परमाणु समान तल में होते हैं तथा 2 सेतु हाइड्रोजन परमाणु लम्बवत् तल में होते हैं।

(c) 4 सेतु हाइड्रोजन परमाणु तथा बोरॉन परमाणु एक तल मे होते हैं तथा दो सीमान्त हाइड्रोजन परमाणु इस तल के लम्बवत् तल में होते हैं।

(d) सभी परमाणु समान तल में होते हैं।

  1. बोरॉन का एक यौगिक X गर्म करने पर NH_{3} से क्रिया करके अन्य यौगिक X देता है जो अकार्बनिक बेंजीन कहलाता है। यौगिक X को लीथियम एलुमीनियम हाइड्राइड के साथ BF_{3} से उपचारित करके बनाया जा सकता है। यौगिक X व Y सूत्रों द्वारा निरूपित किया जाता है-

(a) B_{2}H_{6}, B_{3}N_{3}*H_{6}

(b) B_{2}O_{3}, B_{3}N_{3}*H_{6}

(c) BF_{3}, B_{3}N_{3}*H_{6}

(d) B_{3}N_{3}H_{6}, B_{2}*H_{6}

  1. क्वार्ट्ज को विशिष्ट रूप से पीजोइलेक्ट्रिक पदार्थ के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, इसमें होता है-

(a) Pb

(b) Si

(c) Ti

(d) Sn

  1. सर्वाधिक सामान्य रूप से प्रयुक्त अपचायक है-

(a) AlCl3

(b) PbCl2

(c) SnCl4

(d) SnCl2

  1. शुष्क बर्फ है-

(a) ठोस N*H_{3}

(b) ठोस S*O_{2}

(c) ठोस C*O_{2}

(d) ठोस N_{2}

  1. सीमेंट जो कि एक महत्वपूर्ण इमारतों के निर्माण का पदार्थ है, अनेक तत्त्वों के ऑक्साइडों का एक मिश्रण होता है। कैल्सियम, आयरन व सल्फर के अतिरिक्त किस समूह (समूहों) के तत्त्वों के ऑक्साइड मिश्रण में उपस्थित होते हैं?

(a) समूह 2

(b) समूह 2, 13 एवं 14

(c) समूह 2 एवं 13

(d) समूह 2 एवं 14

PYQ VVI MCQs

  1. BCl3; में B की संकरण क्या है?

(a) sp³

(b) sp²

(c) sp

(d) dsp²

  1. AlF3 का HF में विलेय केवल KF की उपस्थिति में होता है। ऐसा किसके बनने के कारण होता है?

(a) AlH3

(b) K[AlF3H]

(c) K3[AlF3H3]

(d) K3[AlF6]

  1. + 1 ऑक्सीकरण अवस्था का स्थायित्व Al, Ga, In एवं T1 में अनुक्रम में बढ़ता है-

(a) Ga In Al < Tl

(b) AlGa In < Tl

(c) TlIn Ga < Al

(d) In <Tl <Ga < Al (AIPMT)

  1. उभयधर्मी हाइड्रॉक्साइड की युग्म है-

(a) Be(OH)2, Al(OH)3

(b) Al(OH)3, LiOH

(c) B(OH)3, Be(OH)2

(d) Be(OH)2, Mg(OH)2

  1. जब धातु M को NaOH के साथ व्यवहार किया जाता है, तो एक सफेद जिलेटिनस अवक्षेपित X प्राप्त होता है, जो NaOH से आधिक्य में विलेय होता है। यौगिक X को जब प्रबलता से गर्म किया जाता है, तो ऑक्साइड देता है जो क्रोमैटोग्राफी में एक सोखने के रूप में उपयोग होता है, तो M है

(a) Zn

(b) Ca

(c) Al

(d) Fe

  1. समूह 13 का एक तत्त्व ‘X’ क्लोरीन गैस के साथ अभिक्रिया करके एक यौगिक XCI₃ बनाता है। XCI₃ न्यून-इलेक्ट्रॉन है तथा अमोनिया से आसानी से अभिक्रिया करके C*l_{3} X leftarrow NH 3 योगोत्पाद बनाता है, जबकि XCI₃ डिमेराज नहीं होता है। X’ है –

(a) Ga

(b) Al

(c) In

(d) B

  1. माइका (Mica) एक रासायनिक है-

(a) पौटैशियम एल्युमिनोसिलिकेट जिसमें शीट संरचना होती है।

(b) कैल्शियम एल्युमिनोसिलिकेट जिसमें रेशेदार संरचना होती है। (c) कैल्शियम मैगनीशियमसिलिकेट जिसमें त्रिविमीय नेटवर्क होती है।

(d) हाइड्रेटेड सोडियम एल्युमिनोसिलिकेट जिसमें त्रिविमीय नेटवर्क होती है।

  1. समूह 13 तत्त्वों के ऑक्साइडों से सम्बंधित 1 से III में से सही कथन है:

(1) बोरॉन ट्राइऑक्साइड अम्लीय है।

(II) एल्युमीनियम तथा गैलियम के ऑक्साइड उभयधर्मी हैं।

(III) इनडियम तथा थैलियम के ऑक्साइड क्षारीय हैं।

(a) (I), (II) तथा (III) मात्र

(c) (1) तथा (II) मात्र

(b) (I) तथा (III) मात्र

(d) (II) तथा (III) मात्र

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व M F 6 ^ 3- आयन बनाने में असमर्थ है?

(a) B

(b) Al

(c) Ga

(d) In (NEET)

  1. अभिकथनः ऐलुमीनियम [AlF_{6}] ^ 3- बनाता है, लेकिन बोरॉन [BF_{6}] ^ 3- नहीं बनाता है।

तर्कः बोरॉन, F_{2} के साथ अभिक्रिया नहीं करता है।

(a) अभिकथन और तर्क दोनों सही हैं तथा तर्क, अभिकथन की सही व्याख्या करता है।

(b) अभिकथन और तर्क दोनों सही हैं लेकिन तर्क, अभिकथन की सही व्याख्या नहीं करता है।

(c) अभिकथन सही है, लेकिन तर्क गलत है।

(d) अभिकथन और तर्क दोनों गलत हैं।

  1. निम्नलिखित में कौन-सी अभिक्रिया नहीं होती है?

(AIIMS)

(I) B*F_{3} +F^ – longrightarrow BF 4 ^ –

(II) B*F_{3} +3F^ – longrightarrow BF 6 ^ 3-

(III) AlF3+3FAIF

(a) केवल (1)

(b) केवल (II)

(d) केवल (1) तथा (III)

(c) केवल (III)

  1. यौगिक X’ को LiAIH, के साथ अपचयन करने पर हाइड्राइड ‘Y’ देता है जिसमें अन्य उत्पादों के साथ 21.72% हाइड्रोजन होता है। यौगिक ‘Y’ हवा के साथ विस्फोटक रूप से अभिक्रिया करने पर B_{2}*O_{3} देता है। X तथा Y क्रमशः है-

(a) B_{2}*H_{6} BCl3

(c) AlCl3, AlH4

(b) BCl3, B2H6

(d) BCl3, B4H10

  1. आयोडीन, सोडियम बोरोहाइड्राइड के साथ ऑक्सीडाइज होने पर क्या देता है?

(a) B_{2}*H_{6}

(c) HI

(b) सोडियम हाइड्राइड

(d) I_{3} ^ –

  1. अभिकथनः H_{3}BO_{3} एक दुर्बल अम्ल है।
    तर्कः जल H_{3}BO_{3} के प्रोटॉन को निकालता है।

(a) अभिकथन और तर्क दोनों सही हैं तथा तर्क, अभिकथन की सही व्याख्या करता है।

(b) अभिकथन और तर्क दोनों सही हैं लेकिन तर्क, अभिकथन की सही व्याख्या नहीं करता है।

(c) अभिकथन सही है, लेकिन तर्क गलत है।

(d) अभिकथन और तर्क दोनों गलत हैं।

  1. तीन-केंद्रीय-दो-इलेक्ट्रॉन बंधन किसमें उपस्थित है-

(a) B*F_{3}

(b) B_{2}*H_{6}

(c) H_{3}BO_{3}

(d) AlCl3

  1. निम्न में से किसकी ग्रैफाइट के समान संरचना है?

(a) B_{4}*C

(b) B_{2}*H_{6}

(c) BN

(d) B (NEET)

  1. कास्मेटिक सर्जरी में निम्नलिखित में से किस यौगिक का उपयोग किया जाता है?

(a) सिलिका

(b) सिलिकेट

(c) सिलिकॉन

(d) जीओलाइट

  1. B_{2}*H_{6} में 2-केन्द्र-2-इलेक्ट्रॉन तथा 3 केन्द्र-2-इलेक्ट्रॉन आबंधों की संख्या क्रमशः है-

(a) 2 तथा 4

(b) 2 तथा 2

(c) 2 तथा 1

(d) 4 तथा 2

  1. हाइड्राइड जो इलेक्ट्रॉन न्यून नहीं है, वह है-

(b) AlH3

(c) SiH4

(a) B_{2}*H_{6}

(d) GaH3

  1. डाइबोरेन (B_{2}H_{6}) O_{2} तथा H_{2}O के साथ स्वतंत्र रूप से अभिक्रिया करके क्रमशः उत्पादित करती है-

(a) HBO2 तथा H_{3}BO_{3}

(c) B_{2}O_{3} तथा [BH_{4}] ^ –

(b) B_{2}O_{3} तथा H_{3}B*O_{3}

(d) H_{3}BO_{3} तथा B_{2}*O_{3}

  1. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?

(a) SnF4 की प्रकृति आयनिक है। (b) PbF4 की प्रकृति सहसंयोजक है।

(c) SiCl4 आसानी से जल-अपघटित हो जाता है।

(d) GeX4 (X = F, Cl, Br, I), GeX₂ की तुलना में ज्यादा स्थायी है।

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा मीथेनाइडस सूत्र है?
    (1) Be_{2}C
    (2) CaC2
    (3) Mg_{2}C_{3}
    (4) Al_{4}C_{3} 2

(a) केवल 1 एवं 4
(b) केवल 1 एवं
(d) केवल 2 एवं 4
(c) केवल 3 एवं 4

  1. आबंधन में संयोजी कोश के n * s ^ 2 इलेक्टॉनों के भागीदारी की असक्षमता के कारण होता है-

(a) S n^ 2+ अपचयित होता है जबकि P b^ 4+ ऑक्सीकृत (b) S n^ 2+ ऑक्सीकृत होता है जबकि P b^ 4+ अपचयित

(c) S n^ 2+ एवं P b^ 2+ दोनों ही ऑक्सीकृत एवं अपचयित होते हैं

(d) S n^ 4+ अपचयित होता है जबकि P b^ 4+ ऑक्सीकृत

  1. समूह 14 के तत्त्व जिस ऑक्सीकरण अवस्था को प्रदर्शन करते हैं। वह है-

(a) +4 मात्र

(b) +2 एवं +4 मात्र

(c) +1 एवं +3 मात्र

(d) +2 मात्र

  1. (CH_{3}) 2 SiCl 2 जल-अपघटन से गुजरता है लेकिन (CH_{3}) 2 CCl 2

(a) d-ऑर्बिटल्स Si के वैलेंस शैल में उपस्थित है लेकिन C में नहीं

(b) केवल 3p-कक्षीय C में शामिल है।

(c) सिलिकॉन अधिक अम्लीय है।

(d) S-Cl बंध, C-Cl बंध की तुलना में अधिक ध्रुवीय है।

  1. pr-pr बहुबंध बनाने की प्रबल योग्यता रखने वाला तत्त्व है-

(a) C

(b) Ge

(c) Sn

(d) Si

  1. स्टील के प्रसंस्करण में कार्बन के निम्नलिखित में से किस अपरा का उपयोग किया जाता है?

(a) कार्बन ब्लैक

(b) चारकोल

(c) कोक

(d) ग्राफीन

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा s * p ^ 2 संकरित नहीं है?

(a) ग्रेफाइट

(b) ग्राफीन

(c) फुलरीन

(d) शुष्क बर्फ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top