Top 10 private medical colleges with low fee structure in India

Top 10 private medical colleges with low fee structure in India

Neet क्वालीफाई करके आपको सरकारी कॉलेज नहीं मिली। नीचे 10 ऐसे प्राइवेट कॉलेज की सूची है जो सभी प्राइवेट कॉलेज में सबसे कम शुल्क है। इन सभी कॉलेज में नामांकन हेतु आपको नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) में क्वालीफाई होना जरूरी है। सभी कॉलेज अपना कट ऑफ जारी करता है। उसके Cutt Off के अंदर आने के बाद ये सबसे सस्ते प्राइवेट कॉलेज से आप एमबीबीएस करके लाखों करोड़ों कमा सकते हैं।

Alert : नीचे 10 प्राइवेट कॉलेज की सूची दी गई है, अतिरिक्त जानकारी के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस आर्टिकल को अंत तक पूरे ध्यान पूर्वक पढ़े। यदि भविष्य में ये कॉलेज मिलता है, तो आप उसका अवसर का फायदा अवश्य उठा पाए।

Top 10 private medical colleges with low fee structure in India List 

1 . Christian Medical College, Vellore

Fees: ₹13,500 रुपये मात्र
Salary: 4 लाख से शुरू है।
Neet Cutt Off: 515 से 670 Marks
College Rate: Top 25 in India (4.8/5)
Official Website:
About: सीएमसी एक प्राइवेट कॉलेज है। जिसका स्थापना वेल्लोर (बंगलोर) में 1900 में किया गया है। इस निजी संस्थान में एमबीबीएस के अतिरिक्त बीएससी पीजी डिप्लोमा MD पीजी डिप्लोमा जैसे कोर्स बहुत कम फीस हजारों में ही आप कर सकते हो।

2. R.G. Kar Medical College and Hospital

Fees: 40 हजार रुपये है
Salary: 5 लाख से शुरू
Neet Cutt Off: 20k Rank Under
College Rate: 4.2/5
Official Website:
About: इस संस्थान को खुदीराम बौद्ध सारणी कोलकाता में 1916 ईस्वी में निजी तौर पर स्थापित की गई। इस संस्थान में एमबीबीएस के अलावा और भी अन्य पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर सकते हो जिनकी जानकारी लेने के लिए आप उसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।

3. Apollo Institute of Medical Sciences and Research, Chittoor

Fees: 60k
Salary: 8 लाख से चालू
Neet Cutt Off: 2.5 लाख Under रैंक
College Rate: 5/5
Official Website:
About: यह निजी संस्थान अपोलो इंस्टीट्यूट चित्तौड़ में 2012 में स्थापित की गई है। यहां आपको स्कॉलरशिप की सुविधा भी दी जाएगी। इसके अलावा एमबीबीएस कोर्स के अतिरिक्त साधारण डिप्लोमा बीएससी एमएससी MD भी कम शुल्क में कर सकते हैं।

4. Malla Reddy Institute of Medical Sciences

Fees: 2.0 लाख
Salary: 4 लाख से शुरू
Neet Cutt Off: 60,000 Rank Under
College Rate: 4/5
Official Website:
About: यह निजी संस्था हैदराबाद में 2012 में स्थापित की गई है यहां पर छात्र एमबीबीएस के अतिरिक्त अन्य कई पाठ्यक्रम की पढ़ाई कम शुल्क में कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

Read Also –

5. Deccan College of Medical Sciences

Fees: 2.1 लाख
Salary: 4 लाख से शुरू
Neet Cutt Off: 70k Rank Under
College Rate: 4/5
Official Website:
About: इस निजी संस्थान को 1985 में हैदराबाद में स्थापित किया गया है यहां पर छात्र अन्य कई पाठ्यक्रम की पढ़ाई को कर सकते हैं।

6. Mallareddy Medical College for Womens

Fees: 2.2 लाख
Salary: 4 लाख
Neet Cutt Off : 76K Rank
College Rate: 4.3/5
Official Website:
About: इस निजी संस्थान की स्थापना 2013 में हैदराबाद में किया गया है और इसमें वूमेंस के लिए ही केवल सुविधा प्रदान की गई है । यहां पर एमबीबीएस के अतिरिक्त भी आप कई कोर्सेज कर सकते हैं। यह संस्थान केवल लड़कियों के लिए बनाई गई है।

7. C.C.M. Medical College

Fees: 2.25 लाख
Salary: 3 लाख
Neet Cutt Off: 50k Rank
College Rate: 3.5/5
Official Website:
About: यह निजी संस्था नहीं है और इसकी स्थापना दुर्ग में की गई है यहां पर भी छात्र एमबीबीएस के अतिरिक्त बीएससी GNM जैसे मेडिकल की तैयारी कर सकते हैं।

8. Bhaskar Medical College

Fees: 2.4 लाख
Salary: 4.5 लाख से
Neet Cutt Off: 80k Rank
College Rate: 3.3/5
Official Website:
About: भास्कर मेडिकल कॉलेज एक निजी संस्था है जिसकी स्थापना 2003 में तेलंगाना में की गई है इस संस्थान में आप मेडिकल की तैयारी जैसे एमबीबीएस एमडी और एम एस कर सकते हैं।

9. MNR Medical College and Hospital

Fees: 2.5 लाख
Salary: 5 लाख लगभग
Neet Cutt Off: 90k
College Rate: 3/5
Official Website:
About: एमएनआर मेडिकल कॉलेज की स्थापना 2001 में हैदराबाद में की गई है यह एक निजी संस्था है जिसके अंतर्गत छात्रों को एमबीबीएस की तैयारी के साथ अन्य कई पाठ्यक्रम डिप्लोमा करवाई जाती है। अधिक जानकारी हेतु इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

10. Dr. Patnam Mahender Reddy Institute of Medical Science

Fees: 2.6 लाख
Salary: 5.5 लाख
Neet Cutt Off: 70k Rank
College Rate: 3.5/5
Official Website:
About: इस निजी संस्थान की स्थापना 2019 में रंगा रेड्डी ( तेलंगाना) में किया गया है। यहां एमबीबीएस पाठ्यक्रम के अलावा केवल MD की पढाई होती है। MD के लिए Neet पीजी एग्जाम क्वालीफाई करना होता है।

Note : – ऊपर दी गई टॉप 10 प्राइवेट कॉलेज मेडिकल के लिए है। जो बहुत ही कम शुल्क में एमबीबीएस की तैयारी करवाती है। जहां एडमिशन लेने से पहले आप उसके आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी अधिक ले ले और कॉलेज में जाकर भी जानकारी ऑफलाइन अवश्य लें। आशा करता हूं आपको यह टॉप निजी 10 कॉलेज की जानकारी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें यदि कोई भी संदेह हो तो हमें कमेंट जरुर करें हमारी टीम आपका जवाब बहुत शीघ्र देने का प्रयास करेगी।

Bones Information: जो भी छात्र नीट पेपर की तैयारी कर रहे हैं। उन सभी छात्रों के लिए हमारा टीम टेलीग्राम चैनल पर प्रतिदिन लाइव Quiz करवाता है। और साथ ही उसका लीडर बोर्ड भी छात्रों के समक्ष शेयर किया जाता है। जो लोग नए हैं। कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर ले।

हमारी वेबसाइट और टेलीग्राम चैनल के अंदर नीट पेपर से जुड़ी सभी तरह के कंटेंट आप सभी को बिल्कुल फ्री में दिया जाएगा इसलिए हमेशा जुड़े रहे नोटिफिकेशन ऑन रखें।

Telegram Join For Neet Daily Live QuizJoin Now
Neet Syllabus 2025Click Here

Disclaimer: इस लेख के अंतर्गत जानकारी पिछले वर्षों के रिपोर्ट को एनालिसिस करके दी गई है। तथा कुछ जानकारी किसी विशेष वेबसाइट के द्वारा ली गई है। इन कॉलेज का अतिरिक्त और विशेष ज्ञान लेने के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य जाएं।

Neet Biology MCQ Cell The Unit of Life (Botany)

Top 10 private medical colleges with low fee structure in India,Top 10 private medical colleges with low fee structure in India,Top 10 private medical colleges with low fee structure in India,Top 10 private medical colleges with low fee structure in India,Top 10 private medical colleges with low fee structure in India,Top 10 private medical colleges with low fee structure in India,Top 10 private medical colleges with low fee structure in India,Top 10 private medical colleges with low fee structure in India,

op 10 private medical colleges with low fee structure in India,Top 10 private medical colleges with low fee structure in India,Top 10 private medical colleges with low fee structure in India,Top 10 private medical colleges with low fee structure in India,Top 10 private medical colleges with low fee structure in India,Top 10 private medical colleges with low fee structure in India,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top