Where are the 13 AIIMS in India फीस, फैसिलिटी, सैलरी सुनकर होश उड़ जायेंगे

Where are the 13 AIIMS in India?

भारत में 13 एम्स संस्थान भारत के विभिन्न राज्य में उपस्थित है। इन संस्थानों मे प्रवेश मेडिकल छात्रों का सपना होता है।

  1. नई दिल्ली
  2. भुनेश्वर
  3. पटना
  4. भोपाल
  5. रायपुर
  6. ऋषिकेश
  7. जोधपुर
  8. नागपुर
  9. मंगलागिरी
  10. बीबीनगर
  11. गोरखपुर
  12. कल्याणी और
  13. बन्थीडा

AIIMS Official Website

Neet 2021 question paper with solutions pdf in hindi Download One Click..

Neet 2025 registration link out @neet.nta.nic.in

Which is no 1 AIIMS in India?

भारत के सबसे प्रसिद्ध और सबसे टॉप पर एम्स दिल्ली है जो नई दिल्ली में स्थापित है। एम्स दिल्ली मे नामांकन सभी मेडिकल छात्र का सपना होता है। यहां एमबीबीएस के चार वर्षो का कोर्स मात्र 5 हजार से 10 हजार में हो जाता है। भारत में सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज है यहां पर फैकल्टी सुविधा सबसे ज्यादा है। नीचे कुछ अन्य एम्स मेडिकल कॉलेज की सूची है, जिनका एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के अनुसार है।

Read Also ..

Cheapest medical Colleges in India Government हजार रुपये मे MBBS…

Top 10 Medical Colleges in India यहाँ पढ़ लिए तो लाखों करोड़ों जेब में होगा

Which is the top 10 Indian MBBS college ?

Top 10 private medical colleges with low fee structure in India

What is the salary of AIIMS student?

  • भारत में एम्स छात्रों की वेतन लाख से करोड़ तक है। एमबीबीएस के इंटर्नशिप करने पर भी छात्र को लगभग 25 से 30 हजार रुपए का महीना दिया जाता है।
  • एमबीबीएस करने के बाद छात्रा को लाखों का महिना मे वेतन होता है।
  • एम्स में पढ़ाई कर छात्र विदेश जाते हैं क्योंकि वहां छात्रों को बहुत अधिक वेतन लाखों करोड़ों में दिया जाता है।
NEET NCERT PYQ MCQClick NOW
PHYSICSClick NOW
BIOLOGYClick NOW
CHEMISTRYClick NOW

भारत में कुल कितने एम्स कॉलेज हैं?

फरवरी 2022 तक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की किफरवरी 2025 तक 24 नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) चालू हो जाएंगे 

संस्थासीटें
एम्स बठिंडा100
एम्स भोपाल125
एम्स भुवनेश्वर125
एम्स बीबीनगर100
एम्स बिलासपुर50
एम्स दिल्ली132
एम्स देवघर100
एम्स गोरखपुर125
एम्स गुवाहाटी50
एम्स जोधपुर125
एम्स कल्याणी125
एम्स मदुरै50
एम्स मंगलगिरी (गुंटूर)125
एम्स नागपुर125
एम्स पटना125
एम्स रायबरेली100
एम्स रायपुर125
एम्स राजकोट50
एम्स ऋषिकेश125
एम्स बीबीनगर100
एम्स विजयपुर62

Note :- नीट एग्जाम 2025 की तैयारी करने वाले सभी छात्र हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन कर ले जैसे ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के तरफ से कोई भी अपडेट या सूचना जारी होता है तो हम आपको सबसे पहले सूचित करने का प्रयास करेंगे । अभी जाकर लिंक पर क्लिक करके ग्रुप को ज्वाइन कर ले ।

Telegram Join Now
Whatsapp Join Now

AIIMS से जुड़ी ज्यादातर पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर?

Which state has 2 AIIMS?
भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में कुल 2 एम्स कॉलेज स्थापित है एक रायबरेली और दूसरा गोरखपुर और दोनों ही एम्स कॉलेज है।

What are AIIMS MBBS fees?
नीट परीक्षा पास कर विद्यार्थी एम्स कॉलेज से एमबीबीएस करता है तो यह सरकारी मेडिकल संस्थान होने के कारण बहुत ही कम शुल्क यानी हजारों के खर्चे में आप 4 वर्षों का एमबीबीएस कोर्स कर सकते हैं बहुत ही अच्छी फैकल्टी सुख सुविधा के साथ। आपको बता दे एम्स नई दिल्ली एमबीबीएस करने का कुल फीस मात्र ₹7000 हैं जो कोई भी आम आदमी एफॉर्ड कर सकता है।

How many AIIMS are there in India?
भारत में कुल 26 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था एम्स है जिसका सूची ऊपर दिया गया है।

What are the 6 new AIIMS?
सीएमएस बाय योजना के तहत कुल 6 नई एम्स संस्थापित किए जाएंगे जो निम्न है।

  1. बिहार पटना
  2. उत्तरांचल ऋषिकेश
  3. राजस्थान जोधपुर
  4. ड़ीसा भुवनेश्वर
  5. मध्य प्रदेश भोपाल
  6. छत्तीसगढ़ रायपुर

Can I get AIIMS Rishikesh with 650 marks?

ऋषिकेश एम्स में 650 अंक लाने वाले छात्रों को प्रवेश मिलेगा कि नहीं यह नीट परीक्षा के कट ऑफ पर निर्भर करता है। ऐसे टॉप 100 से 500 AIR तक लाने वाले छात्रों को अच्छे अच्छे एम्स कॉलेज मिल जाते हैं।

Which state has no AIIMS?
भारत के दो ऐसे राज्य हैं जहां एक भी एम्स कॉलेज नहीं है कर्नाटक और केरला हिंदू राज्य में अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान नहीं है उम्मीद है बहुत जल्द यहां भी एम्स कॉलेज खोला जाएगा।

Apaar id for neet 2025 OMG NTA Latest Update

Where are the 13 AIIMS in India,Where are the 13 AIIMS in India,Where are the 13 AIIMS in India,Where are the 13 AIIMS in India,Where are the 13 AIIMS in India,Where are the 13 AIIMS in India,Where are the 13 AIIMS in India,Where are the 13 AIIMS in India,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top