World of physics mcq with answers

भौतिकी क्या है?

  1. भौतिकी में इनका अध्ययन किया जाता है-

(a) पौधों

(b) मानवों

(c) पशुओं व पक्षियों

(d) प्रकृति व प्राकृतिक घटनाओं

  1. निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) भौतिकी में प्रकृति व प्राकृतिक घटनाओं का अध्ययन किया जाता है।

(b) भौतिकी व तकनीकी एक-दूसरे से संबंधित नहीं होती हैं।

(c) वैद्युतगतिकी (Electrodynamics) में आवेशित व चुंबकीय पिण्डों से संबंधित विद्युत व चुंबकीय घटनाओं का अध्ययन किया जाता है।

(d) किसी प्रक्रिया में अपरिवर्तित रहने वाली भौतिक राशियों को संरक्षित राशियाँ (Conserved quantities) कहा जाता है।

  1. निम्न में से कौन-सी भौतिकी की शाखा नहीं है?

(a) यांत्रिकी

(b) प्रकाशिकी

(c) कोशिका आनुवंशिकी

(d) वैद्युतगतिकी

भौतिकी का प्रयोजन तथा उत्तेजना

  1. भौतिकी में हमारे द्वारा अध्ययन किए जाने वाले द्रव्यमानों की परास (Range) है-

(a) 10^-27 kg से 10^60 kg

(b) 10^-27 kg से 10^55 kg

(c) 10^-30 kg से 10^55 kg

(d) 10^-30 kg से 10^60 kg

  1. चिरसम्मत भौतिकी (Classical physics) इस पर लागू होती है-

(a) सूक्ष्म जगत

(b) स्थूल जगत

(c) सूक्ष्म एवं स्थूल जगत दोनों ही पर

(d) कह नहीं सकते हैं

  1. चिरसम्मत भौतिकी में विषय शामिल नहीं होते, जैसे-

(a) यांत्रिकी

(b) प्रकाश

(c) ऊष्मा

(d) मूल कण

भौतिकी, प्रौद्योगिकी तथा समाज

  1. निम्न में से कौन-सा कथन सही है?

(a) न्यूटन का संबंध यू.के. (U.K.) से था, जिसने गुरुत्वाकर्षण के नियम की खोज की थी।
(b) आइंस्टीन का संबंध इंग्लैण्ड से था, जिसने प्रकाशवैद्युत प्रभावों की खोज की थी।
(c) जॉन बार्डीन का संबंध फ्रांस से था, जिन्होंने ट्रॉजिस्टरों की खोज की थी।
(d) डब्ल्यू.के. (W.K.) रॉन्टजन का संबंध हॉलैण्ड से था, जिन्होंने X किरणों की खोज की थी।

  1. निम्न में से कौन-सा कथन सही है?

(a) हवाई जहाज, न्यूटन के गति के नियमों एवं भाप इंजन बर्नूली की प्रमेय पर आधारित है।

(b) जलविद्युत शक्ति, ऊष्मागतिकी के नियम पर तथा रॉकेट प्रणोदन, (Rocket propulsion) बर्नूली की प्रमेय पर आधारित है।

(c) कम्प्यूटर्स, विद्युत परिपथ के अंकीय तर्क पर आधारित होते हैं जबकि विद्युत जनित्र, फैराडे के विद्युतचुम्बकीय प्रेरण पर।

(d) नाभिकीय रिएक्टर, ऊष्मागतिकी के नियम पर तथा सोनार, प्रकाशीय व्यतिकरण (Optical interference) पर आधारित होता है।

  1. निम्न में से किसने सर्वप्रथम प्रतिकण की अवधारणा (Concept of antiparticle) को सैद्धान्तिक रूप से प्रस्तुत किया था?

(a) नील्स बोर

(b) अर्नेस्ट रदरफोर्ड

(c) अल्बर्ट आइंस्टीन

(d) पॉल डिराक

  1. सर सी.वी. रमन को भौतिकी में नोबेल पुरस्कार उनकी इस खोज के लिए मिला-

(a) प्रकाश के अपवर्तन

(b) प्रकाश के परावर्तन

(c) प्रकाश के प्रकीर्णन

(d) प्रकाश के विक्षेपण

  1. किस वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय भौतिकी वर्ष घोषित किया गया?

(a) 2002

(b) 2003

(c) 2005

(d) 2007

  1. विद्युतचुम्बकीय तरंगों का निर्माण, संचरण तथा संसूचन निम्न में से किसका आधार है?

(a) लेज़र्स

(b) रिएक्टर्स

(c) रेडियो व टेलीवीज़न

(d) कम्प्यूटर

  1. तड़ित (Lightning) की खोज किसने की?

(a) ओम

(b) थॉम्सन

(c) फ्रेंकलिन

(d) फैराडे

  1. GMRT का पूर्ण रूप क्या है?

(a) Ground Mobile Receive Terminal
(b) Geometric Mean Reciprocal Titer
(c) Giant Metrewave Radio Telescope

(d) General Maintenance and Repair Technician

  1. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी इलेक्ट्रॉन को उनके किस गुणधर्म के लिए प्रयुक्त करता है?

(a) चक्रण

(b) तरंग प्रकृति

(c) ऋणात्मक आवेश

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?

(a) बोर ने हाइड्रोजन परमाणु के सिद्धांत को तथा युकावा ने नाभिकीय बलों के सिद्धांत को प्रतिपादित किया।

(b) गुरुत्वाकर्षण के नियम की खोज न्यूटन के द्वारा तथा जड़त्व के सिद्धांत की खोज गैलिलियो द्वारा की गई थी।

(c) प्रकाश वैद्युत प्रभाव के नियमों की खोज आइन्स्टीन के द्वारा तथा विद्युतचुम्बकीय प्रेरण के नियमों की खोज फैराडे के द्वारा की गई थी।

(d) न्यूट्रॉन की खोज जे.जे. थॉमसन ने तथा इलेक्ट्रॉन की खोज जेम्स चैडविक ने की थी।

  1. सोनार (SONAR) निम्न में से कौन-सी तरंगों को उत्सर्जित करता है?

(a) रेडियो तरंगें

(b) सूक्ष्म तरंगें

(c) पराश्रव्य तरंगें

(d) गामा किरणें

  1. साइक्लोट्रॉन की खोज किसने की?

(a) जेम्स चेडविक

(b) जेम्स क्लर्क मैक्सवेल

(c) मायकल फैराडे

(d) अर्नेस्ट ऑर्लेन्डो लॉरेन्स

  1. किस वर्ष में हॉन एवं मेटनर ने यूरेनियम के न्यूट्रॉन-प्रेरित विखंडन की अवधारणा की खोज की थी?

(a) 1938

(b) 1950

(c) 1945

(d) 1928

प्रकृति में मूल बल

  1. निम्न में से कौन-सा बल प्रकृति में मूलभूत बल नहीं है?

(a) गुरुत्वाकर्षण बल

(c) प्रबल नाभिकीय बल

(b) विद्युतचुम्बकीय बल

(d) तनाव

  1. गुरुत्वाकर्षण बल की परास (Range) क्या है?

(a) 10^-2m

(b) 10^-15 m

(c) अनंत

(d) 10^-10 m

  1. किसी डोरी में घर्षण एवं तनाव का बल है-

(a) गुरुत्वाकर्षण बल

(b) विद्युतचुम्बकीय बल

(c) नाभिकीय बल

(d) दुर्बल बल

  1. निम्न में से प्रबल नाभिकीय बल के बारे में सही कथनों का चयन कीजिए।

S1 : यह आवेश स्वतंत्र होता है।
S2 : यह प्रकृति में सर्वाधिक प्रबल बल होता है।
S3 : इसकी परास बहुत अधिक होती है।
S4 : यह नाभिक के स्थायित्व के लिए जिम्मेदार होता है।

(a) S1 एवं S3

(b) S1, S2 एवं S3

(c) S1, S2 एवं S4

(d) S2 एवं S3

  1. दूरी के व्युत्क्रम वर्ग के नियम का पालन किया जाता है-

(a) गुरुत्वाकर्षण बल के द्वारा

(b) विद्युतचुम्बकीय बल के द्वारा

(c) दोनों (a) एवं (b) के द्वारा

(d) न (a) तथा न ही (b) के द्वारा

भौतिक नियमों की प्रकृति

  1. निम्न में से कौन-सा सम्बन्ध सही है?

(a) E = mc

(b) E = mc²

(c) E = 2mc²

(d) E= mc²/ 4

  1. निम्न में से कौन-सा कथन संरक्षण के नियमों के अनुसार सही नहीं है?

(a) संरक्षण का नियम निरीक्षणों व प्रयोगों पर आधारित एक परिकल्पना है।

(b) संरक्षण नियमों का प्रकृति की सममिति से गहरा जुड़ाव नहीं है।

(c) संरक्षण के नियम को सिद्ध नहीं किया जा सकता है।

(d) ऊर्जा, रेखीय संवेग तथा कोणीय संवेग के संरक्षण भौतिकी के मूलभूत नियम माने जाते हैं।

  1. निम्न में से कौन-सी भौतिक राशि संरक्षित नहीं होती है?

(a) ऊर्जा

(b) रेखीय संवेग

(c) बल

(d) द्रव्यमान

Leave a Comment